अधिकतर सांवली महिलाओं को अपने रंग से शिकायत होती है। वह अपने रंग को गोरा और दमकता हुआ दिखाने के लिए काफी कुछ करती हैं। इसके लिए वह बाजार में मिलने वाले कई तरह के फेयरनेस प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, पार्लर जाकर फेशियल करवाती हैं, जो जैसा कहता है वैसा करती हैं। लेकिन फिर भी चेहरे पर निखार ना आने पर वह परेशान हो जाती हैं। कई बार तो अपने सांवले रंग के कारण कई स्त्रियां हीन भावना की शिकार भी हो जाती हैं। अगर आप सांवली हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं।
Image Source :https://healthywomenx.com/
आप चाहें तो मेकअप के जरिए अपनी सुंदरता को बढ़ा सकती हैं। साथ ही इससे आपकी रंगत में भी निखार आ सकता है। सांवली महिलाओं को अपने स्किन टोन के हिसाब से ही मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से आप हर फंक्शन में सबसे खूबसूरत और आकर्षक दिखेंगी। सही तरह से किया गया मेकअप आपके चेहरे के फीचर्स को हाई लाइट करेगा और आप काफी खूबसूरत दिखेंगी। यहां हम कुछ ऐसे मेकअप टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर सांवली महिलाएं काफी खूबसूरत दिख सकती हैं।
Image Source :https://imirante.com/
लिक्विड फाउंडेशन
सांवली महिलाओं को अपने चेहरे पर मेकअप से बेस बनाने के लिए पाउडर फाउंडेशन की जगह लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका इस्तेमाल करते समय ध्यान रहे कि यह आपके स्किन टोन से मेल खाता हो। चेहरे के लिए सही फाउंडेशन ना मिलने पर आप दो रंगो के फाउंडेशन को मिला कर भी अपने स्किन टोन से मैच करता बेस बनाकर, चेहरे पर लगा सकती हैं।
Image Source :https://pinkchatter.files.wordpress.com/
त्वचा को ड्राई रखें
चेहरे पर लिक्विड फाउंडेशन से बेस बनाने के बाद जब वह सूख जाए उसके बाद चेहरे पर पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो अपने पास हमेशा पाउडर फाउंडेशन रखें। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर ऑयल नहीं जमा होगा और स्किन ड्राई रहेगी।
Image Source :https://www.elescosmetics.com/
चिक्स को ब्लश करें
गालों पर हमेशा ब्लशर का प्रयोग ना करें। लेकिन किसी पार्टी में जाना हो तो इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। आपकी स्किन के लिए वाइन रेड, कोरल या डीप ऑरेंज कलर का ब्लशर सही रहेगा। खास मौकों पर ब्लशर के प्रयोग से आप सुन्दर नज़र आएंगी, साथ ही आपकी स्किन में भी निखार आएगा।
Image Source :https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
लिप लाइनर
अपने चेहरे पर लिपस्टिक का प्रयोग करने से पहले होठों को लिप लाइनर से हाई लाइट करें। इसके बाद होठों पर लिपस्टिक लगाएं। ऐसा करने से आपके होंठ काफी सुंदर नज़र आएंगे।
Image Source :https://semi-permanent-make-up-reading.co.uk/
लिपस्टिक का इस्तेमाल
अपनी स्किन के अनुसार लिप कलर का इस्तेमाल करें। सांवली रंगत वाली महिलाओं को लाइट शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप लाइट कलर जैसे कि पेल या दूसरे हलके रंगों का उपयोग ना करें। इसकी जगह डार्क कलर्स जैसे कि रेड, प्लम, वाइन, डार्क ब्राउन आदि रंगों का उपयोग करना चाहिए। इस तरह के रंग आप पर सूट करेंगे और आप काफी खूबसूरत दिखेंगी।
Image Source :https://gemmagazines.net/
आइब्रोज के लिए
मेकअप के दौरान अपनी आइब्रोज को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। इसलिए अपनी आइब्रोज को शेप देना ना भूलें। इसके लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी आइब्रोज हाई लाइट होंगी और आंखें खूबसूरत दिखेंगी।
इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कि आप किस समय पर कैसा मेकअप कर रही हैं। दिन के समय चेहरे पर डार्क मेकअप ना करें। दिन के समय चेहरे पर डार्क मेकअप अच्छा नहीं लगता। इसलिए सोच-समझ कर ही मेकअप करें।