चिलचिलाती धूप के साथ गर्मियों के मौसम का आगमन होने ही वाला हैं इसलिए आप अपनी कमर पहले से ही कस लें। सन ग्लासिस, सनस्क्रीन, परफ्यूम की आपको बहुत जल्द जरूरत होने वाली हैं। गर्मी के मौसम में सबसे आम परेशानी होती हैं अत्यधिक पसीना का आना जिससे सब तंग आ जाते हैं। ये परेशानी काफी लोगों का झेलनी पड़ती हैं और इसकी वजह से आपको कई अजीब और शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ता हैं। इसे वैज्ञानिको की भाषा में कहते हैं हाइपरहाइड्रोसिस। हालांकि ये कोई गंभीर परेशानी नहीं हैं, लेकिन किसी को लगातार पसीने आते हैं और पिंपल की भी शिकायत रहती हैं तो अब आप चिंतामुक्त हो जाएं। क्योंकि हमारे पास इस परेशानी का समाधान हैं, जानिए कैसे आप अपने ज्यादा पसीने को आने से रोक सकते हैं।
Image Source: livestrongcdn
1- अच्छा परफ्यूम हैं जरूरी
इस जिद्दी पसीने के लिए आपको एक अच्छे परफ्यूम की जरुरत हैं। एक बेहतर परफ्यूम पसीने को रोकने के लिए उपयोगी हो सकता हैं। डॉक्टरों का सुझाव रहता हैं कि रात के समय में परफ्यूम लगाने से बेहतर परिणान मिलते हैं।
Image Source: healthyfoodelements
2- टिशु वाइप्स
आपको हमेशा अपने बैग में एक टिशु वाइप्स या रुमाल का पैकेट रखना चाहिए। ताकि आप किसी से मिलने से पहले हाथ और चेहरे के पसीने को हटा सकें। टिशू वाइप्स ज्यादा अच्छी रहती हैं क्योंकि वो बहुत खूशबूदार होती हैं और इससे आपकी त्वचा भी छिलती नहीं हैं।
Image Source: cuteprettybeauty.files
3- ढ़ीले कपड़े पहनें
गर्मियों में कसे कपड़े पहनना मतलब ज्यादा गर्मी और पसीने को बुलावा देना। इसलिए कसे हुए कपड़ों को पहनने से बचें इसकी बजाय ढ़ीले कपड़े पहनें ताकि आपके शरीर के पोर्स आसानी से सांस ले पाएं।
Image Source: styleprovoking
4- फैब्रिक समझदारी से चुनें
इस गर्मी के मौसम में बेहतर यही होगा कि आप वही फैब्रिक पहने जो गर्मी के लिए बने हुए हैं, जैसे की कॉटन और लिनन। डॉक्टरों का कहना हैं कि गर्मियों में रेशम और नायसॉन के कपडों से बचकर रहना चाहिए।
Image Source:yamu.lk
5- रंग भी रखते हैं मायने
जैसे की आप जानते हैं कि गर्मियों में आपको हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। लेकिन कोशिश करें कि उस पर किसी तरह का प्रिंट या डिजाइन हो ताकि आपका पसीना कुछ हद तक छुप जाए।
Image Source: 4.bp.blogspot
6- ज्यादा लेयर्स पहनें
पुरुषों को हमेशा राय दी जाती हैं कि उन्हें शर्ट के नीचे कॉटन की टी-शर्ट पहननी चाहिए ताकि वो आपका पसीना सोख पाएं। इसी तरह महिलाओं को भी कॉटन की स्लिप पहननी चाहिए।
Image Source: 4.bp.blogspot
7- टैल्कम पाउडर का करें इस्तेमाल
गर्मियों के मौसम में टैल्कम पाउडर उपयोगी होते हैं, ये सिर्फ पसीना ही नहीं सोखते बल्कि एक अच्छी खूशबू भी देते हैं। इसकी खासियत ये होती हैं कि इसे आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं।
Image Source: i.huffposyt
8- चटपटे खाने से बचें
मिर्ची, काली मिर्च यहां तक की लहसुन भी पसीने की मात्रा को बढ़ाता हैं। तो ये बेहतर होगा कि कुछ 2-3 महीनों के लिए आप इन से बचकर रहें।
9- रोजाना नहाएं
चाहें आपको नहाना पसंद हो या नहीं चाहें आप ऑफिस और घर में एसी में रहते हों। लेकिन आपको गर्मियों में कम से कम 2-3 बार जरुर नहाना चाहिए इससे आप फ्रेश महसूस करेंगें।
Image Source: media4.popsugar-assets
10- फुटवियर
गर्मियों के मौसम में कोशिश करें कि आप खुले आकार के जूते पहनें ताकि आपको पैरों को हवा लगे और पसीने और बदबू से दूर रहें।