अंगूर सभी फलों में सर्वोत्तम माना जाता है। अंगूर का इस्तेमाल खाने और शराब के अलावा आपकी सुंदरता में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके शरीर को स्वस्थ और आपकी त्वचा को सुंदर बनाने में भी मदद करता हैं। अंगूर के जूस में काफी अधिक मात्रा में फ्लावोन्वाइड के गुण पाए जाते हैं। यह आपकी त्वचा को यूवी किरणों से होने वाली हानि और सनबर्न को भी ठीक करता हैं। अगर आपकी त्वचा इतनी संवेदनशील है कि सुर्य की किरणें पड़ते ही आपको एलर्जी हो जाती हैं तो ऐसे में आप अंगूर के रस का इस्तेमाल कर इस परेशानी से निजात पा सकती हैं। इसी के साथ हम आपको बता दें कि अंगूर में एंटीऑक्सीडेंट की अधिक मात्रा होती हैं जिसका इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता हैं।
 Image Source: https://www.cordierszappan.hu/
Image Source: https://www.cordierszappan.hu/
अंगूर के रस की मदद से यूं बनाएं फेस पैक
• अंगूर का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में कुछ अंगूर रख लें, इसके बाद इसे कांटे वाले चम्मच से उन्हें अच्छे से मसल लें। इसके बाद इस कटोरी में एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल, आधा चम्मच खाने का सोडा, आधा चम्मच दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर पांच मिनट के लिए लगाएं रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह अंगूर से बना एक नैचूरल फेस क्लींजर होता हैं, जो चेहरे की चमक बरकरार रखता है।
 Image Source: https://zhinku.info/
Image Source: https://zhinku.info/
• अंगूर का रस निकाल लें और इस रस को अपने चेहरे पर लगा लें। फिर इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा अच्छे से साफ कर लें। ऐसा करने से त्वचा में नमी बनी रहेगी।
 Image Source: https://spiritriau.com/
Image Source: https://spiritriau.com/
• जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती हैं, हमारी त्वचा ढीली होती जाती हैं। साथ ही त्वचा रूखी होने के साथ ही नेचुरल ग्लो कम हो जाता है। बढ़ती उम्र के इन निशानों को छिपाने या फिर हटाने के लिए आप काले अंगूर, एवोकोडो पल्प, दो चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच शहद को मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पैक को आप चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। आप एवोकोडो के पल्प की जगह केले के पल्प का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
 Image Source: https://2nlsnb2fe1ed2nm0us28io0z-wpengine.netdna-ssl.com/
Image Source: https://2nlsnb2fe1ed2nm0us28io0z-wpengine.netdna-ssl.com/
• अंगूर के बीज आपके रक्त धमनियों को मजबूती देने में मदद करती हैं और त्वचा को ढीला होने से बचाते हैं। इसके अलावा आपका चेहरा जवां दिखाई देता हैं। अंगूर के बीज के तेल में मॉश्चराइजिंग तत्व पाए जाते हैं, इसके अलावा इसमें विटामिन सी और ई के गुण भी पाए जाते हैं। यह त्वचा की ड्राइनेस से भी छुटकारा दिलाता हैं।
 Image Source: https://static.asilovecamila.com/
Image Source: https://static.asilovecamila.com/
इस पैक को इस्तेमाल करने के बाद ध्यान रहे कि आप किसी भी तरह के साबुन का इस्तेमाल ना करें। लेकिन हां आप इस फेस पैक के इस्तेमाल के बाद तुरंत मेकअप इस्तेमाल कर सकती हैं। अपनी त्वचा को जवां, साफ और निखरी हुई पाने के लिए एक सप्ताह में कम से कम एक दिन यह पैक अवश्य लगाएं।

