हम अपनी त्वचा को निखारने के लिये भले ही कई संसाधनो का उपयोग करते है पर कही ना कही त्वचा को नुकसान पहुंचाने के दोषी भी हम ही लोग है । बाजार में मिलने वाले सभी उत्पाद केमिकलयुक्त होते है जो कही ना कही हमारी त्वचा को नुकसान पहुचाते है। इसके अलावा त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले कारण- समय पर ना सोना, जरूरत से कम पानी का उपयोग करना, सोते समय मेकअप को ना उतारना,चेहरे के मुहांसों को फोड़ना ये सभी कारण हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते है। इसके अलावा और भी कई कारण है जिसे आज हम आपको इन छोटी-छोटी चीजों से अवगत करा रहे है जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है।
Image Source :https://teraz-wilanow.pl/
माश्चराइजर का उपयोग-
आप अपनी त्वचा को निखारने के लिये माश्चराइजर का उपयोग करते है पर क्या आप जानते है कि इसका ज्यादा उपयोग आपकी त्वचा को नुकसान पहुचा सकता है। अधिकतर लोग यही सोचते हैं कि माश्चराइजर हमेशा अच्छे होते हैं। वे मानते हैं कि कोई भी मौसम हो या आपकी त्वचा किसी भी प्रकार की हो, माश्चराइजर का उपयोग आप कभी भी कर सकते है। लेकिन, यह सही नही है। माश्चराइजर का ज्यादा उपयोग आपकी त्वचा को अस्थायी रूप से मोटा बना सकता हैं। क्योकि माश्चराइजर लगाने से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते है। जिससे त्वचा में की समस्याये पनपने लगती है।
Image Source :https://static.magalie.org/
आई मेकअप से नुकसान-
अपनी आखों की सुंदरता बढ़ाने के लिये आइलाइनर या मस्कारे का उपयोग करते है पर आप जानती है कि इससे आपकी आखों को नुकसान भी हो सकता है। आप अगर आई मेकअप करने के बाद आंखों की पलकों पर बैक्टीरिया होने की ज्यादा ही आशंका पाई जाती है जो आखों में कॉन्टेक्ट लैंस लगाते हैं। तो ऐसे में बैक्टीरिया कॉर्निया तक पहुंच जाता है जिससे इंफेक्शन का खतरा रहता है। कई बार मेकअप करने से बैक्टीरिया का संर्पक आखों कि झिल्ली से हो जाता है जिससे इन्फेक्शन तेजी से होता है। इसमें आंखें लाल हो जाती हैं और आंखो से पानी आने लगता है। इसलिये आपको मस्कारा,आइलाइनर का उपयोग कम से कम करना चाहिये । मस्कारे को कम से कम 3से 4 महीने के बीच और आईशैडो को बदलते रहे 1-2 साल के अंदर.
Image Source :https://images.reallyree.com/
हेयर ड्रायर से त्वचा पर झाई का पड़ना-
हम अपने बालों को नया लुक देने के लिये या फिर गीले बालों को जल्द ही सुखाने के लिये हेयर ड्रायर का उपयोग करते है जिससे हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते है। इसके साथ ही हमारा चेहरा भी काफी प्रभावित होता है इसके गर्म हवा से चेहरा जल सा जाता है इनसे चेहरे पर झाइयां पड़ने लगती है जिससे चेहरा बेरंग हो जाता है। इसलिये आप कोशिश करे अपने बालों को सुखाने लिये प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करे और बाल एंव त्वचा को रूखे होने से बचाया जा सके।
Image Source :https://www.dainikuttarakhand.com/
माथे पर झुर्रियों का गहरा असर-
हमे अपनी सुंदरता के निखारने के लिये चेहरे के मेकअप के साथ-साथ आंखों के मेकअप का भी बहुत ध्यान रखना होता है पर क्या आप ने कभी सोचा है कि आंखों के मेकअप के लिये आप जिन तरीकों का इस्तेमाल कर रही है वो सही है या नही…क्योकि आंखों पर लगाने वाला उत्पाद त्वचा पर गहरा असर डालता है इससे आखों को तो नुकसान होता ही है आपके माथे पर भी झुर्रिया पड़ने लगती है।जिससे आपके चेहरे पर समय से पहले ही बुढ़ापा नजर आने लगता है।
Image Source :https://majalatouki.com/
ब्लीच-
चेहरे को गोरा सुदंर दिखाने के लिये जिस क्रीम का उपयोग हम करते है वो त्वचा के लिये काफी खतरनाक भी साबित होते है क्योकि इसमें मिलाया जाने वाला केमिकल काफी उत्तेजक होता है जिससे त्वचा पर इसका असर काफी होता है इससे त्वचा पर साइड इफेक्ट होने से चेहरा काफी झुलस जाता है। चेहरे में जलन, सूजन और त्वचा संबंधी समस्यायें पैदा हो जाती है जिससे बचने के लिये जरूरी है कि आप फलों से बने उत्पाद का उपयोग अपने चेहरे पर करें।
Image Source :https://www.khaskhabar.com/
अपने चेहरे की सुंदरता को बनाये रखने के लिये आप जो भी उत्पाद का उपयोग कर रही है उसे अपनी त्वचा के अनुसार करें। और हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को अमल करते हुये सावधानी बरते और कोशिश करे कि आप ज्यादा से ज्यादा फलों से बने उत्पाद को ही अपनाये और जो भी उत्पाद ले वो ब्राडेड हों। जिससे आपकी त्वचा हमेशा सुंदर और निखरी हुई बनी रहे।…..