ऐसे पाएं फेशियल हेयर से मुक्ति

-

महिलाओं को लेकर एक बात जो कही जाती है वो एकदम सही है की वह हर चीज में समझौता बर्दाश्त कर लेती है, लेकिन अपनी सुंदरता खूबसूरती के साथ उन्हें कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होता है। आज के वक्त में चाहे महिलाएं कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो। लेकिन अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए वह समय निकाल ही लेती है। वहीं देखा ये भी जाता है की जब उनके चेहरे पर थोड़ा सा भी कुछ हो जाता है तो उसकी चिंता में वह पागल सी हो जाती है। उनकी इन्ही समस्याओं में एक समस्या फेशियल हेयर की है। जिसके बारे में सोच-सोचकर कई महिलाएं और लड़कियां परेशान रहती हैं। हालांकि इन बालों की वजह से चेहरा काला दिखने से बचाने के लिए वह ब्लीच तक का सहारा लेती है। लेकिन हर बार ब्लीच या थ्रेंडिग का सहारा लेना फेस के लिए अच्छा नहीं होता है। ऐसे में आपको कुछ ऐसे नुस्खों की जरूरत होती है। जिनकी मदद से आप घर पर ही आसानी से इन बालों से मुक्ति पा लें।

face moisturizer for self-tanningImage Source: https://www.dailybeautyhack.com/

आज हम आपकी इन्ही फेशियल हेयर की समस्याओं को देखते हुए कुछ घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप काफी आसानी से इन सबसे मुक्ति पा सकती हैं। आपको बता दें कि फेशियल हेयर फेस पर कहीं भी हो सकते हैं। जिनको देखकर ज्यादातर लड़कियों का मूड ऑफ हो जाता है। ऐसे में हमारे ये नुस्खें आपको इन समस्याओं से बचने में काफी मदद करेंगे। तो फिर देर किस बात की अब आप इन सब चीजों की टेंशन लेना छोड़िए और हमारे इन नुस्खों की मदद से इन सबसे मुक्ति पाइए। साथ ही इन सब नुस्खों के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। इनको आप काफी आसानी से अपने घर पर ही अपना सकते हैं। इन फेशियल हेयर को हटाने के लिए जिन चीजों की जरूरत सबसे ज्यादा होगी वह चीजें आपको अपने किचन में ही काफी आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी। तो चलिए जानिए घरेलू नुस्खें..

चीनी और नींबू पैकImage Source: https://www.laudablebits.com/

एग मास्क
फेशियल हेयर को रिमूव करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है । सबसे पहले हम आपको अंडे के मास्क के बारे में बता रहे हैं। एग मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले अंडे को तोड़कर उसका सफेद हिस्सा एक कटोरी में निकाल लें। फिर इसमें एक चम्मच चीनी और आधा चम्मच मक्के का आटा मिलाएं। जह यह मिश्रण तैयार हो जाए तो इस मिश्रण को ब्रश की सहायता से इसे चेहरे के उन हिस्सों में लगाएं जहां फेशियल हेयर मौजूद हो। फिर करीब 20 से 30 मिनट तक इसे सूखने दें। जब ये सूख जाए तो किसी रफ  कपड़े की मदद से इसे साफ करें और ठंडे पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें।

egg white maskImage Source: https://beautybythebunny.files.wordpress.com/

चीनी और नींबू पैक
चीनी और नींबू का कॉम्बिनेशन अनचाहे बालों को रिमूव करने में काफी मदद करता है। इसके अलावा ये त्वचा में एक नई जान भी डाल देता है। इसको बनाने के लिए बस आपको एक कटोरी पानी में एक चम्मच चीनी डालना है। उसके बाद इसे चम्मच से तब तक चलाना है जब तक की चीनी घुल न जाये। अब इसके बाद इसमे दो बङे चम्मच नींबू का रस भी डालें और फिर रूई की सहायता से इसे अपने चेहरे पर लगायें। साथ ही इसे सूखने के लिए करीबन 20-30 मिनट तक ऐसे ही लगा छोङ दें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इसके अच्छे परिणामों के लिए आप इसे हफ़्ते में तीन बार प्रयोग कर सकती हैं।

