होली रंगों का त्योहार है, खुशियों का दिन है। जिसके साथ लोगों की बहुत सारी यादें जुड़ी होती है और उन यादों के साथ जुड़े होते हैं कई सारे लम्हें। इस दिन हर इंसान को बस रंगने से मतलब होता है। उन्हे उस वक्त अपने बालों से लेकर अपनी त्वचा तक की कोई चिंता नहीं होती है। चिंता तब है जब होली के बाद हर कोई अपने रंग को साफ करने में जुटा हुआ होता है। कोई त्वचा को रगड़ रहा होता है तो कोई अलग-अलग नुस्खें अपना रहा होता है। वहीं होली खेलने में लोग यह सब तक भुल जाते हैं की इन रंगों में कितने कैमिकल मिले होते हैं। इसके कितने नुकसान हैं। वहीं इसके कैमिकल बालों के साथ-साथ त्वचा और आंखों तक को नहीं छोड़ते हैं। लेकिन फिर भी लोग रंगो से खेलते हैं। ऐसे में अगर आपको भी अभी से होली के रंगों की चिंता सता रही है तो टेंशन को छोड़िए और रंगों से जुड़ी हर परेशानी का हल आज यहां जानिए।
Image Source: https://berlin-enjoy.com/
बालों के लिए खतरा है रंग
होली के रंग बालों को खराब तो करते ही हैं, साथ ही उनको और ज्यादा खराब करने में गर्मी, धूल, मिट्टी अपना असर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। ऐसे में होली के त्यौहार पर बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। डॉक्टरों के मुताबिक होली के ज्यादातर रंग मेटल ऑक्साइड जैसे लेड से बनते हैं। इसलिए बालों का खास ख्याल रखना चाहिए। साथ ही होली खेलने से पहले बालों में नारियल के तेल की मालिश जरूर कर लेनी चाहिए।
Image Source: https://images.indiatvnews.com/
बालों का होली पर ऐसे रखें ध्यान
होली के त्योहार पर बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में आपको अपने बालों को होली के रंगों से बचाने के लिए कई दिन पहले से ही रात को बालों की मालिश कर देना शुरू कर देना चाहिये। इसके बाद बालों से होली के रंगों को निकालने के लिए शैंपू से पहले बालों को सादे पानी से खूब धोना चाहिए। जिससे बालों से सारा रंग निकल जाए। उसके बाद बालों को हर्बल शैंपू से धोएं। वैसे आप चाहे तो शिकाकाई, आंवला, रीठा से बालों को धो सकती है। इसके लिए आपको इन तीनों को एक रात पहले ही किसी बर्तन में भिगोकर रखना होगा फिर सुबह इसे उबाल कर छान लें और इस पानी से बालों को धोएं। वहीं आखिरी बार पानी में नींबू की बूंदे डालकर बालों को आखिरी बार उससे धोएं।
Image Source: https://www.exportsource.ca/
आजमाएं स्किन पर ये नुस्खे
स्किन पर लगे रंग को हटाने के लिए आमचूर पाउडर को पानी में घोलकर इसे हल्के हाथ से अपनी स्किन पर लगाएं या फिर सोयाबीन पाउडर या बेसन में दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। वैसे आप नमक, ग्लिसरीन और अरोमा ऑयल का मिश्रण भी स्किन पर लगा सकती है। यह एंटी बैक्टिरियल और एंटी फंगल होता है। जिसका इस्तेमाल किसी भी तरह की त्वचा संबंधी एलर्जी से बचने के लिए किया जाता है। इसके अलावा आप गर्म पानी और मॉश्चराइजिंग साबुन की मदद से रंग छुड़ा सकती है और बेबी ऑयल से फेस मसाज भी कर सकती हैं।
Image Source: https://www.bathedit.com/
घर में लगे रंग के दागों को ऐसे छुड़ाएं
