सेंसेटिव आंखों के लिए अपनाएं ये 10 मेकअप टिप्स

-

अगर आपकी आंखे सेंसेटिव हैं तो उसमे जलन और खुजली होना एक आम समस्या होती है। जिसको देखते हुए लड़कियां मेकअप से दूरी बनाने के साथ-साथ आंखों को छूने से डरने लगती है। वहीं अगर वह किसी पार्टी में जाने के लिए मेकअप का जोखिम उठा भी लेती हैं तो आपकी ये सेंसेटिव आंखों पर लगा मेकअप आपको खूबसूरत दिखाने की बजाए आपको बदसूरत दिखाने का काम करता है। क्या आपकी आंखें भी सेंसेटिव हैं। अगर हैं तो आपको भी इन समस्याओं का सामना कभी ना कभी तो जरूर करना पड़ा होगा। क्योंकि सेंसेटिव यानि संवेदनशील आंखों पर मेकअप का जोखिम लेना कोई आसान काम नहीं होता है। इसको करने के बाद आंखों में लालिमा, सूखापन और खुजली जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। आज हम आपकी इसी समस्या को देखते हुए आपकी सेंसेटिव आँखों के लिए आसान और परेशानी से मुक्त करने वाले 10 मेकअप टिप्स लेकर आए हैं। तो चलिए बताते हैं आप अपनी सेंसेटिव आँखों पर मेकअप करते वक्त किन चीजों को ध्यान में रख सकती हैं।

अगर आपकी आंखे सेंसेटिवImage Source: drhauschkaaus

अपने ब्रश को साफ रखें –

हर चीज में साफ सफाई का ध्यान रखना महिलाओं के लिए बहुत जरूरी होता है। चाहे वो स्वास्थ्य से लेकर मेकअप की बात ही क्यों ना हो। अक्सर देखा जाता है की लड़कियां अपनी आंखों पर तो बहुत ध्यान देती हैं। लेकिन क्या आप नहीं जानती की आपकी अनमोल आँखों पर कुछ भी चीज अप्लाई करने से पहले उसको साफ करना भी जरूरी होता है। लड़कियां अक्सर अपने मेकअप ब्रश की सफाई की तरफ ध्यान नहीं देती हैं। जिसके कारण बार-बार गंदे ब्रश का इस्तेमाल करने से आंखों की समस्याएं और ज्यादा बढ़ने लग जाती हैं। आपको चाहिए की आप अपने ब्रश को किसी हल्के शैम्पू या कंडिशनर की मदद से साफ करें और एक साफ तौलिए या कपड़े सुखाने वाली जगह पर इसको अच्छी तरह सुखाएं। इससे आपकी आंखें खराब होने से बचेंगी और मेकअप करने पर ज्यादा परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ेगी।

अपने ब्रश को साफ रखेंImage Source: kayleekoenig

क्रीमी शैडोज का करें इस्तेमाल

आप अपनी आंखों को सुदर बनाने के लिए आमतौर पर पाउडर शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल करती होगी। जिससे आपकी आईलिड पर धूल के कण जमा हो जाते हैं। जिनकी वजह से आंखों में जलन होने की समस्या पैदा होने लगती हैं जो कभी कभी काफी असहनीय भी हो जाती है। ऐसे में आपको बता दें कि अगली बार से आप अपनी अनमोल आंखों के लिए पाउडर शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल ना करके क्रीमी शैडोज का इस्तेमाल करें। यह सेसेंटिव आँखों के लिए काफी अच्छे होते हैं। साथ ही यह आँखों पर किसी प्रकार की परत को भी नहीं जमने देते हैं। जिससे आंखों को कोई समस्या हो।

क्रीमी शैडोज का करें इस्तेमाल.Image Source: beabeautygeek

आंखों के अंदर आईलाइनर लगाने से बचना चाहिए –

देखा जाता है की अपनी आंखों को बड़ा और सुंदर दिखाने के चक्कर में लड़कियां अपनी आंखों के अंदर तक आईलाइनर लगाने से परहेज नहीं करती है। जिससे उनकी आंखें तो बड़ी बन जाती है। लेकिन आंखों के लिए यह कितना खतरा बन जाती है। इस बात का उन्हें अंदाजा भी नहीं होता है। ऐसा करने से आंखों में जलन, आंखों से पानी आने की समस्या शुरू हो जाती है। तो क्या आप चाहती हैं की दिखावे की बड़ी आंखे दिखाने की बजाए आप इपनी असली आंखों को ही क्यों ना सजाएं। इसके लिए आप अगली बार से अब जब कभी आंखों पर आईलाइनर का इस्तेमाल करें तो आंखों के अंदर इसे लगाने की बजाए इसे बाहर लैश लाइन की तरफ लगाएं। इससे आंखों के अंदर आइलाइनर के तत्व नहीं पहुंच पाएंगे और आपकी आंखे भी बची रहेंगी। हमें उम्मीद हैं कि आप अपनी अनमोल आँखों के लिए इतना तो जरूर करेंगी ।

आंखों के अंदर आईलाइनर लगाने सेImage Source: 3.bp.blogspot

अच्छे उत्पादों का चयन करें –

जैसा की हमने पहले कहा की आपकी आंखे अनमोल हैं। वहीं अगर वह सेंसेटिव हैं तो उनका ख्याल रखने की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। इसके लिए आप चाहे अपने आपको सुंदर दिखाने के लिए कितना भी मेकअप करें। लेकिन ध्यान रहे कि आप हमेशा अच्छे उत्पादों का ही चयन करें। आजकल कई ऐसी कंपनियां है जो मार्केट में सेंसेटिव आंखों के लिए कई तरह के उत्पाद निकाल रहे हैं जो पूरी तरह से सुरक्षित होने का दावा करती हैं। लेकिन फिर भी आप पूरी तरह से उनके दावों पर विश्वास ना करें और अपने लिए उत्पाद चुनते वक्त सतर्क रहें। नहीं तो आपकी आंखों की समस्याएं बढ़ सकती हैं।

