अनचाहे बालों की समस्या हर महिला में देखी जा सकती है और ये समस्या हर लड़की के लिए बहुत परेशान कर देने वाली होती है। वही जब बात अपर लिप्स पर होने वाले बालों की हो तो यह परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि उन्हें बार-बार अपर लिप्स के बालों को हटवाने के लिए पार्लर जो जाना पड़ता है। देखा जाता है की अगर इन बालों को निकालने में थोड़े से भी कुछ दिन का गैप आ जाता है तो ये बाल खूबसूरती को बदसूरती में बदल देते हैं।
Image Source: https://cdn2.stylecraze.com/
ऐसे में आज हम आपके लिए आज कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको इस समस्या से बिना किसी साइड इफेक्ट के मुक्ति मिल सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप हमारे इन टिप्स की मदद से अपने अपर लिप्स पर होने वाले अनचाहे बालों से मुक्ति पा सकती हैं। लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि अगर आपने अपर लिप्स के बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग से लेकर थेड्रिंग का इस्तेमाल करती हैं तो आपको जानकर हैरानी होगी की ये चीजें धीरे-धीरे आपकी त्वचा की कसावट यानि टाइटनेस को खत्म कर देती हैं। इसलिए हमेशा इनसे मुक्ति पाने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लेना चाहिए।
Image Source: https://www.m5zn.com/
मूली का रस
मूली का रस आपको इन अनचाहे बालों से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। इसके लिए आपको हफ्ते में 3 से 4 बार मूली के रस को अपने अपर लिप्स पर रगड़ना चाहिए। शुरू में आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से थोड़ी सी इरिटेशन हो सकती है। क्योंकि ये स्किन के पोर्स में जाकर बालों को जड़ से खत्म करने की कोशिश करता है। वैसे आप इस नुस्खों को महीने में 2 बार इस्तेमाल में ला सकती हैं। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करती हैं तो आपको जल्द अपर लिप्स के अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
Image Source: https://www.beckerfamilyfarms.com/
स्क्रब
हमारे घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जो हमारे इन नुस्खों में काफी काम आ सकती हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में हम इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम आपको बता दें कि घर पर पाई जाने वाली कुछ चीजों को मिलाकर आप एक स्क्रब तैयार कीजिए। ये आपकी त्वचा को बिना रूखा किए आपके अपर लिप्स के अनचाहे बालों को हटाने में काफी मदद करेगा। हफ्ते में कम से कम एक बार इस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आपको बता दें कि इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको एक चम्मच दही में आधा चम्मच शक्कर यानि शुगर मिलाना है। ये स्क्रब तैयार करना काफी आसान है। फिर इसे अपनी उंगलियों की मदद से सर्कुलर मोशन में पूरे फेस पर 3 से 5 मिनट तक धीरे-धीरे हल्के हाथों से रगड़ना चाहिए। आप 4 से 5 बार के ऐसे इस्तेमाल में ही इसका फर्क देख पाएंगे।
Image Source: https://farm8.staticflickr.com/
हल्दी
गुणों की खान कहे जाने वाली हल्दी के बारे में सभी अच्छे से जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की इसमे बालों को रिमूव करने का भी गुण है नहीं ना, लेकिन यह सच है। इसके लिए आप एक हल्दी की गांठ को पानी में 10 मिनट तक भिगने दें। जब यह थोड़ी सी गल जाये तो फिर इसे अपने अनचाहे बालों पर हल्के से रगड़ें। इसको कुछ हफ्ते लगातार नियमित तौर पर करने पर आप देखेंगे की आपके अनचाहे बाल कम हो गये हैं और नई हेयर ग्रोथ भी कम हो गई है।
Image Source: https://elli.ro/
आज हमने आपको नेचुरल तरीकों से अपर लिप्स के अनचाहे बालों को हटाने के बारे में बताया। लेकिन बता दें कि इन नुस्खों के साथ आप सिर्फ अनचाहे बालों से मुक्ति ही नहीं पाते हैं। बल्कि इससे आपकी स्किन और गोरी और दमकने लगती है। ये टिप्स काफी आसान और कम खर्च वाले हैं। जिन्हे काफी आसानी से घर पर किया जा सकता है। तो देर किस बात की अब अपनी इस समस्या के लिए बार-बार पार्लर जाने को कहिए बाय-बाय और इन टिप्स की मदद से अपनी त्वचा को बनाइए और भी खूबसूरत