आप सभी लड़कियों को वह स्ट्रीट स्टाइल ब्लॉग्स काफी पसंद होंगे जिनमें छोटे छोटे टुकड़ों को मिक्स मैच करके एक स्टालिश कपड़ा बनाया जाता है। लेकिन अगर आप ऐसा करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको काफी सारे पैसे खर्च करने होंगे। एक बार को अगर इस बात को मान लिया जाए कि आपने कपड़ो का यह मिक्स मैच कर भी दिया तब भी क्या आप उनकी तरह ड्रेसअप हो पाएंगे। बिल्कुल नहीं बल्कि आप एक लॉन्डरी बैग की तरह लगने लगेंगी जो केवल सांस लेने के लिए अपना मुंह बाहर निकाल कर बैठा है।
Image Source: https://www.latestfashiontoday.com/
एक लंबे विश्लेषण के बाद हम आज आपके लिए एक आसान तरीका लेकर आए हैं जिससे बिना कोई नया कपड़ा खरीदें आप अपनी अलमारी में मौजूदा कपड़ों को अच्छे से पहन सकती हैं।
1. स्लीव्स को रोल करके
अगर आपकी अलमारी में एक पुरानी शर्ट पड़ी हुई हैं जिसे आप एक तरह से पहन पहन कर बोर हो चुके हैं तो ऐसे में आप अपनी शर्ट को कोहनी तक मोड़कर पहन सकती हैं। शर्ट को हल्का सा मोड़ने से आपके लुक में अलग बदलाव देखने को मिलेगा। इस ट्रिक को आप कार्डिगन, स्वेटर या फिर स्वेटशर्ट पहनते समय भी अपना सकती हैं।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
2. हाफ टक कर कपड़े पहनना
शर्ट और पैंट को हमेशा एक तरह से पहनना आप सबके लिए एक बोरिंग पार्ट बन गया होगा। लेकिन अगर हम अपने इस लुक में थोड़ा सा मसाला लगा दें। हमारे कहने का मतलब है कि आप अपनी इसी शर्ट और पैंट में अपने लुक को और भी स्टालिश बना सकती हैं। इसके लिए आप अपनी शर्ट को अपनी जींस के अंदर टक इन कर सकती हैं। हालांकि यह ट्रिक हर तरह के शर्ट में सही नहीं लगती। शर्ट का टकइन करना पूरी तरह से शर्ट के कपड़े पर निर्भर करता है। यह स्टाइल उन शर्टस पर जमता हैं जिनका कपड़ा काफी फ्लफी होता है।
Image Source: https://i.guim.co.uk/
3. जूते
जूते आपके लुक को पूरी तरह से बदल देते हैं। हमें अक्सर अपने जूतों के साथ अलग अलग ड्रेस ट्राई करनी चाहिए। आपको खुद ही अपने लुक में आया हुआ बदलाव देखने को मिलेगा।
Image Source: https://thumbs.mic.com/
4. थर्ड पीस रूल
यह नियम तब लागू करना चाहिए जब आपने दो तरह के कपड़े पहने हो। जैसा कि आपने ऊपर और नीचे कपड़ा पहना हुआ हो तो ऐसे में आपका लुक टू पीस का हो जाता है। इसके साथ आप एक तीसरा कपड़ा भी जोड़ सकती हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने कोई टू पीस कपड़ा पहना हो और आप उसमें थर्ड पीस कपड़ा जोड़ने के लिए रंगीन जैकेट, स्कार्फ और एक बोल्ड बेल्ट को जोड़ सकती हैं।
Image Source: https://moxiewife.com/
5. असामान्य रंग का संयोजन
आप अपने लुक को स्टालिश बनाने के लिए सुरक्षित तरीके से ही खेलें। कुछ रंगों के साथ खेलने से आपके लुक को बिल्कुल फर्क नहीं पड़ेगा। कभी कभी अलग अलग रंग के कलर कॉबिनेशन का इस्तेमाल करके आप अपने लुक को बदल सकती हैं। जैसे कि आप नारंगी रंग के कपड़ों के साथ मिंट रंग का स्कार्फ डाल सकती हैं। इसी के साथ आप हल्के गुलाबी रंग की पेंसिल स्कर्ट के साथ गहरे लाल रंग का टॉप भी पहन सकती हैं।
Image Source: https://desinema.com/
6. जींस को रोल करना
यह ट्रिक हर किसी को पसंद होती है। इसके लिए आप अपने डेनिम को एक इंच तक मोड़ सकती हैं। इस लुक को आप अपने केजुअल समय में कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को स्टालिश बनाता है।
Image Source: https://g03.a.alicdn.com/
7. एक जैकेट डाल लें
आपको मोहब्बतें फिल्म में शाहरुख खान तो याद ही होंगे। इस फिल्म में उन्होंने अपने कंधे पर एक स्वेटर डाला हुआ है। फिल्म को देखकर मेरे मन में यह ख्याल हमेशा आता था कि कंधे पर बांधे इस जैकेट को वह पहनते क्यों नहीं हैं। आप यह बात समझ आई हैं कि यह उनके लुक को स्टालिश दिखाने के लिए किया हुआ था। आप भी अपने लुक को इस तरह से स्टालिश बना सकती हैं।
Image Source: https://weworewhat.com/
8. अपनी शर्ट को आउटर वियर की तरह पहनें
इस ट्रिक को आप भी आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं, इस ट्रिक में आप अपने शर्ट को जैकेट के तौर पर भी पहन सकती हैं। इसी के साथ आप अपनी ड्रेस के ऊपर शर्ट भी डाल सकती हैं।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
9. एक कंधे पर दुपट्टा टांगना
अगर आप एथनिक पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने अनारकली सूट को अधिक सुंदर लुक देने के लिए दुपट्टे को डाल कर अपना लुक बदल सकती हैं, इसके लिए आपको एक कंधे पर ही दुपट्टा डालना होगा और दूसरे हाथ से दूसरे छोर को पकड़ लें। इसी के साथ आप एक सुंदर नेकपीस भी गले में डाल लें, इससे आपका लुक बदला हुआ प्रतीक होगा।
Image Source: https://dressanarkali.com/
10. टाइट कपड़ों का चयन ना करें
अगर आपका बॉडी फिगर काफी अजीब है तो ऐसे में टाइट कपड़े पहनने की गलती ना करें। टाइट कपड़ों में आप खुद ही असहमज महसूस करेंगी, इसी के साथ आपको देखने वाले भी आपको अजीब तरीके से देखेंगे। ढीले कपड़े पहने इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।