आपके घर में जब खाने के उत्पाद की एक्पायरी डेट हो जाती हैं तो हर कोई उसे घर से बाहर फेंक देता हैं। ताकि आपके स्वास्थ पर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े। ठीक इसी तरह आपको मेकअप का कोई भी ऐसा उत्पाद इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिससे आपकी त्वचा को हानि पहुंचे। उत्पाद के एक्पायरी डेट निकलने के बाद उसे इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर संक्रमण या जलन पैदा हो सकती हैं। हर कॉसमेटिक का अपना एक जीवन होता हैं, हर उत्पाद के कवर पर उसकी एक्पायरी डेट मौजूद होती हैं। तो जानिए कुछ कॉसमेटिक उत्पाद के बारे में जिनकी एक्पायरी डेट के बाद उपयोग नहीं करना चाहिए।
Image Source: kblog
1- लिपस्टिक-
आमतौर पर लिपस्टिक को सिर्फ 24 महीने तक ही इस्तेमाल करना चाहिए। बाकि आपको लिपस्टिक लगाने में परेशानी आ रही हैं, पहले की तरह आराम से नहीं लग पा रही हैं या फिर उसका कलर फेड़ हो रहा हैं तो ये सब लिपस्टिक खराब होने के लक्षण हैं। ऐसे में आपको तुरंत उस लिपस्टिक को लगाना बंद कर देना चाहिए ताकि वो आपके होठों को नुकसान ना पहुंचा सके।
Image Source: static.pexels
2- लिप ग्लॉस-
लिप ग्लॉस आपके होठों को हाइलाइट करते हैं, लेकिन जब आपको इसकी सुगंध में बदलाव दिखे, आपके होठों पर चिपके तो समझ लीजिए की इसको घर से फैकने का समय आ चुका हैं।
Image Source:data.whicdn
3- लिक्विड फाउंडेशन-
लिक्विड फाउंडेशन खुलने के बाद इसे 6 महीने या ज्यादा से ज्यादा 1 साल तक ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन जब आपको लगे कि फाउंडेशन के रंग में बदलाव आ गया या वो जम जाए तो उसे तुरंत फैंक देना चाहिएं। ऐसे में इसे इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं।
Image Source: medimanage
4- मस्कारा-
इस उत्पाद को लेकर आपको काफी सचेत रहना चाहिए, इसे हर 2 से 3 महीने में बदल कर ही इस्तेमाल करें। मस्कारा के ब्रश में आसानी से कीटाणु आ जाते हैं जो लगातार आपकी आंखों के लैशेज से संपर्क में आते है। आंखे हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा होता हैं जिसकी हमें ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। आंखों पर एक्सपायरी डेट निकल चुके उत्पाद इस्तेमाल करने से आपकी आंखों में जलन पैदा हो सकती हैं। तो आप आंखों पर उपयोग होने वाले उत्पाद पर ज्यादा ध्यान दें ताकि आपकी आंखों को कोई नुकसान ना पहुंचें।
Image Source: a.abcnews.go
5- आईलाइनर-
आईलाइनर कुछ महीने तक आराम से चल जाता हैं लेकिन आपको हर 3 महिने बाद इसको बदल देना चाहिए। चूंकि इसे आप आंखों पर इस्तेमाल करते हैं तो इसका ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको अपने आईलाइनर पर कोई सफेद लेयर दिखे तो उसे तुरंत कचरे के डिब्बे में फेक दें।
Image Source: hi.ytimg
6- पाउडर, ब्लश और आईशैडो-
आमतौर पर कॉम्पैक्ट 24 महिने तक चल जाता हैं क्योंकि इसमें मॉइश्चर नहीं होता हैं जो कीटाणुओं को पैदा करने के लिए जिम्मेदार होता हैं। अगर आपको अपने कॉम्पैक्ट का रंग बदला हुआ दिखे या वो आपको पहले जैसा निखार ना दे पा रहा तो समझ लीजिए इसको घर से बाहर निकालने का समय आ चुका हैं। आईशैडो बहुत कम अवधि के लिए इस्तेमाल होता हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल आंखों पर होता हैं। लेकिन अगर आपको इसके अंदर बदबू आए या रंग बदल जाए तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें।