गर्मियों में इन 8 तरीकों से करे बालों की रक्षा

-

गर्मियों के दौरान घर के अंदर रहते समय और रात में बाहर पार्टी करते समय हर कोई यही चाहता है कि वो सबसे अच्छा लगे। लेकिन यह जरुरी नही है कि आप हर समय अच्छे ही लगेगे। गर्मियो के समय नमक पानी, क्लोरीन, नमी और सूरज की किरणों के कारण अक्सर आपके बाल गंदे हो जाते हैं जिसके कारण कई बार हमारे बाल टूटने लगते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप गर्मियो के दौरान अपने बालों को चिलचिलाती धूप से सुरक्षित रख सकेगी।

1. अपने बालों के पार्ट को स्विच करें
इस प्रक्रिया से आपके सर मे किसी भी तरह का दर्द नही होगा। इसमें आपको बस अपने बालों को कुछ समय के अन्तराल के बाद स्विच करना हैं स्विचिंग से काफी लंबे समय तक अपके बाल सूरज की गर्मी से बचे रहते हैं। जिससे आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान भी नही होता हैं।

Switch up Your PartImage Source: ghk.h-cdn

2. आपने बालों के रंग की रक्षा करें
सूरज की किरणों से आपके बालों का रंग फीका पड़ सकता हैं। इसके अलावा, तालाब के क्लोरीनयुक्त पानी या समुद्र के नमकीन पानी से भी आपके बालों का रंग बदल सकता है। तो अच्छा होगा की आप गर्मियो के दिनों में अपने बालों को लिए यूवी संरक्षण वाले प्रॉडेक्ट का ही प्रयोग करें इससे आपके बाल सूरज की किरण के साथ-साथ क्लोरीनयुक्त पानी से भी बचे रहेगे।

Protect Your ColourImage Source: cdn.skim

3. अपने बालों को गहराई तक कंडीशन करें
गर्मी के समय अपने बालों को गहराई से कंडीशन करना भी बहुत जरुरी होता हैं। आपने बालों को कंडीशन करने के लिए आप चाहे तो तेल का भी प्रयोग कर सकती हैं। इससे आपके बाल जड़ो से मजबूत हो जाएगे और उन्हें पर्याप्त मात्रा में मॉश्चर भी मिल जाएगा। इतना ही नही आप चाहे तो मार्केट में मिलने वाले कंडीशनर का भी प्रयोग कर सकती हैं। अगर आप अक्सर तैराकी के लिए जाती है तो आप अपने बालों को शैम्पू से पहले 10-15 मिनट के लिए कंडीशनिंग जरुर कर लें। इससे आपके बाल चमकदार और स्वस्थ लगने लगेगे।

Deep Condition OftenImage Source: special-hairstyles

4. अपने बालों को गीला जरुर कर लें
आप जब भी पूल में जाए तो उससे पहले आपने बालों को स्वच्छ और गैर-क्लोरीनयुक्त पानी से गीला कर लें। इससे आपको बाल पूल के क्लोरीनयुक्त पानी को अवशोषित करने के स्थान पर गैर-क्लोरीनयुक्त पानी को अवशोषित करेंगे। जिससे उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नही होगा।

Wet Your Hair BeforehandImage Source: wikihow

5. बालों की चोटी बना कर रखें
गर्मियों के समय बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए आप अगर चोटी बना कर रखेगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। इससे आपके बाल सूरज की किरणों के सम्पर्क में ज्यादा नही आएगे। वैसे आप चाहे तो चोटी को भी कई अलग-अलग तरह से बना सकते हैं। उससे वो स्टाइलिश भी लगेगे और आपके बालों को किसी तरह का नुकसान भी नही होगा।

vImage Source:vividscreen

6. अपने बैग में बालो के लिए प्रॉडेक्ट तैयार रखे
अक्सर धूप में ज्यादा समय तक बाहर रहने से बालों का मॉश्चराइज कम हो जाता हैं। ऐसे में आप वॉटर प्रूव प्रॉडेक्ट का प्रयोग कर सकती है जो आपके बालो को यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाने में मदद करेगे। इससे आप चाहे तो धूप में रहे या फिर पानी में यह हर तरह से आपके बालों बचे रहेंगे।

Keep Products Ready and HandyImage Source: iwalaniwaltjen

7. बालों को कवर कर के रखें
आप जब भी धूप में बाहर जाए तो इस बात का ध्यान रखे की आपके बाल स्टोल से अच्छी तरह से कवर हो। इससे भी आपके बालों को किसी तरह का नुकसान नही होगा। आप चाहे तो स्टोल को एक स्टाइलिश तरीके से पहन कर अपने आपको एक अलग लुक भी दे सकती है। इसके अलावा आप केप का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Cover It UpImage Source:s1.dmcdn

8. जब भी स्विमिंग कर तो स्विमिंग केप जरुर पहने
अगर आप स्विंमिंग करने जाने वाली है तो उससे पहले स्विमिंग केप जरुर पहलन ले। इससे क्लोरीनयुक्त पानी से आपके बाल सुरक्षित रहेगे और उन्हें किसी तरह का नुकसान भी नही होगा।

Always wear a swimming cap while swimmingImage Source:wikihow

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments