स्किन पर परफ्यूम का लंबा असर रखें इन 6 तरीकों से

-

महिलाओं को खुशबू से बड़ा प्यार होता है। वह हमेशा खुशबू वाली चीज़ें ही पसंद करती हैं। उन्हें हर ब्यूटी प्रसाधन में खुशबू पसंद होती है। फिर वह चाहे हेयर ऑयल हो या परफ्यूम। लेकिन परफ्यूम की खुशबू ऐसी होती है जिसे हर कोई पसंद करता है और यह काफी महंगे भी होते हैं। इसलिए हर कोई चाहता है कि उसके एक्सपेंसिव परफ्यूम का असर लंबे वक़्त तक रहे। परफ्यूम लगाने का एक सही तरीका होता है, इससे पूरे दिनभर आप तरोताज़ा महसूस करते हैं। परफ्यूम के इस्तेमाल के बाद आपके शरीर से जो सुगंध आती है, वह ना सिर्फ आपको बल्कि आपके आस-पास मौजूद लोगों को भी पसंद आती है। इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे एक लंबे वक्त तक परफ्यूम की खुशबू आपके शरीर में बरकरार रहेगी।

महिलाओं को खुशबूImage Source: news24online

सोच-समझ कर परफ्यूम का चुनाव करें
फ्लोरल और सिट्रस फ्रेग्नेंस वाले परफ्यूम्स अपनी खुशबू से बॉडी को तरोताज़ा कर देते हैं। यह काफी समय तक शरीर को सुगन्धित रख सकते हैं। लेकिन अगर वुडी और स्पाइसी सेंट्स की बात करें तो यह सबसे अधिक समय तक शरीर को तरोताज़ा रखते हैं और काफी लंबे वक्त तक यूं ही टिके रहते हैं। इनकी खुशबू फ्लोरल और सिट्रस परफ्यूम्स से ज्यादा लंबे समय तक बरकरार रहती हैं।

Pick up the notes wiselyImage Source: sweetaromaproducts

जानें आपके परफ्यूम में क्या है?
परफ्यूम बनाने के लिए पौधों के रस, सिंथेटिक तेल और एल्कोहल का इस्तेमाल होता है। लेकिन हर परफ्यूम को बनाने में अलग-अलग मात्रा में परफ्यूम ऑयल का उपयोग होता है। किसी परफ्यूम को बनाने में कितने परफ्यूम ऑयल का इस्तेमाल हुआ है, इसी से इस बात का पता चलता है कि परफ्यूम की खुशबू कितने लंबे वक्त तक बरकरार रहेगी। सबसे अच्छे परफ्यूम्स में 20 प्रतिशत तक परफ्यूम ऑयल होता है। इसके बाद 10 प्रतिशत तक असली खुशबू वाले परफ्यूम्स को भी अच्छा माना जाता है।

Formula mattersImage Source: co

परफ्यूम लगाने से पहले स्किन पर मॉइस्चराइज़र लगाएं
शरीर के जिस भाग पर आप परफ्यूम लगाते हैं, वहां पहले मॉइस्चराइज़र या फिर ऑयल लगाएं। ऐसा करने से लंबे वक्त तक आपकी बॉडी में परफ्यूम की खुशबू बरकरार रहेगी। इसलिए अगर आपको ऐसा परफ्यूम मिले जो लोशन की तरह हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

Layer with lotionImage Source: cloudfront

परफ्यूम को बॉडी पर ध्यान से स्प्रे करें
शरीर पर परफ्यूम को कहीं भी स्प्रे ना करें। ऐसा करने से आप सिर्फ अपना महंगा परफ्यूम बर्बाद कर रहें हैं। इस तरह आपके परफ्यूम की खुशबू ज्यादा वक्त तक बरकरार नहीं रहेगी। शरीर के उन हिस्सों पर परफ्यूम का इस्तेमाल करें जहां खुशबू ज्यादा देर तक टिकी रहती है। शरीर के ऐसे हिस्से हैं घुटने, कोहनी का अंदरूनी भाग, गर्दन के पीछे का भाग और आपकी कलाई ।

Spray with strategyImage Source: amazonaws

परफ्यूम लगाने के बाद शरीर के उस को भाग रगड़े नहीं  
कई लोगों की आदत होती हैं, वह शरीर के जिस हिस्से पर परफ्यूम लगाते हैं, उसे रब करने लगते हैं। अक्सर लोग एक कलाई पर परफ्यूम लगा कर उसे दूसरी कलाई पर रगड़ते हैं। जबकि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं होती, बल्कि इससे परफ्यूम के मॉलिक्यूल टूट जाते हैं और खुशबू भी ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाती।

Don’t rubImage Source: alux

परफ्यूम को सही जगह स्टोर करके रखें
परफ्यूम को कभी भी बाथरूम में स्टोर करके ना रखें, क्योंकि बाथरूम में काफी ह्यूमिडिटी होती है। ह्यूमिडिटी, लाइट और हीट से परफ्यूम की खुशबू उड़ जाती है। इसलिए इसे ठंडी और शुष्क जगह पर ही स्टोर करें। रेफ्रीजरेटर आपके फेवरेट और कीमती परफ्यूम को रखने के लिए सबसे उपयुक्त जगह है।

Store properlyImage Source: organizationquest

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments