हर किसी की त्वचा एक सी नही होती किसी की रूखी तो किसी की तेलीय और समान त्वचा होने के कारण हर किसी में कुछ अलग अलग दोष देखने को मिल ही जाते है जिसे हम अनदेखा कर बात को यहीं खत्म कर देते है। जिसकी वजह से आगे चलकर ना जाने कितनी बीमारिया हमारी त्वचा को प्रभावित करने लगती है जैसे कि चेहरे में तिलों का बढ़ना, मुंहासों का होना, आंखों के नीचे काले घेरे का बढ़ना ऐसी ना जाने कितनी समस्याएं हमारी त्वचा को प्रभावित करती है जिसका उपचार हमें किसी त्वचा विशेषज्ञ से कराना चाहिये हम यहां पर कुछ ऐसी बातों को बता रहे है जिसके लक्षण यदि आपकी त्वचा पर हो रहे है तो तुरत आप अपनी त्वचा को किसी त्वचा विशेषज्ञ से दिखाएं वैसे भी हमें अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिये महीने में एक बार डॉ. से परामर्श लेते रहना चाहिए।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
यह सच है कि कुछ त्वचा से जुड़ी समस्याओं को हम नजरअंदाज कर जाते है और डॉ. को इन छोटी छोटी बातों को दिखाने में शर्म सी महसूस करते है पर इन सबको आप छिपाइये नही और होने वाली हर छोटी बड़ी सभी समस्याओं की जांच अवश्य रूप से कराये । हमारे द्वारा बताये जा रहे लक्षणों को पढ़कर आप समझ सकते है कि त्वचा की देखभाल के लिये डॉ.का सपोर्ट लेना कितना जरूरी है तो जाने त्वचा की जांच कराने के संकेत….
1. शरीर पर काले रंग के छोटे धब्बेनुमा दाग
हमारे शरीर में छोटे काले रंग के दाने का आकार लिये कुछ निशान जब एक या दो हो तो काफी सुंदर दिखते है पर जब ये एक से बढ़कर काफी दिखने लगे तो बदसूरती का कारण बन जाते है। जिस पर वो किसी भयावह बीमारी का संकेत दे रहे होते है जिसे अनदेखा करना खतरनाक बीमारियों को दावत देने के बराबर है। जब आपके शरीर में इस प्रकार के एक से अधिक दाने जिन्हे हम तिल का नाम देते है हो रहे है तो आपको उस समय सतर्क हो जाना चाहिये। शरीर पर मौजूद ये छोटे-छोटे तिल कैसर का कारण भी बन सकते है। तिल एक से अधिक कोशिकाओं के बनने से होता है जब यह कोशिकाएं ज्यादा बढ़ने लगती है तो शरीर में कई तरह के काले काले दाने भी बढ़ना शुरू हो जाते है। तिल में अगर लगातार खुजली जलन दर्द के साथ खून बहने लगे तो जरा सी भी लापरवाही ना करे और तुरंत ही किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ के पास जाये।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
2. बालों और सिर से जुड़ी समस्यायें
आपके बालों की जड़ों में लगातार खुजली और जलन जैसी समस्या आ रही है तो आप इसके लिये बेहतर उपचार कराये कभी कभी गलत उत्पादों का उपयोग करने से आपके बाल समय से पहले झड़ना शुरू हो जाते है जिससे बालों में खुजली भी होती है पर यह समस्या लगातार कई दिनों तक यू ही बनी रहती है तो इस बात को आप बिल्कुल भी नजरअदाज ना कर किसी अच्छे डॉ की सलाह लेकर इस समस्या का समाधान करें। क्योकि लगातार बालों का झड़ना शरीर की कमजोरी बढ़ते तनाव की वजह भी हो सकती है जिससे अंदर ही अंदर कोई बीमारी जन्म ले रही हो ।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
3. भंगुर या बेरंग नाखून