होली रंगों का त्योहार है ऐसे में घर रंगों में रंग ही जाता है। किसी को होली की मस्ती में उस वक्त घर का ध्यान नहीं रहता की घर को रंगों से बचाएं। लेकिन बाद में घर साफ करने को लेकर आपको जरूर टेंशन रहती होगी। ऐसे में आपको बता दें की होली के रंगों को घर से साफ करने के लिए नॉयलॉन के कपड़े से ही हल्के हाथों से सिंक पर आए रंगो को साफ करें। वहीं फर्श पर लगे दाग को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर इसका पेस्ट लगाएं। जब ये पेस्ट सूख जाये तो गीले कपड़े से फर्श को पोंछ दें। वहीं दूसरी और आपका मार्बल का फर्श है तो फर्श पर लगे रंगों को लिक्विड ब्लीच से साफ करें। लेकिन ध्यान रखें की अगर रंगीन या लैमिनेटेड फर्श है तो ब्लीच का इस्तेमाल करने से बचें वरना ये रंग को सोख लेगी।
Image Source: https://s3-eu-west-1.amazonaws.com/
कपड़ों से अब ऐसे गायब होंगे जिद्दी रंग
होली है ऐसे में अगर कोई आपके कपड़ो पर रंग डाल देता है तो आप उसपर गुस्सा भी नहीं कर सकते, क्योंकि कहते हैं ना की बुरा ना मानो होली है। ऐसे में आपको अपने कपड़ों से रंग छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती होगी। लेकिन आपको बता दें की अपने सफेद कपड़ों से रंग छुड़ाने के लिए आप ब्लीच का इस्तेमाल करें। वैसे आप छोटी जी जगह पर नींबू का रस या डिटर्जेंट भी लगाकर देख सकती है। जिससे अगर दाग छुट जाएं तो आप बाकी दाग साफ करें। इसके अलावा रंग लगे कपड़ों को ज्यादा देर तक भिगोकर ना रखें। साथ ही हमेशा ब्राडेंड और अच्छी क्वालिटी के प्रोडेक्ट को ही चुनें।
Image Source: https://i.ebayimg.com/
कार पर लगे होली के रंग अब उतारना हुआ आसान
अगर आपकी कार पर होली का रंग चढ़ गया है तो उसको उतारने के लिए आप सिंपल कार वॉश या शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे की रंगों को जबरदस्ती उतारने के चक्कर में ज्यादा रगड़ें नहीं और ना ही थिनर का इस्तेमाल करें। क्योंकि इससे आपकी कार का रंग और ज्यादा खराब हो सकता है।
Image Source: https://www.ryko.com/
केरोसिन को कहें ‘नो’
देखा गया है की कई लोग होली के जिद्दी रंगों को चेहरे से छुड़ाने के लिए केरोसिन, पेट्रोल या स्प्रिट का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आपको कोई ऐसा सुझाव दे तो बिल्कुल आप इस सुझाव को नकार दें। इसकी जगह पर आप अपनी स्किन को साफ करने के लिए नींबू का रस का इस्तेमाल करें।
Image Source: https://www.onlymyhealth.com/
होली खेलने से पहले लेंसेज को जरूर उतार लें
कई लोगों को नजरें कमजोर होती है। ऐसे में न लोगों को होली खेलने से पहले अपने लेसेंज को जरूर उतार लेना चाहिए। साथ ही सनग्लास लगाकर होली खेलनी चाहिए। इससे आपकी आंखें बची रहती है क्योंकी आपको पता ना हो तो बता दें की होली का रंग अगर आंख और लेंस के बीच आता है तो संक्रमण होने की वजह से आंख जाने तक की आशंका बढ़ जाती है।
Image Source: https://images.htcampus.com/
आंखों का रखें खास ख्याल
होली का त्योहार है, ऐसे में आपको अपनी आंखों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। खास तौर पर इस त्योहार में आपको अपनी आंखों को हरे रंग से बिल्कुल बचाकर रखना चाहिए। डॉक्टरों के मुताबिक होली के हरे रंग में कॉपर सल्फेट का ज्यादा इस्तेमाल होता है। इससे आंखों में संक्रमण होने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए अगर आपको कोई रंग लगाने भी आए तो कॉर्निया और आँखों की पुतली को बचाने के लिए आप रंग लगाते वक्त अपनी आंखों को बंद कर लें। इससे आपकी आंखें रंग से बची रहेगी।