इन 10 तरीको से बिना हाई हील्स के दिखे लंबे

-

लड़की छोटी हो या बड़ी हर लड़की सुन्दर होती हैं। लेकिन इसके बाद भी कई लड़कियों के यह लगता है कि अगर वो लंबी होती तो बहुत अच्छा होता क्योंकि अक्सर लोग उनकी छोटी हाइट को देख कर उनकी आलोचना करते हैं। अक्सर लड़किया अपनी हाइट को बड़ा दिखाने के लिए हाई हील का प्रयोग करती है लेकिन यह जरुरी नही है कि आप केवल हाई हील की मदद से ही लंबी लग सकती हैं आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपनी हाइट को बड़ा दिखा सकती हैं।

लड़की छोटी हो याImage Source: https://static1.squarespace.com/

1. कमर के ऊपर के कपड़ो का प्रयोग करें
अक्सर लड़कियों को लगता है कि अगर वो अपने लिए कमर से नीचे की जींस का प्रयोग करेगी तो वो लंबी लग सकती हैं पर ऐसा नही है अगर आपकी हाइट कम हो तो आप कभी भी कमर से नीचे की जींस का प्रयोग ना करे उसके स्थान पर कमर से ऊपर की जींस का प्रयोग करे इससे आपकी हाइट लंबी लगेगी। इसके अलावा आप जब भी टॉप या टी-शर्ट का प्रयोग करे तो उन्हें टक जरुर कर ले इससे जो भी कोई आपको देखेगा उसे ऐसा लगेगा की आपकी हाइट लंबी हैं। वैसे आप चाहे तो अपनी शर्ट और टॉप को आगे से टक कर के पीछे से खुला छोड़ सकती हैं। इससे भी लोगो को आपकी हाइट बड़ी लगेगी।

Pick high waist bottoms overImage Source: https://1.bp.blogspot.com/

2. एक ही रंग के कपड़ों का प्रयोग करें
आप जब भी अपने लिए कपड़ो का चुनाव करे तो इस बात का ध्यान रखे की आप अपने लिए एक ही रंग के कपड़ो का प्रयोग करें अगर आप काले रंग की जींस पहनने की सोच रही है तो उसके साथ काले रंग की ही टॉप या शर्ट का प्रयोग करें। इससे भी लोगो को आपकी हाइट लंबी दिखेगी। इसके अलावा आप चाहे तो चारकोल ग्रे, नेवी ब्लू, गहरे हरे, काले आदि रंग का भी प्रयोग कर सकती हैं ये सारे ही रंग आपको बड़ा दिखाने का भ्रम पैदा करेगे।

Go for monochromesImage Source: https://cdn9.lbstatic.nu/

3. तुरतलेनेकस का प्रयोग ना करें
तुरतलेनेकस वाली टॉप अच्छी लगती हैं और आप उनका सबसे ज्यादा प्रयोग करती है तो हम आपको बता दे कि इस तरह के डिजाइन वाली टॉप से भी आपकी हाइट कम लग सकती हैं। इसके स्थान पर अगर आप बंद गर्दन वाली और कॉलर वाली शर्ट वा टॉप का प्रयोग करती हैं। इससे आपकी हाइट ज्यादा लगेगी।

Avoid turtlenecks-Image Source: https://fitnessandfrills.com/

4. ऐसे कपड़ो का प्रयोग करे जिनसे आपके पैर दिखें
अक्सर लड़किया जब अपने लिए कपड़े लेने जाती हैं तो अपने लिए ऐसे कपड़ो का चुनाव कर लेती है जिनके कारण वो छोटी लगने लगती हैं तो ऐसे में आप अपने लिए कुछ इस प्रकार के कपड़ों का चुनाव करें जिसमें आपके पैर जरुर दिखें। इतना ही नही आप जो भी ड्रेस पहने उन्हें अपने घुटनों सें ऊपर ही रखें इससे आपके पैर लंबे लगेगे जिससे आपकी हाइट भी बड़ी लगेगी। अगर आप अपने लिए घुटनों से नीचे के कपड़े लेती है तो उससे जो कोई भी आपको देखेगा उसे आपकी हाईट कम लगेगी।

Show some legsImage Source: https://img1.etsystatic.com/

5. खड़ी लाइनों वाले कपड़ो का चुनाव करें
छोटी हाइट वाली लड़कियों को ज्यादातर खड़ी लाइनों वाले कपड़ो का चुनाव करना चाहिए क्योकि खड़ी लाइनों वाले कपड़ों को जब आप पहनती है तो उसे देख कर यह भ्रम होता है कि आपकी हाइट बड़ी हैं। इतना ही नही जितना हो सके अपने कपड़ों में ऐसे ही डिजाइन का चुनाव करे जिसमें किसी ना किसी तरह से खड़ी रेखाओं का प्रयोग हो।

