मेकअप एक ऐसी चीज है जिसकी मदद से आप पल भर में अपने आपको सुन्दर बना सकती हैं और एक लड़की के लिए तो मेकअप उसके जीवन का अहम अंग होता हैं। वो जब भी कही बाहर जाती हैं तो मेकअप करना कभी नही भूलती हैं। मेकअप से आप फैशनेब और स्टाइलिश भी लग सकती हैं। वैसे ज्यादातर लड़कियों को किसी खास अवसर पर ही मेकअप करना ज्यादा पसंद आता हैं। लेकिन आजकल हर लड़की चाहती हैं कि वो फोटो में भी अच्छी लगे और उसके लिए वो अक्सर फोटो लेते समय स्वयं को सुन्दर दिखाने का ही प्रयास करती हैं। अक्सर कई लड़कियों को इस बात की समस्या होती हैं कि उनकी फोटो कभी भी अच्छी नही आती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप हर फोटो में सुन्दर दिखेगी।
Image Source: mokahjohnsonedu
1. प्राइमर
प्राइमर कि मदद से आप फोटो में एक बेदाग चेहरा प्राप्त कर सकती हैं। प्राइमर से आपके चेहरे पर एक लेयर बन जाती हैं। जिससे कि आप जब उस पर मेकअप करती हैं तो वो अच्छे से आपके चेहरे पर लग जाता है और देर तक बना भी रहता हैं। लेकिन मेकअप करते समय इस बात का जरुर ध्यान रखे कि आप मेकअप दिन के लिए कर रही है या रात के लिए क्योंकि रात के समय और दिन के समय के लिए अलग-अलग तरह का मेकअप किया जाता हैं।
Image Source:manikyr
2. मैट मेकअप
अक्सर लोगों को हल्का मेकअप बहुत अच्छा लगता हैं। लेकिन वो फोटो में दिखता नही हैं तो ऐसे में आप मैट मेकअप का प्रयोग कर सकती हैं यह मेकअप मार्केट में आसानी से मिल जाता हैं। इतना ही नही ये मेकअप फोटो में हाईलाइट भी होता हैं। जिससे आपकी फोटो अच्छी आती हैं।
Image Source: i.ytimg
3. एसपीएफ को नजरअंदाज करें
अक्सर लड़कियां मेकअप के दौरान एसपीएफ क्रीम का प्रयोग करती है जिससे वो सूरज की हानिकारक किरणों से बच सके। अधिकांश सनस्क्रीन में जस्ता या फिर टाइटेनियम डाइऑक्साइड पाया जाता हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाता हैं। इतना ही नही ये दोनों ही पदार्थ फोटो लेते समय फ्लैश पड़ने से आपकी फोटो को खराब कर देते हैं जिससे आप जरुरत से भी ज्यादा सफेद दिखने लगती है।
4. कॉन्टूरिंग
फ्लैश फोटोग्राफी से आपका चेहरा ज्यादा ही पतला लग सकता हैं। तो ऐसे में जितना हो सके ज्यादा मेकअप करें इससे आपका चेहरा पतला नही लगेगा। इतना ही नही मेकअप करते समय अपने चेहरे पर अपनी आंखो, नाक और होठों पर जरुर ध्यान दे और ज्यादा मेकअप करें क्योकि उससे आपकी फोटा अच्छी आएगी।
Image Source: i.ytimg
5. अपनी गर्दन को नजरअंदाज ना करें
अक्सर लड़कियां मेकअप करते समय अपनी गर्दन की तरफ ध्यान नही देती हैं। लेकिन फोटो में आपके चेहरे के साथ आपकी गर्दन भी दिखती है और ऐसे में अगर आप केवल चेहरे का ही मेकअप करेगी तो आपकी गर्दन बहुत ही अजीब लगेगी तो अच्छा होगी की आप चेहरे के साथ अपनी गर्दन का भी मेकअप करें। वैसे आप चाहे तो अपनी गर्दन को गहनो से भी सजा सकती हैं। इससे भी आपकी फोटो अच्छी आएगी।
6. अलग तरह से आइब्रो बनाएं
अगर आप अपनी आइब्रो को सही से बनाएगी तो इससे आपका चेहरा ज्यादा सुन्दर लगता हैं। वैसे आप चाहे तो मैट भूरे रंग के आइशेडो का प्रयोग कर अपनी आंखो को सजा सकती हैं और अपनी आइब्रो को सही आकार देने के लिए पेंसिल का प्रयोग कर सकती हैं, इससे आपकी आंखें पतली दिखेगी।
Image Source:thoughtcatalog
7. थोड़ा हट कर मेकअप करें
आप जब भी मेकअप करे तो इस बात का ध्यान रखे की आपको नॉर्मल दिनों के मुकाबले हटकर मेकअप करना चाहिए क्योंकि आम दिनों में किया गया मेकअप अगर हल्का हो तो ही अच्छा लगता हैं लेकिन फोटो के लिए हल्का मेकअप अच्छा नही लगता हैं। तो जितना हो सके गहरे मेकअप का ही प्रयोग करें।
8. अपने चेहरे पर पाउडर का प्रयोग करे
आप जब भी मेकअप करे तो उसके साथ पाउडर का भी प्रयोग जरुर करें। पाउडर से आपके चेहरे पर मौजूद तेल कम दिखता हैं। वैसे अगर आपकी त्वचा ऑयली है तब तो आप जरुर ही पाउडर का प्रयोग करें। इससे आपका चेहरा फोटो में चिपचिपा नही लगेगा। लेकिन पाउडर का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान रखे कि आप इसका ज्यादा प्रयोग ना करें क्योकि ज्यादा प्रयोग करने से भी आप खराब लग सकती हैं।
Image Source:empire.edu
9. अपनी त्वचा के रंग का ध्यान रखें
आप जब भी मेकअप करे तो अपनी त्वचा के रंग का भी ध्यान रखे क्योकि अगर आप अपनी त्वचा के रंग के विपरित मेकअप करेगी तो आपकी फोटो कभी अच्छी नही आएगीं। इतना ही नही मेकअप शुरु करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छे से टोन जरुर कर लें। इससे आप जो भी मेकअप करेगी वो ऐपके चेहरे पर अच्छे से लग जाएगा।
10. बोटिंग शीट का प्रयोग करें
कई बार मेकअप करने के बाद भी चेहरा ऑयली लगने लगता है अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो आप बोटिंग शीट का प्रयोग कर सकती हैं। बोटिंग शीट आपके चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को साफ कर आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार दिखाता हैं। इतना ही नही बोटिंग शीट से आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी भी साफ हो जाती हैं।
Image Source: styliststeph87.files.
11. अपने चेहरे के खूबसूरत अंगो को निखारें
आपके चेहरे का जो अंग सबसे सुन्दर हो उसे सबसे ज्यादा हाईलाइट करें। क्योकि उससे आपकी फोटो बहुत अच्छी दिखेगी। अगर आपके चेहरे पर अपके होठ सबसे सुन्दर है तो उन्हें लिपस्टिक या फिर जेल लिपस्टिक की मदद से सजाएं। इससे आपकी फोटों में वो ज्यादा हाईलाइट होगे और आपकी फोटो भी अच्छी आएगी।
12. आपके चेहरे पर जो अंग अच्छे ना हो उन्हे हाईलाइट ना करें
अगर आपके चेहरे पर कुछ अंग सुन्दर है तो कुछ ऐसे भी होगे जो अच्छे नही होगे तो ऐसे में अच्छा होगी की आप उन अंगो को हाईलाइट ना करे नही तो आप सुन्दर दिखने के स्थान पर खराब दिखने लगेगी।