 Lemon and Sugar packImage Source: https://www.thefitindian.com/

मसूर दाल और आलू का फेस मास्क
मसूर दाल और आलू ये दोनों ऐसी चीजें हैं जो हर घर में आसानी से मिल जाती हैं। लेकिन कभी आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा की ये चीजें फेशियल हेयर को खत्म करने में रामबाण इलाज कर सकती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की और सभी चीजों के मुकाबले फेशियल हेयर को हटाने में कोई भी इसका मुकाबला नहीं कर सकता है। इसको बनाने के लिए बस आपको एक कटोरी में मसूर की दाल लेनी है और उसे रात भर पानी में भीगो देना है। फिर  अगले दिन उस पानी से निकाल कर दाल को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लेना है और वहीं अब आलू को छीलकर उसे अच्छे से मैश कर लें, जिससे उसका भी पेस्ट बनाया जा सके। अब जब दोनो मैश हो जाएं तो दोनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। फिर जब ये दोनों मिल जाएं तो इसमें एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिला लें और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगायें। ध्यान रखें की 7: 30 मिनट तक इसे लगा रखने के बाद हाथ से या कपड़े की मदद से इसे रगड़कर साफ करें। इसको आप बेहतर परिणामों के लिए हफ्ते में दो बार दोहरा सकती हैं।

मसूर दाल और आलू का फेसImage Source: https://content14.popxo.com/

फिटकरी और गुलाब जल का फेस पैक
फिटकरी और गुलाब जल का फेस पैक भी एक कारगार उपाय है। गुलाब जल के फायदो से आप सब अच्छे से वाकिफ हैं ही वहीं फिटकरी के लिए सबसे पहले आपको इसको पीस कर उसका पाउडर बनाना होगा, इसके बाद एक कटोरी में दो बड़े चम्मच गुलाब जल लेना है। फिर अब इसमें आधा चम्मच फिटकरी पाउडर डालें और इसको अच्छे से मिलायें। इसके बाद एक चम्मच में सोल्यूशन लेकर देख लें और ये सुनिश्चित कर लें कि फिटकिरी घुल गयी है या नहीं। फिर जब ये घुल गई हो तो रूई की सहायता से आप इसे चेहरे पर लगायें और इसे करीब 20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें। फिर

इसे 20 मिनट तक रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

फिटकरी और गुलाब जल काImage Source: https://content14.popxo.com/

केले और ओट्स का स्क्रब
केले और ओट्स के स्क्रब के बारे में आपने सुना हो या नहीं, लेकिन अब जान लें की यह अनचाहे फेशियल बालों को हटाने में काफी मदद करता है। इसको बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए बस आपको एक पका हुआ केला लेना है और उसे मैश करके एक पेस्ट तैयार करना है। फिर इसमें 2 चम्मच ओट्समील डालकर मिला लें। जब यह अच्छे से तैयार हो जाए तो इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और करीब 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर ऐसा ही लगा रहने दें और सूख जाने के बाद ठंडे पानी की मदद से इसे धो लें। ऐसा आप हफ़्ते में दो बार जरूर करें।

केले और ओट्स का स्क्रबImage Source: https://www.diyhealthremedy.com/

बेसन, क्रीम, दूध और हल्दी मास्क
बेसन, क्रीम, दूध और हल्दी का मिश्रण फेशियल हेयर को हटाने का एक कारगार उपाय है। इसके साथ ही आपको अनचाहे बालों की मुक्ति के साथ निखरे चेहरे की रंगत भी मिलती है। इसको बनाने के लिए आपको बस एक कटोरी में आधा कप बेसन लेना है। फिर इसमें आधा कप ठंडा दूध मिलाना है। जिसके बाद उसमे आप एक चम्मच ताजी क्रीम और हल्दी भी मिला लें। तो लीजिए आपका ये मिश्रण तैयार है। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीब 20 से 30 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें देखें की जब ये सूख जाये तो हाथ से रगड़कर इसे छुड़ा लें और फिर ठंडे पानी से धो लें। वैसे बता दें कि इसके बेहतर परिणामों के लिए आप इसे हफ़्ते में दो बार जरूर करें।

बेसन, क्रीम, दूध और हल्दी मास्कImage Source: https://content14.popxo.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments