अगर आप भी ऑयली और शुष्क त्वचा को लेकर चिंतित हैं और आप अपना फेस वॉश बदलना चाहती हैं तो आपकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए लक्मे ने हाल ही में इंटेंस वाइटनिंग फेस वॉश को बाजार में उतारा है। यह फेस वॉश आपके लिए काफी अच्छा होगा। इस फेस वॉश में विटामिन, ग्लिसरीन और पानी आदि का मिश्रण है। यह फेस वॉश चेहरे पर होने वाली 6 समस्याओं से लड़कर आपके चेहरे को काफी खूबसूरत बना देगा।
यह फेस वॉश असमान काले धब्बे, मुंहासे, त्वचा की टोनिंग, ऑयली त्वचा और शुष्क त्वचा आदि की समस्या को कम कर सकता है। यह त्वचा में गहराई तक जा कर त्वचा की सभी अशुद्धियों को बाहर निकाल कर आपकी त्वचा को साफ और चमकदार बना देता है।
लक्मे पर्फेक्ट रेडीअंस इंटेंस वाइटनिंग फेस वॉश में सफेद लिली के पिगमेंट (कमजोर पड़ी त्वचा की मरम्मत करने में मदद करता है) और कमल के पत्तों (त्वचा की आयु को बढ़ाने के लिए) का भी इस्तेमाल किया गया है। इसकी एक छोटी सी बूंद से ही काफी झाग बन जाता है और इसकी मदद से आपकी त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल और शुष्क त्वचा की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है और आपकी त्वचा की फेयरनेस को और बढ़ा देगा।
Image Source:https://www.vanitynoapologies.com/
इस फेस वॉश का रंग गुलाबी और दूधिया है। इसमें एक मीठी खुशबू भी है, जो काफी लंबे समय तक बनी रहती है। इससे चेहरे में चमक सी आ जाती है। लक्मे ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत को अधिक नहीं रखा है। यह फेसवॉश हर साइज में मिल जाता है। इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी रख सकती हैं। घर हो या बाहर आप इसके प्रयोग से कहीं पर भी अपने चेहरे के ग्लो को वापस पा सकती हैं।
फायदे
*ऑयल और शुष्क त्वचा की समस्या को दूर करता है।
* बुरी त्वचा के छह संकेत के साथ लड़ता है।
* दाम भी कम है।
Image Source:https://cdn2.stylecraze.com/
नुकसान
* इसमें साबुन भी है। अगर कोई साबुन इस्तेमाल नहीं करता है तो इसका इस्तेमाल ना करे।
* यह त्वचा को रूखा बना देता है, इसलिए यह सर्दियों और रूखी त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं है।