आप ने अक्सर लोगों से कहते हुए सुना होगा कि केला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है और सेहद से जुड़ी कई समस्या का समाधान भी केले में छिपा है, लेकिन क्या आप जानते है केले के छिलेक के भी कई ऐसे फायदे है जिनके बारे में हम और अनजान है…आमतौर पर हम केला खाने के बाद उसका छिलका कूड़ेदान पर या फिर कही आसपास फेंक देते है, केले के छिलके के बारे में सोचने पर हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही बात आती है कि अगर ये किसी के पैर के नीचे आ गया तो क्या होगा ? पर क्या आप जानते है कि केले का छिलका भी उतना ही उपयोगी है जितना इसका फल उपयोगी होता है ? केले के छिलके का इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है, इसके अलावा भी ये कई तरह से उपयोग में लाया जा सकता है… आज हम आपको केले के छिलके के बारे में कुछ ऐसे ही उपयोगी टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप दुबारा कभी केले का छिलका फेंकने की नहीं सोचेंगी…
Image Source: twstore.anyelse
केले के छिलके के फायदे.
1 दांतो को सफेद बनाने के लिए
अगर आपके दांत अपनी असली चमक खो चुके और उजले से पीले होने के कगार पर है तो आप परेशान न हो आप तुंरत केले के छिलके का प्रयोग करें ये उपाय आपके दांतो के लिए बहुत कारगर साबित होगे और दांतो में केले के छिलके को अच्छे से रगड़े और ऐसा करीब दो बार ऐसा जरुर करें ऐसा करने से आपको फर्क खुद ही नजर आने लगेगा…
Image Source: www.worthytoknow
2 कीड़े के काट लेने पर
अक्सर बच्चों के खेलने के दौरना उन्हें कभी न कभी कुछ न कुछ काट ही लेता है कई बार छोटे मोट कीड़े के काट लेने पर उन्हें लाल धब्बे जैसे होने लगते है जिसके कारण उनके शरीर पर खुजली और रेशेज जैसा समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे में आपको तुरंत ही केले के छिलके को हल्के हाथों से प्रभावित वाली जगहों पर लगाना है और हल्के हाथों से मलना चाहिए आप खुद ही थोड़ी देर में फर्क देखेंगे
Image Source: mostepicstuff
3 मस्से से छुटकारा पाने के लिए
कई बार लड़कियों को मस्सा अपनी खूबसूरती में एक धब्बा लगता है जिसकी वजह से वो इसे हटान के लिए कई प्रयास करती है ऐसे में अगर आप भी मस्से से परेशान है तो छटपट केले के छिलके का प्रयोग अपने मस्से पर करें और ऐसा आप नियमित तौर पर करती रहें इससे मस्सा ज्यादा बड़ा नहीं हो पाएगा और जल्द ही आपको इससे छुटकारा भी मिल जाएगा
Image Source: wikihow
4 मुंहासों को दूर करने के लिए
मुंहासे आजकल हर लड़के औऱ लड़की की समस्या है ऐसे में अगर आप भी मुंहासो की समस्या से लड़ रहे है तो तुरंत केले के छिलके को अपने मुंहासों पर लगाएं और पाएंगे केले के छिलके के प्रभाव से आप मुंहासो से निजात पा सकेंगी
Image Source: onthe.io
5 चीजों को साफ करने के लिए
केले के छिलके के इस्तेमाल से आप न केवल स्वस्थ दांत पा सकते है बल्कि किल मुंहासो से छुटकारा भी पा सकते है आप इसकी मदद से अपने जूते भी चमका सकते है लेकिन याद रखें की जूते लैदर के ही होने चाहिए…
Image Source: yuppiechef
तो देखा आपने बेकार समझे जाने वाले केले के छिलके में कितनी जादुई गुण छुपे हुए तो अब कभी भी केले के छिलके को फेंकने से पहले 10 बार जरुर सोंचे और हमने आप को जो तरीके बताएं है उसे इस्तेमाल में लाए और इसके फायदे देखें