अच्छे उत्पादों का चयन करेंImage Source: thesidetalk

उत्पादों को अक्सर बदलते रहें –

हम चाहें मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल रोजाना में करें या नहीं लेकिन हमें मेकअप उत्पादों को लंबे समय तक ना रखकर उसे कुछ महीनों बाद बदलते रहना चाहिए नहीं तो ज्यादा समय तक रखे रहने वाले मेकअप उत्पादों की वजह से भी आपको आंखों की कई समस्याएं घेर सकती हैं। इसके लिए जरूरी हैं की अगर आप अपनी आंखों से प्यार करते हैं तो मेकअप उत्पादों की स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान जरूर रखें। इसके लिए बार-बार कुछ महीनों बाद मेकअप उत्पादों को बदलने की सलाह दी जाती हैं जो कि आपकी आँखों के लिए बहुत जरूरी भी होती है।

उत्पादों को अक्सर बदलते रहेंImage Source: fourplusanangel

प्राइमर और फाउंडेशन को हमेशा प्रयोग करें –

प्राइमर और फाउंडेशन सिर्फ मेकअप बेसिस ही नहीं है। बल्कि यह आपकी स्किन के लिए उससे भी ज्यादा काम का हैं, जो आपके मेकअप को एक लंबे समय तक बनाए रखते हैं। जिससे ज्यादातर चेहरे के दाग धब्बे छिपाने के मकसद से इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह आपकी नाजुक त्वचा में नई जान डालने का काम भी करते हैं। वैसे देखा जाए तो आंखों के आसपास की त्वचा काफी नाजुक होती है। ऐसे में इनका रोल और ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए जब कभी आप अपने लिए प्राइमर और फाउंडेशन का चयन करें तो अपनी आंखों को देखते हुए अच्छी कंपनी के उत्पाद का ही चयन करें।

प्राइमर और फाउंडेशन को हमेशा प्रयोग करेंImage Source: 4.bp.blogspot

मस्कारा के प्रयोग से बचें –

मस्कारे का प्रयोग आंखों की आई लैशेज को लंबा और ज्यादा मोटा दिखाने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर आपकी आँखे सेंसेटिव हैं तो आपको इसका प्रयोग करने से बचना चाहिए। क्योंकि मस्कारा  लगाने वाला ब्रश आपकी आंखों में जलन पैदा करने के साथ-साथ कई समस्याएं पैदा कर सकता है। वहीं अगर आप अपनी आई लैशेज पर डाइ किट का इस्तेमाल करने जा रही हैं तो उससे पहले अपनी स्किन पर इसका पैच टेस्ट करना बिल्कुल ना भूलें।

Woman applying mascara on eyelashesImage Source: i0.wp

छूओ मगर प्यार सें –

आपकी आंखें जितनी नाजुक है ऐसे में उसकी देखभाल के लिए आपको ना ही सिर्फ मेकअप ब्रश को ही साफ रखने की जरूरत हैं बल्कि जब कभी आप अपनी आंखों को रगड़ें तो अपने हाथों को भी साफ रखें और साफ हाथों से प्यार से आंखों पर रगड़ें क्योंकि सेंसेटिव आंखें ज्यादा देखभाल के साथ प्यार भरा स्पर्श मांगती है। वहीं जब आप अपनी आखों पर मेकअप करने बैठे तो उससे पहले हाथों को सेनिटाइजर से साफ करना ना भूलें। क्योंकि आपके बिना धुले हाथ आपके मेकअप को खराब करने का काम कर सकते हैं। जिस वजह से आखों में खुजली उठ सकती है। जिसके लिए आपको शायद मेकअप भी रिमूव करना पड़ सकता है।

छूओ मगर प्यार सेंImage Source: optometry.somerseye

मेकअप के साथ सोएं नहीं –

ज्यादातर महिलाओं के बारे में ये चीज देखी जाती है की वह इतनी आलसी होती है की बिना मेकअप उतारे ही बिस्तर पर सोने चली जाती हैं। लेकिन अगर आपकी आंखें सेसेंटिव हैं तो आपको इस चीज पर जरूर ध्यान देना चाहिए। यह काफी घातक हो सकते है। साथ ही आंखों की कई और समस्याओं को भी पैदा कर सकता है। इसलिए अब धायन रखें कि अपनी आँखों के लिए आप कभी मेकअप में सोने की गलती ना करें। हमेशा ध्यान से मेकअप रिमूवर का स्तेमाल कर या क्लींजर का इस्तेमाल कर मेकअप को जरूर रिमूव करें। उसके बाद ही सोने जाएं। इससे आपकी अनमोल आंखों का काफी बचाव होगा।

मेकअप के साथ सोएं नहींImage Source: i.huffpost

अलग-अलग रंगों के लिए जाएं –

अपनी आंखों पर मेकअप के लिए हमेशा एक रंग को ना चुनकर अलग अलग रंगो को चुनें। साथ ही आपको जिससे पता चल जाएगा की आपकी आंखों के लिए सबसे फ्रेंडली रंग कौन सा है। जिससे आपको आंखों और त्वचा से जुड़ी परेशानी भी नहीं होगी। इसलिए अपनी सेंसेटिव आँखों की खातिर आप इस चीज को अप्लाई कर सकती हैं। जिससे आपकी आंखें सुदर दिखने के साथ-साथ बचाव भी महसूस करेंगी।

अलग-अलग रंगों के लिए जाएंImage Source: godfatherstyle

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments