चौडे कंधों को छुपाने के 13 स्टाइलिंग टिप्स

-

जिन महिलाओं के कंधें बहुत ज्यादा ही चौड़े होते हैं उन्हें अक्सर ये परेशानी होती है कि वो किस तरह से अपने कंधों को छुपाएं। लेकिन ऐसा नही है कि अगर आपके कंधें चौडे है तो वो अच्छे नही लगेगे कई लडंकियों को चौडे कंधे बहुत पसंद आते है तो कई को नहीं। लेकिन अगर आप उन लड़कियों में से है जिन्हें चौडे कंधो से बहुत परेशानी होती है और उन्हें छुपाने के लिए आप अनेको तरह के तरीका का प्रयोग करती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टाइलिश टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने कंधो को छुपा सकती हैं।

जिन महिलाओं के कंधें बहुतImage Source: https://www.shefinds.com/

1. स्ट्रक्चर और कट्स का प्रयोग करें
अगर आप वी नेक, असयंमेट्रिकल नेकस और स्कूप नेकस के साथ कटी हुई स्लीव्स, डोलमान स्लीव्स और काफ स्लीव्स की टी-शर्ट पहनेगी तो आप के कंधे ज्यादा चौड़े नही दिखेगे। इसके अलावा, यह सुनिश्चित करें कि आपकी टी-शर्ट की लंबाई हमेशा आपकी कमर तक हो इससे आपके शरीर का आकार बहुत अच्छा दिखेगा।

स्ट्रक्चर और कट्स का प्रयोग करेंImage Source: https://www.homesogood.com/

2. खड़ी पट्टियो के कपड़ो का प्रयोग करें
अगर आप खड़ी पट्टियों वाले डिजाइन को कपड़ों का इस्तेमाल करती है तो उससे भी आपके कंधे ज्यादा चौड़े नही दिखेगें क्योकि खड़ी पट्टियों से आपके शरीर का आकार भी अलग लगता हैं जिससे आपके कंधों की चौडाई कम दिखती हैं।

खड़ी पट्टियो के कपड़ो का प्रयोग करेंImage Source: https://cdn10.lbstatic.nu/

3. लंबे जैकेटस का प्रयोग करें
जैकेट का फैशन हर समय बना रहता हैं और इनकी मदद से भी आपके कंधो की चौड़ाई कम दिखती हैं। आप इसके लिए किसी भी रंग के जैकेट का प्रयोग कर सकती है लेकिन जैकेट लेते समय इस बात का ध्यान रखे की उनकी लंबाई ज्यादा हो तथा जैकेट की लंबाई कम से कम आपके कूल्हों तक जरुर हो।

लंबे जैकेटस का प्रयोग करेंImage Source: https://g01.a.alicdn.com/

4. नीचे फलरेड का प्रयोग करें
अगर आप स्लिम फिट पैंट और जींस पहना पसंद करती है तो उन्हे पहना बंद कर दें। क्योकि यह चौड़े कंधो पर अच्छी नही लगती हैं। उनके स्थान पर आप फलरेड कपड़ो का प्रयोग कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो स्कर्ट का भी प्रयोग कर सकती हैं। उससे भी देखने वालों को आपके कंधो की चौड़ाई ज्यादा नही दिखेगी।

नीचे फलरेड का प्रयोग करेंImage Source: https://img02.taobaocdn.com/

5. रंग
रंग भी शरीर के आकार को चौड़ा दिखाने वा उसकी चौड़ाई कम करने में बहुत मदद करते हैं। अगर आपके कंधे चौडे है तो आपको हमेशा अपनी टॉप और शर्ट में हल्के रंगो का ही प्रयोग करना चाहिए और उसके साथ जींस और स्कर्ट में गहरे रंगो का ही प्रयोग करें। इससे आपके कंधो की चौडाई कम दिखेगी। आपके चौड़े कंधों है तो फिर इस तरह काले, भूरे और भूरे रंग के रूप में काले रंग सबसे ऊपर है।