अक्सर देखा जाता है कि आपके नाखूनों के बीच में दरार सी हो जाती या फिर इसके रंग में कुछ बदलाव नजर आता है जिसे हम नजरअंदाज कर जाते है पर यह कई रोगों का संकेत दे रहे होते है जिनको समझना आपको काफी जरूरी है। वैसे नाखून का बदलता रुप एक ही तरह की बीमारी का संकेत हो, ये जरूरी नही है। कई बार नाखूनों के रंग में परिवर्तन , नाखूनों में दरारें पड़ना नाखूनों का टूटना, उन पर धारियों का बनना ,ये सभी लक्षण रोगों को दर्शाते है जिसमें हमारे शरीर में किसी ना किसी तत्व की कमी हो रही होती है। जिसे समझने के लिये आपको डॉ. से संपर्क करना काफी जरूरी होता है।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
4. लगातार होते मुँहासे
मुँहासो का निकलना यौवन की दहलीज में पावं रखने को दर्शाता है क्योकि इस समय तेजी से हमारे हार्मोन्स में परिवर्तन होते है पर जब यह बढ़कर विकराल रूप ले लेते है तो हमारे लिये समस्या बन जाते है और इसका इलाज करने के लिये आप दूसरो के द्वारा बताये गये नुस्खों और दवाईयों का उपयोग कर इसे हटाने की कोशिश करते है पर यह कोशिश उस समय नाकाम हो जाती है जब वो मुंहासों चेहरे पर दाग छोड़ जाते है इस समस्या को दूर करने के लिये आपको किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ को दिखाकर अपनी त्वचा की जांच करानी चाहिये जो आपके चेहरे पर हो रहे दाग धब्बों को खत्म कर उनका सही इलाज कर सकते है।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
5. त्वचा पर रेशेज पड़ना
त्वचा का शुष्क होना या फिर त्वचा पर रेशेज का होना जिससे जलन या फिर खुजली सी महसूस होने लगती है यह आगे चलकर गंभीर बीमारी का रूप लेती है जिसका उपचार समय रहते कर लेना चाहिये क्योकि रेशेज से त्वचा बदरंग भी हो जाती है और बाद में खुजली के बढ़ने से हम उसे खुजलाते है जिससे गहरे काले दाग पड़ जाते है इसलिए डॉ. से परामर्श लेना काफी जरूरी है।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
6. ज्यादा पसीने का आना
आपके शरीर में जरूरत से ज्यादा पसीने का आना सबसे बड़ी समस्या है क्योकि पसीने की बू से आप को हर किसी के सामने शर्मिदा होना पड़ता है और इस बू का गलत प्रभाव भी पड़ सकता है। इसलिये इसकी जानकारी आप अपने डॉ के पास रखकर इस समस्या का समाधान करें क्योकि डॉ के पास ही जाकर ही आप अपनी हर समस्या का समाधान पा सकती है। शरीर में पसीने का ज्यादा आना गंभीर बीमारियों की दस्तक है जैसे हार्मोनल समस्या, संक्रमण या थायराइड से संबंधित समस्याये इस ओर संकेत करते है जिसका इलाज कराना काफी आवश्यक है।
Image Source :https://i.huffpost.com/
डॉ. से परामर्श करने के लिये तैयार रहे
तो हमारे द्वारा बताई जानकारी के अनुसार आप समझ ही गये होगे कि अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिये किसी अच्छे डॉ. से जांच करवाना कितना जरूरी है क्योकि डॉ के पास जाकर अपनी हर समस्या का समाधान कर सकते है वो आने वाली समस्याओं की जानकारी आपको देंगे साथ ही उससे आपको पता चलेगा कि आने वाली बीमारिया आपकी बढ़ती उम्र को लेकर हो रही है या फिर पौषक तत्वो की वजह से इन कारणों को जान कर समस्याओं का निदान करना बहुत जरुरी है। इसके अलावा आप अपने स्वास्थ का ध्यान रखते हुये व्यायाम भी करें जो त्वचा की सभी समस्याओं का हल है।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
यदि आप अपने जीवन को सुखी देखना चाहते है तो इन छोटी छोटी चीजों को नजरअदांज ना करे और किसी अच्छे डॉ से परामर्श लेकर इसकी जांज कराये ।