चाहे वह लड़का हो या फिर लड़की हर किसी की चाहत होती है कि उनकी त्वचा बेदाग और खूबसूरत दिखें। हमारी त्वचा में किसी तरह का दाग या धब्बा ना हो। इसके लिए हमें क्या करना चाहिए इस बात की किसी को परेशानी नहीं होती, लेकिन अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से कौन से फेसपैक चुनें यह सबसे मुख्य कारण है। मार्केट में कई सारे फेसपैक उपलब्ध होते हैं, जिनमें से अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से उनका चयन करना थोड़ा मुश्किल होता है। मुल्तानी मिट्टी, दही, एलोवेरा और बेसन हल्दी के बीच में से अपनी समस्या के समाधान के लिए कौन सा फेसपैक चुने यह ज्यादा बड़ी परेशानी होती हैं।
Image Source :https://www.timesfull.com/
1. टोन और टाइट त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा भी टोन और टाइट है तो ऐसे में आपको मट्ठा, ऑलिव ऑयल, ओटमिल और बादाम के तेल का फेसपैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको एक कप बटरमिल्क में कम से कम चार चम्मच उबले हुए ओटमिल डाल कर इसे तब तक यह सामान्य तापमान पर ना आ जाए। इसके बाद इसमें ऑलिव ऑयल और बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इस तैयार हुए पेस्ट को लगभग बीस मिनट तक के लिए अपने चेहरे पर लगा लें और इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें।
Image Source :https://cdn.vkool.com/
2. दाग धब्बों से निजात पाने के लिए
अगर आपकी त्वचा में दाग धब्बे हो रखें हो तो ऐसे में आप दही और हल्दी को मिलाकर बने फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच दही लें, इसके बाद उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग पंद्रह मिनट तक इस पैक को चेहरे पर छोड़ने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे हट जाते हैं, यहां तक कि आपके चेहरे पर होने वाली झुर्रियां भी खत्म हो जाएगी।
Image Source :https://divashop.vn/
3. हाईड्रेशन के लिए
चेहरे को हाईड्रेट करने के लिए आपको नारियल तेल और खीरा का इस्तेमाल करना होगा। इस पैक को बनाने के लिए नारियल का दूध या फिर तेल में खीरे का रस मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे आप तुरंत ताजा महसूस करने लगेंगे और आपकी त्वचा हाईड्रेट होने लगेगी। नारियल का तेल आपके चेहरे पर मौजूद तेल को नमी देता है और खीरे का रस आपकी त्वचा को सेंसिटिव बनाने में मददगार होता है।
Image Source :https://cdn2.stylecraze.com/
4. पोर्स ठीक करने के लिए
अगर आप भी अपने पोर्स को ठीक करना चाहती हैं तो इसके लिए आप बेसन और मसूर की दाल को मिलाकर पैक तैयार कर सकती हैं। इसके लिए एक कप में मसूर दाल डालकर उसमें दो चम्मच बेसन मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और गले पर लगाते हुए मसाज करें। लगभग पंद्रह मिनट तक इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे और गले में मौजूद पोर्स छोटे हो जाएंगे।
Image Source :https://eskipaper.com/
5. कोलेजन की मात्रा बढ़ाने के लिए
कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए आपको गाजर और आलू को मिलाकर एक पैक तैयार करना होगा। गाजर में विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है और आलू झुर्रियों को दूर करता है। इन दोनों को मिलाकर फेसपैक तैयार करने के लिए दोनों को अच्छे से छील कर उबाल लें। इसके बाद तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करें और गर्म पानी से चेहरा धो लें।
Image Source :https://4.bp.blogspot.com/
6. साफ्ट त्वचा के लिए
मुलायम त्वचा पाने के लिए आप दही और ऑलिव ऑयल को मिक्स कर एक फेसपैक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी लें और उसमें दो चम्मच दही डालें और चार से छह बूंद ऑलिव ऑयल डाल लें। इस तैयार फैस पेक को कम से कम बीस मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लें। इसके बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। इससे आपकी त्वचा हमेशा साफ्ट रहेगी और आपको झुर्रियों से भी निजात मिल जाएगा।
Image Source :https://www.fatosdesconhecidos.com.br/
7. निखरती त्वचा के लिए
इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको एवोकोडो, कीवी और पपीता को मिलाकर एक फेसपैक तैयार करना होगा। इसके लिए एवोकोडो और कीवी को अच्छे से छील लें। इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें पपीते का पल्प को अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे और गले पर लगा लें। इसके बाद थोड़ा सा गुनगुना पानी लेकर चेहरे को साफ कर लें।
Image Source :https://cdn2.stylecraze.com/
8. फुली हुई आखों से निजात पाने के लिए
फुली हुई आखों से निजात पाने के लिए आपको गुलाब जल और कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाब जल आपकी त्वचा की नसों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे सूजन भरी आंखों से आपको निजात मिलता है। इसके अलावा कॉफी में कैफीन की मात्रा अधिक होती हैं जिससे आप थका हुआ महसूस नहीं करती। इस पैक को तैयार करने के लिए आपको कॉफी और गुलाब जल को मिक्स करना होगा। इस पेस्ट को चेहरे पर दस मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर इसे साफ पानी से धो लें। इसके अलावा आप रूई और गुलाब जल की मदद से भी अपने चेहरे को साफ कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका चेहरा खिल उठेगा।
Image Source :https://3.bp.blogspot.com/
9. तरो ताजा और जवां दिखने के लिए
अपनी त्वचा को जवां बनाने के लिए आप ग्रीन टी, शहद, नींबू और अनार का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पैक को बनाने ग्रीन टी में अनार मिला कर एक पेस्ट तैयार करे। ध्यान रहें कि अनार के बीज भी इसमें शामिल हो। इसके बाद इसमें शहद और नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को अच्छे से धो लें। यह पीलिंग पैक की तरह काम करता है और हर तरह की त्वचा को सूट करता है। इस पैक को इस्तेमाल करने के बाद आपकी त्वचा ताजा महसूस करने लगती हैं।
Image Source :https://1.bp.blogspot.com/
10. स्किन को मॉश्चराइजर करने के लिए
अगर आप भी अपनी त्वचा को मॉश्चराइजर करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अंडा और ग्लीसरीन का इस्तेमाल करना चाहिए। अंडे में करीब 69 प्रकार के प्रोटीन होते हैं जो कि आपकी त्वचा को टाइट करने में मददगार होते हैं। ग्लीसरीन आपकी त्वचा को नमी देने में मदद करता है। इस पैक को बनाने के लिए अंडे के सफेद हिस्से को अलग कर उसमें ग्लीसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके दस मिनट बाद आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को एक सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार लगा सकती है।
Image Source :https://1.bp.blogspot.com/
11. त्वचा की नरिशमेंट के लिए
अपनी त्वचा को मॉश्चराज करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। एप्पल साइडर विनेगर आपकी त्वचा में ब्लड के फ्लो को दुरुस्त बनाता है। इसके अलावा यह हमारी त्वचा को प्राकृतिक तौर से टोन करता है। एप्पल साइडर विनेगर में शहद को मिला लें। इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर लगभग पांच मिनट तक मसाज करें। इसके बाद कम से कम बीस मिनट तक के लिए चेहरे को छोड़ दें और इस पैक को सप्ताह में तीन से चार बार अवश्य इस्तेमाल करें।