रंगImage Source: https://glamradar.com/

6. अपने कूल्हों पर ध्यान दें
अपने कंधो की चौड़ाई को कम दिखाने के लिए आपको अपने कूल्हों पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आप कुछ ऐसे कपड़ो को पहने जिनमें कूल्हों के आस-पास जेब हो तो उससे भी आपके कंधो के आकार पर बहुत फर्क पड़ेगा।

अपने कूल्हों पर ध्यान देंImage Source: https://itelegance.com/

7. अपनी कमर पर ध्यान दें
अगर आप अपनी कमर के लिए भी अलग-अलग रंगो की बेल्ट का प्रयोग करेगी तो उससे भी अपके कंधो के आकार में बहुत प्रभाव पड़ेगा। इससे लोगो आपके कंधो की तरफ देखने के स्थान पर आपकी कमर की ओर देखेगे।

अपनी कमर पर ध्यान देंImage Source: https://i01.i.aliimg.com/

8. बटन डाउन शर्ट का प्रयोग करें
यदि आप खड़ी पट्टियो के साथ बटन डाउन शर्ट को पहनती है तो उससे भी आपके कंधो के आकार में काफी बदलाव दिखेगा। इससे आपके कंधो कवर हो जाते है जिससे उनकी चौडाई कम लगती हैं।

बटन डाउन शर्ट का प्रयोग करेंImage Source: https://everyazeri.com/

9. ड्रेस
अगर आप अपने लिए किसी ड्रेस को खोज रही है तो उसमे भी आप कुछ ऐसे डिजाइन का प्रयोग करे जिनमें खड़ी रेखाएं हो या फिर बहुत सारे पैटर्न हो।

ड्रेसImage Source: https://cdn.shopify.com/

10. एक्सेसरीज़ का प्रयोग करे
ऐसा नही है कि आप केवल कंपडो से ही अपने कंधो की चौडाई को कम कर सकती हैं। आप चाहे तो एक्सेसरीज का भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप लंबे गहनो का प्रयोग कर सकती हैं या फिर आप चाहे तो हाथो में भी अलग-अलग डिजाइन की एक्सेसरीज का प्रयोग कर सकती हैं।

एक्सेसरीज़ का प्रयोग करेImage Source: https://winstoniastore.files.wordpress.com/

11. हील्स का प्रयोग करें
अगर आप हील्स का प्रयोग करेगी तो भी आपके कंधो की चोडाई कम दिखेगी और आपकी हाईट भी कम दिखेगी।

हील्स का प्रयोग करेंImage Source: https://shoespost.com/

12. कंधो पर किसी तरह के अलंकारो का प्रयोग न करें
अगर आपके पास कोई ऐसी ड्रेस है जिसके कंधो पर किसी तरह के अलंकार लगे हुए है तो आप उस ड्रेस को ना ही पहने तो अच्छा होगा क्योकि इससे आपके कंधे ज्यादा दिखेगे जिससे वो ज्यादा ही चौडे दिखेगे तो अच्छा होगा आप ऐसे ड्रेस का प्रयोग करे जिनके कंधो पर किसी तरह के अलंकार ना हो।

कंधो पर किसी तरह के अलंकारोImage Source: https://s2.galerieallegro.pl/

13. शोल्डर पैड्स का प्रयोग ना करें
आजकल ऐसे ड्रेसेज को बहुत पसंद किया जा रहा है जिन पर शोल्डर पैड्स होते है लेकिन ऐसी ड्रेस चौडे कंधे वाली लड़कियो पर अच्छी नही लगती हैं। तो अच्छा होगा की आप उन्हे ना ही पहने क्योकि उनसे आपके कंधे ज्यादा ही चौड़े दिख सकते हैं।

Joe Mangienello at the Trevor Project's 2011 Trevor Live!Image Source: https://www.x17online.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments