फैशनेबल दिखना तो आज के समय मे हर लड़की को पसंद होता है और उसके लिए हर कोई कई तरह के फैशन स्टाइल को अपनाता हैं जिसकी मदद से वो स्वयं को स्टाइलिश दिखा पाती हैं लेकिन फैशन एक ऐसी चीज हो जो समय के साथ हमेशा बदलती रहती हैं तो ऐसे में हर समय खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को कॉपी कर सकती हैं। इससे आप स्वयं को हर समय स्टाइलिश भी दिखा सकेगी और लोगो के बीच अपने आप को बेहतर तरीके से पेश भी कर पाएंगी । अक्सर लोगो को यही नही पता होता है कि उन्हें किस तरह से अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को कॉपी करना चाहिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप स्वयं को बॉलीवुड की एक्ट्रेस की तरह दिखा सकती हैं।
Image Source: https://i.imgur.com/
1. सिक्विन्स वर्क ड्रेस
आजकल बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी कम मेकअप को बहुत पसंद कर रही है वो जहां भी जाती है वहां कम ही मेकअप में नजर आती हैं। लेकिन ऐसा नही है कि वो केवल कम मेकअप को ही पसंद कर रही है अगर आप करीना कपूर की तरह दिखना पसंद करती है तो आप करीना की तरह सिक्विन्स वर्क ड्रेस का प्रयोग कर सकती हैं। करीना जब सिक्विन्स वर्क वाली ड्रेस पहनती है तो वो ज्यादातर हल्का ही मेकअप करती है तो अगर आप भी हल्का मेकअप करना पसंद करती है तो आप सिक्विन्स वर्क वाली ड्रेस का प्रयोग कर सकती हैं।
Image Source: https://www.hdfinewallpapers.com/
2. कपड़ो के मिक्स-मैच कर के पहने
अगर आप किसी ड्रेस को एक नया लुक देना चाहती हैं। तो आप उसके साथ कुछ अन्य कपड़ो को मिक्स मैच कर के भी पहन सकती हैं। जैसे अगर आप किसी एक साडी को बार-बार पहन कर बोर हो गयी है तो आप उसे एक अलग लुक देने के लिए उसके साथ किसी अगल तरह के ब्लाउज का प्रयोग कर उसे एक नया लुक दे सकती हैं।
Image Source: https://images.indianexpress.com/
3. हल्के रंग को गहरे रंगो के साथ मिक्स-मैच करें
आप जब भी अपने लिए कपडे ले तो कुछ ऐसे रंगो के कपड़े भी जरुर ले जो हल्के रगं के हो इससे आप उन्हे गहरे रंगो के साथ मिक्स-मैच कर के अपने आपको एक बेहतर लुक दे सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो हल्के और गहरे रंग के प्रिंटस का भी प्रयोग कर सकती हैं। वो भी आपको स्टाइलिश दिखाने में बहुत मदद करेगे। बॉलीवुड में भी बहुत सी एक्ट्रेस इसी तरह के कपड़ो का प्रयोग करती हैं।
Image Source: https://1.bp.blogspot.com/
4. कढ़ाईदार डिजाइन का प्रयोग
अगर आपको कुछ अलग पसंद है जैसे की बॉलीवुड में आलिया भट्ट का स्टाइल तो आप उनकी तरह वेस्टन ड्रेस का प्रयोग कर सकती है साथ ही उनके साथ कढ़ाईदार डिजाइन का प्रयोग भी कर सकती हैं। कढ़ाईदार डिजाइन का फैशन हर समय बना रहता है और यह हर किसी पर बहुत अच्छा लगता हैं।
Image Source: https://cdn.shopify.com/
5. प्रकृतिक डिजाइन का प्रयोग करें
आजकल बॉलीवुड की एक्ट्रेस को प्रकृतिक डिजाइन वाली ड्रेस बहुत पसंद आ रह है इस डिजाइन में आप गुलाब के फुल, पत्तियों आदि के डिजाइन का प्रयोग कर सकती हैं। ये डिजाइन हर तरह की ड्रेस पर बहुत अच्छे लगते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो इसमें अलग-अलग रंगों का भी प्रयोग कर सकती हैं।
Image Source: https://cdn.shopify.com/
6. जैकेट का प्रयोग करें
अगर आप अपनी सूट को एक अलग लुक देना चाहती है तो आप जैकेट का प्रयोग कर सकती हैं इसे आपका सूट ज्यादा सुन्दर दिखेगा लेकिन इस बात का ध्यान रखे की आप जो भी जैकेट का प्रयोग करे वो ज्यादा लंबी ना हो क्योकि सूट में छोटी जैकेट ही अच्छी लगती हैं ना की बड़ी। इसके अलावा आप अलग-अलग डिजाइन वा रंगो की जैकेट का भी प्रयोग कर सकती हैं।