इस बात को तो आप भी मानेगें कि प्यार किसी को भी कभी-भी हो सकता हैं। जब किसी को प्यार होता है तो उसे लगता है कि उसके जीवन में अब बस वो ही इंसान सबसे ज्यादा खास हैं और उसके चेहरे पर एक मुस्कान देखने के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि जब कोई किसी के साथ रिलेशनशिप में होता है तो शुरु में ऐसा ही लगता हैं कि वो उनसे प्यार करता हैं लेकिन जैसे-जैसे समय बीतने लगता है उन्हे लगता है की उनके प्यार में कमी आ गई हैं। ऐसे में ये समझना सबसे ज्यादा जरुरी हैं कि आप जिसे प्यार करते है क्या वो भी आपसे उतना ही प्यार करता हैं कि नही।
Image Source: https://geofflaughton.com/
आज की पल-पल बदलती दुनिया में जब इनंसान हर पल बदलता रहता हैं तो कोई रिश्ता कब बदल जाए इसका तो कुछ पता ही नही चलता हैं अगर आप भी ये जानना चाहती हैं कि आपको आपके रिश्ते से कितना प्यार है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप ये पता लगा सकते है कि आपके रिलेशनशिप में प्यार है भी की नहीं।
1. एक से अधिक रिश्तो में होना
अक्सर ये देखने को मिलता हैं कि जब कोई किसी के साथ रिलेशनशिप में होता हैं और उसके बाद भी उसके जीवन में अन्य लोगों का महत्व अधिक होत है तो समझ जाएं की आप अभी किसी रिलेशनशिप के लिए तैयार नही हैं। तो ऐसे में अच्छा होगा की आप या तो कुछ समय तक किसी भी तरह के रिलेशनशिप में ना पड़े। क्योकि ऐसे मे आपके रिश्ते में कभी भी प्यार नही रहेगा।
Image Source: https://www.thehansindia.com/
2. उनका साथ अच्छा नहीं लगता-
अगर आपको भी ऐसा लगता हैं कि जब आप अपने पार्टनर के साथ होती हैं तो आपका मन करता है कि काश उनके साथ होने की जगह आप कही और होती तो ज्यादा अच्छा होता और आप ज्यादा खुश भी होती… अगर ऐसा है तो आपकी इस तरह की सोच ये बताती हैं कि आप उनसे प्यार नही करती हैं। अक्सर ये देखा गया है कि ऐसे रिश्ते कभी भी ज्यादा समय तक नही टीक पाते हैं। तो ऐसे में अच्छा होगा की आप ऐसे किसी भी रिश्ते में अभी ना पड़े।
Image Source: www.mammanett.no/
3. उनके साथ रोमांटिक ना हो पाना
कई बार लड़किया ये सोचने लगती है कि वो जिससे बात कर रही हैं उससे प्यार भी करने लगी हैं लेकिन जब बात रिश्ते में रोमांस की आती है तो वो उन्हें उस रिश्ते में कही भी नही दिखता है इतना तो आप भी मानती ही होंगी की एक मजबूत रिश्ते का आधार रोमांस ही होता हैं। लेकिन अगर आपको भी अपने रिश्ते में किसी भी तरह का रोमांस महसूस नही होता है तो समझ जाएं की आपके रिश्ते में किसी भी तरह का प्यार नही हैं। तो ऐसे रिश्ते में ज्यादा समय तक रहने से अच्छा होगा की आप उनसे दूर ही हो जाए।
Image Source: https://cdn.powerofpositivity.com/
4. आपकी चर्चा कही ना हो-
आप जब किसी रिश्ते में होते हैं तो आप ये चाहते है कि उनके दोस्तो के बीच आपके रिश्ते की बातें जरुर हो या फिर आपके दोस्तो के बीच आपके पार्टनर की चर्चा हो लेकिन अगर आपकी लाख कोशिशो के बाद भी आप अपने रिश्ते को दूसरों के सामने एक मजबूत तरीके से नही दिखा पा रही हैं तो समझ जाएं की आपके रिश्ते मे किसी भी तरह का प्यार नही रह गया हैं आप दोनों केवल नाम के लिए ही एक दुसरे के साथ हैं।
Image Source: https://www.thebeautyinsiders.com/
5. विश्वास की कमी-
एक रिश्ते में प्यार की बुनियाद विश्वास के साथ ही बनती हैं। लेकिन अगर किसी रिश्ते में वो विश्वास ही ना हो तो उस रिश्ते मे प्यार भी नही रहता हैं। अगर आपको हर समय यही लगता है कि आपका पार्टनर हर समय आपसे कुछ बाते छुपा रहा है और आपको दुसरो से दूर रख रहा है तो समझ जाए कि अब आपके रिश्ते में प्यार नही रहा हैं।
Image Source: https://www.purepeacecoaching.com/
6. एक दुसरे को समय ना दे पाना
अक्सर ये देखा गया है कि जब किसी रिलेशनशिप में होने के बाद भी दो लोग एक दुसरे को समय नही दे पाते है तो भी उनके रिश्ते में किसी भी तरह का प्यार नही रह पाता हैं। अगर आप अपने रिश्ते में प्यार बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपने पार्टनर को समय देना होगा तभी आप अपने रिश्ते में प्यार बना सकते हैं। लेकिन कई बार रिश्तों में दूरीयां ज्यादा हो जाती है जिन्हे आप साथ रह कर भी दूर नही कर पाते है तो ऐसे में अच्छा होगा की आप इस रिश्ते को खत्म कर दें। क्योंकि अब इसमे किसी भी तरह का प्यार नही बचा हैं।