गले मिलने के भी है कई मायने

-

जादू की झप्पी ! इस लाइन को आप कैसे भूल सकते हैं…जादू की झप्पी में सच में एक जादू ही होता हैं जो रोते हुए बच्चे को सीने से लगा लेते हैं तो वो तुरंत चुप हो जाता हैं, इसके साथ ही कई बार आपको सुकून मिलता हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि गले लगने से आपकी परेशानी आधी हो जाती हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि गले लगने से हार्ट रेट कन्ट्रोल में रहता हैं और मेटाबोलिज्म बढ़ाती हैं और रक्तचाप कम करने में मदद करती हैं। गले लगने से अनगिनत फायदे होते हैं, रिलेशनशिप की बात करें तो स्पर्श की शुरुआत गले लगने से ही होती हैं। लेकिन यहां हम उस तरह के गले लगने के बारें में बात नहीं कर रहें हैं जो शारीरिक संबंध तक जा पहुंचते हैं। बल्कि हम हर संबंध को लेकर बात कर रहे हैं। किसी को जोर से किया हुआ आलिंगन एक एक भावुक आलिंगन होता है। यह किसी को धन्यवाद देने के लिए किया जाता है जो खुशी प्रकट करता है। यह बहुत सारे सन्देश देता है परन्तु यह दिल की गहराई तक महसूस होता है तथा सबसे अधिक भावुक आलिंगन होता है। गले लगाने के कई मायने होते हैं, गले लगने से पता चलता हैं कि आप के उस व्यक्ति से किस तरह और कितने गहरे संबंध हैं, ये रिश्ते की परिभाषा बताता हैं। अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और आप जानना चाहती हैं कि आपका पार्टनर आपसे कितना प्यार करता हैं तो ये एक बेहतर तरीका हैं। तो आज हम आपको गले लगने के तरीके और उनके अर्थ के बारे में बताएंगे-

जादू-की-झप्पी-!-इस-लाइन-को-आप-कैसे-भूल-सकते-हैंImage Source :https://www.fervidz.com/

जिगरी दोस्त-

अगर आपका दोस्त आपकी बाजू पकड़ कर चलता हैं और कुछ अच्छा करने पर आपकी पीठ थपथपाता हैं तो वो हाथ जिगरी दोस्त का होता हैं। इस तरह के लोग आपका जिंदगी भर साथ निभाता हैं और आप पर मुसिबत पड़ने पर आप के साथ आगे खड़ा होता हैं।

जिगरी-दोस्तImage Source :https://topsecretwomensbusiness.com/

कंधे पर सिर रख कर गले लगना–

कंधे पर सर रखकर गले लगना बहुत ही खुशनुमा पल होता हैं। ये अक्सर लड़के लड़कियों में होता हैं जब दोनों एक दूसरे की बाहों में लिपटे हुए होते हैं, लड़की अपना सर लड़के के कंधो पर रखती हैं। इसे स्लीपी शोल्डर हग कहते हैं जिसमें लड़की आपको सीधे तौर पर बताती हैं कि वो खुद को आपकी बाहों में सुरक्षित महसूस करती हैं।

कंधे-पर-सिर-रख-कर-गले-लगनाImage Source :https://www.truepoop.com/

मजबूती से गले लगाना-

ऐसा आप तब गले मिलते हो जब आप किसी को बहुत दिनों बाद देख रहे होते हो और उससे बहुत प्यार करते हो। इसके साथ ही आपने उसे बहुत मिस किया हो और उसे आप किसी किमत पर छोड़ना नहीं चाहते हों।

मजबूती-से-गले-लगानाImage Source :https://thespiritscience.net/

झटपट गले लगना-

इसमें लोग एकदम गले लगते हैं और फिर अपनी अपनी दिशा पर निकल जाते हैं। इसे सीधे लब्जों में कहा जाए तो ये बहुत ही फॉर्मल होता हैं, ऐसा अक्सर ऑफिस के लोग करते हैं। ऐसे लोग मतलबी होते हैं और उन्हें आप के निजी जीवन से कोई मतलब नहीं होता हैं।

झटपट-गले-लगनाImage Source :https://www.thekindnessofsex.com/

कस कर गले लगाना –

इस तरह के गले लगने से भावुकता झलकती हैं, इस तरह से गले आप अपने पार्टनर से लगते हैं, धन्यवाद करने के लिए या फिर अपनी खुशी का इजहार करने के लिए करते हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments