हर लड़की की चाहत होती है कि अपनी शादी के दिन वह सबसे सुंदर लगे और जहां तक बॉलीवुड की अदाकाराओं की बात उनके लिए ऐसा करना बेहद मुश्किल नहीं है। बॉलीवुड की डिवाज ऐसे तो हर समय सुंदर लगती हैं, लेकिन जब बात उनकी शादी के अवसर की हो तो वह अपने इस खास दिन में खूबसूरत दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ती। 2016 की शुरुआत से ही यह देखा गया है कि बॉलीवुड की कई खूबसूरत अभिनेत्रियां शादी के बंधन में बंध कर सुर्खियों में बनी रही हैं। डिजाइनर लहंगे से लेकर पारंपरिक आभूषणों तक इन अभिनेत्रियों ने हर एक चीज पर खास ध्यान रखा है। आइए अब बॉलीवुड अभिनेत्रियों के द्वारा पहने गए इन सात सबसे खूबसूरत लहंगों की बात करते हैं।
 Image Source: fashionenigmaz.files
Image Source: fashionenigmaz.files
1. असिन थोट्टूमकल
अभिनेत्री असिन ने अपनी शादी में हिंदू रितीरिवाज से की थी जिसमें उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए गया सुनहरे और बेबी पिंक रंग का लहंगा पहना हुआ था। यह डिवा अपनी शादी के दिन किसी शाही राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी।
 Image Source: images.catchnews
Image Source: images.catchnews
2.  उर्मिला मातोंडकर
बी टाउन की रंगीला गर्ल आखिरकार कश्मीर के व्यवसायी और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। अपनी शादी के इस समारोह में उन्होंने अपने कुछ खास परिवार वालों और करीबी दोस्तों को ही आमंत्रित किया था। उर्मिला ने अपनी शादी के समारोह में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया खूबसूरत लहंगा पहना था।
 Image Source: media.emirates247
Image Source: media.emirates247
3. ईशा देओल
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा दोओल साल 2012 में व्यापारी भरत तख्तानी के साथ दक्षिण भारतीय रिवाज से शादी के बंधन में बंधी थी। अभिनेत्री के शादी का जोड़ा दक्षित भारतीय डिजाइनर नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किया गया था।
 Image Source: strandofsilk
Image Source: strandofsilk
4. ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय की शादी की चर्चा आज भी होती है वह अपनी शादी में काफी सुंदर लग रही थी। उन्होंने अपनी शादी में सुनहरे पीले रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी जो कि नीता लुल्ला द्वारा ही डिजाइन किया गया था। इसे स्वारोवस्की क्रिस्टल और सोने के धागे से अलंकृत किया गया था।
 Image Source: static.indianexpress
Image Source: static.indianexpress
5. जेनेलिया डिसूजा
चुलबुली अभिनेत्री जेनेलिया ने अपने अपनी शादी के दिन एक चमकदार लाल रंग का लहंगा पहना था, जो कि नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था। जेनेलिया के शादी के जोड़े में कुंदन का काम था और पारंपरिक महाराष्ट्रियन दुल्हन की तरह तैयार हुई थी, इसी के साथ उन्होंने अपने माथे पर मुंडावलिया भी पहना था।
 Image Source: s-media-cache-ak0.pinimg
Image Source: s-media-cache-ak0.pinimg
6. शिल्पा शेट्टी
अपनी शादी के लिए शिल्पा शेट्टी ने तरुण तहिलियानी के द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना था और इस डिजाइनर लहंगे में वह काफी सुंदर लग रही थी। उनकी लाल साड़ी में स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़ा हुआ था और इस पर पारंपरिक कुंदन आभूषण पहन कर शिल्पा काफी सुंदर लग रही थी।
 Image Source: dsweddingvideos
Image Source: dsweddingvideos
7. सोहा अली खान
अभिनेत्री सोहा अली खान ने एक निजी समारोह में अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड कुणाल खेमू से पिछले साल ही शादी की थी। अपनी शादी में उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया एक सुनहरा लहंगा पहना हुआ था और इसी के साथ उन्होंने कलंगी भी पहनी हुई थी।