Pick vertical stripesImage Source: https://thefancypantsreport.com/

6. क्रॉप टॉप्स का प्रयोग करें
क्रॉप टॉप्स आजकल बहुत ज्यादा ही पसंद किया जा रहा हैं। इसके अलावा यह काफि आरामदायक भी होती हैं, इतना ही नही यह आपकी हाइट में कुछ इंच की ऊचाई जरुर जोड़ देगा। इस टॉप के साथ अपने लुक को बेहतर दिखाने के लिए आप कमर तक की जींस, शॉर्ट्स या स्कर्ट का प्रयोग कर सकती हैं। इससे आप दिखने में लंबे लगेंगे।

Crop tops-Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

7. केप्रिस का प्रयोग ना करें
केप्रिस को पहना आजकल बहुत पसंद किया जा रहा हैं। लेकिन अगर आप लंबा दिखना चाहती हैं तो केप्रिस का प्रयोग करना आपके लिए सही नही रहेगा क्योंकि इससे आपकी हाइट बड़ी दिखने के स्थान पर छोटी लगने लगती है। केप्रिस हमेशा ही घुटनों से नीचे तक की होती हैं। इतना ही नही अगर आप ऐसी स्कर्ट का प्रयोग करती है जो घुटनों से नीचे की है तो उससे भी आपकी हाइट छोटी लगेगी।

Say no to capris-Image Source: https://nastiashop.com/

8. क्रोपड जैकेट
अक्सर लोग अपने कपड़ो के साथ जैकेट या श्रगस का प्रयोग करना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसे में अक्सर लोग छोटे जैकेट और श्रगस का प्रयोग करते हैं। लेकिन अपने आपको लंबा दिखाने के लिए आपको हमेशा ऐसी जैकेट व श्रगस का प्रयोग करना चाहिए जो आपकी कमर तक हो इतना ही नही आप जिस भी तरह के जैकेट का प्रयोग करें उसे पहनते समय इस बात का ध्यान रखे की वो आपके शरीर के आकार के अनुसार ही हो। वैसे आप जितने भी शर्ट आदि का प्रयोग करे उन्हे भी अपने शरीर के आकार के अनुसार ही ले।

Cropped jacketsImage Source: https://dtpmhvbsmffsz.cloudfront.net/

9. फुल कपड़ो का प्रयोग करें
अगर आपकी हाइट कम है तो लंबी स्कर्ट या मैक्सी ड्रे आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी क्योकि इसमे आपकी हाइट लंबी दिखाई देखी। जब आप एक मैक्सी ड्रेस का चुनाव करे तो इस बात का ध्यान रखे की वो आपके पैरों तक हो। इसके अलावा उनपर छोटे प्रिन्ट के डिजाइन का चुनाव करें। साथ ही आप चाहे तो उनके साथ हील्स का भी प्रयोग कर सकती हैं या फिर फ्लैट जूतों का भी।

FullImage Source: https://g03.a.alicdn.com/

10. फलरेड जींस का प्रयोग करें
फलरेड जींस एक बार फिर से ट्रेन्ड में आ गई हैं। अगर आप को भी पतली जींस पसंद है लेकिन आपकी हाइट उसमें कम दिखती है तो आप फलरेड जींस का प्रयोग कर सकती हैं। ये जींस अपने घुटनों तक फिट होती है और उसके बाद नीचे की तरफ से काफि खुली हुई होती हैं। आप माने या ना माने लेकिन इस तरह की जींस से भी आपकी हाइट लंबी लगती हैं। लेकिन इन जींसों के भी कमर से ऊपर ही लेना चाहिए।

Try flared jeansImage Source: https://40.media.tumblr.com/

अपनी एक्सेसरीज की तरफ भी जरुर ध्यान दें
एक्सेसरीज भी आपके लुक को सुन्दर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। एक्सेसरीज में हम अपके जूते और बैग की बात कर रहे हैं। वैस अगर आप अपनी हाइट को लंबा दिखाने के लिए हर समय हाइ हील्स का प्रयोग कर सकती है तो यह अच्छा है लेकिन अगर आप ऐसा नही कर सकती है तो आप अपने कपडों के साथ भी कुछ बदलाव कर सकती हैं। इसके अलावा आप चंकी कंधे वाले बैग के साथ लंबी पट्टी वाले बैग का प्रयोग करें। वैसे आप चाहे तो टोट्स का प्रयोग कर सकती हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments