लोगों में खूबसूरत और गोरा दिखने की चाह किस कदर हावी है इस बात से हम सभी अच्छे से वाकिफ हैं। ऐसे में बता दें की इस बात से ब्यूटी इंडस्ट्री भी काफी अच्छे तरीके से वाकिफ है। तभी तो इनका बाजार इतनी तरक्की कर रहा है। उनके प्रोडक्ट से लोगों को फायदा मिले या ना मिले, लेकिन उन्हे फायदा जरूर हो रहा है। जिनको आप टीवी पर आए दिन आ रहे विज्ञापनों में देख सकते हैं की किस तरह से ब्यूटी इंडस्ट्री लोगों से अपना उल्लू सीधा करने में जुटी है। आजकल विज्ञापनों में कई कपंनियों के उत्पादों को दिखाकर गोरा बनाने के दावे किए जा रहे हैं।
जैसे की गोरा दिखने से जल्दी नौकरी मिल जाती है, अच्छा जीवनसाथी मिल जाता है। वहीं अगर आप जल्दी गोरा होना चाहती है इसे इस्तेमाल करें। ऐसे में हर कोई इनके पीछे आंखें मूदें चला ही जा रहा है। क्योंकि अपने को खूबसूरत दिखाना कौन नहीं दिखाना चाहता। वैसे देखा जाए तो लोगों की भी गलती नहीं है। ब्यूटी इंडस्ट्री ने लोगों के मन में विज्ञापनों को दिखा दिखाकर ऐसी धारणा बना दी है की कॉस्मेटिक प्रोडेक्ट आपको सुंदर बना सकते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे की कॉस्मेटिक प्रोडक्ट हमारी स्किन के लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं।
Image Source: https://edc2.healthtap.com/
फेयरनेस क्रीम्स में होते हैं कैमिकल्स
विज्ञापनों में चाहे गोरापन देने वाली कंपनियां कितने भी बड़े-बड़े दावे करें। लेकिन डर्मटॉलजिस्ट विशेषज्ञों के मुताबिक गोरापन देने का वादा करने वाली क्रीम्स गोरा करें या ना करें लेकिन सांवलेपन को खत्म करने में जरूर मददगार हैँ। वहीं उनका कहना है की इनका ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को बेजान बना देता है, त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान देने वाली क्रीम्स में से एंटी एजिंग क्रीम्स को त्वचा के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक बताया गया है। उनके मुताबिक त्वचा के सबसे नुकसानदायक क्रीम्स में एंटी एजिंग क्रीम्स टॉप पर हैं।
Image Source: https://www.langelir.com/
वैसे तो देखा गया है की आजकल के कई विज्ञापन ऐसे बने होते हैं जिनसे स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करने का दावा किया गया होता है। ऐसे में आज हम आपको बता दें की अगर कोई क्रीम पिग्मेंटेशन की समस्या को ठीक करने का दावा कर रही है तो बता दें की उसके अंदर काफी ज्यादा मात्रा में कैमिकल्स मौजूद होते हैं जो स्किन को अंदर से काफी नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं आपको बता दें कि इसका सबसे बड़ा नुकसान यहै की इन क्रीम्स को टेस्ट करके इनके दावे को आप सही या गलत भी नहीं बता सकते। क्योंकि ये उत्पाद किसी भी फार्मसूटिकल प्रोडक्ट की कैटेगरी में नहीं आते। जिनका फायदा उठाकर ही ऐसी कंपनियां ऐसे दावे करती हैं। इसके अलावा इन दावों के भ्रम में आकर बहुत से लोग इस तरह के उत्पादों को इस्तेमाल करने के लिए उतारू रहते हैं।
Image Source: https://styleyourself.today/
सनस्क्रीन क्रीम से स्कीन कैंसर होने की संभावना
गर्मियों में अपनी स्कीन को सूरज की किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी की एक स्टडी में यह बात सामने आई है की सूरज की किरणों से बचाव करने वाली सनस्क्रीन क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है। इसमें ऑक्सीबेंजॉन और मिथाइलीसोथीएजोलिनॉन जैसे हानिकारक कैमिकल्स होते हैं जो कि एक तरह के टॉक्सिक है। जिनसे स्कीन कैंसर हो सकता है।
Image Source: https://guyanachronicle.com/
नुकसानदायक है एंटी एजिंग क्रीम्स
आजकल बाजारों में कई तरह की अलग-अलग कंपनियों की एंटी एजिंग क्रीम आ रही है। जिनकी कोई गारंटी नहीं होती है की वह आपके लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं भी या नहीं। बता दें की बाजारों में आने वाली वैसे तो कई एंटी एजिंग क्रीम्स में डीईए, टीईए और एमईए जैसे कैमिकल होते हैं। जो बॉडी के पीएच स्तर को बनाये रखने के लिए काफी अपयोगी भी होते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इसके उपयोग से लीवर और कीडनी के कैंसर होने की संभावना ज्यादा रहती है।
Image Source: https://assets.pages.viewpoints.com/
ध्यान देने योग्य जरूरी बातें
आप सबसे पहले ये जान लें की आज के वक्त में अभी तक कोई ऐसी क्रीम या कोई ऐसा कैमिकल प्रोडक्ट नहीं बना है जो आपको जवां दिखा सकें या फिर आपकी डैमेज स्किन को सही कर सके। ऐसे में आप सिर्फ इतना ध्यान रखें की अगर आपको अपनी बढ़ती उम्र को रोकना है तो अपने खान-पान,रहन-सहन स्वाऔर स्थ्य पर पूरा ध्यान दें।