जानें रात में वर्कआउट करने के फायदे – Benefits Of Workout at Night

-

आपने देखा ही होगा की बहुत से लोग सुबह-सुबह वर्कआउट करते है, यह एक अच्छी आदत है और सेहत के लिए भी यह बहुत लाभदायक होती है परन्तु आजकल की भागदौड़ की लाइफ में समय निकालना ही सबसे बड़ी समस्या है। सवाल यह है की इस प्रकार की स्थिति में आखिर क्या करना चाहिये ? यदि आपको भी समय की समस्या है तो आपको अपने वर्कआउट के लिए रात का समय चुनना सही रहेगा। बहुत से लोग सोचते हैं की क्या रात को वर्कआउट करना उतना ही लाभदायक होगा जितना सुबह के समय होता है ?आपके ऐसे ही सवालों के जवाब हम अपने इस आर्टिकल में दे रहें हैं। तो चलिए आपको बताते है इसके फायदे

आपने देखा ही होगा कीImage Source: heartyhosting

रात में वर्कआउट पर शोध से निकले नतीजे और फायदे –
बर्मिंघम विश्वविद्यालय, इंग्लैंड में इस विषय को लेकर एक शोध हुआ था, उसके अनुसार जो लोग रात को देर तक जागते है, उनके लिए रात में वर्कआउट करना सबसे ज्यादा अच्छा ऑप्शन है। ऐसे लोग जो रात में वर्कआउट करते हैं, वो इस पर अच्छे से ध्यान देते हुए इसे करते हैं क्योंकी वे किसी प्रकार की हड़बड़ी में नहीं होते हैं। रात को वर्कआउट करने वाले लोग अतिरिक्त मेहनत भी करते हैं क्योकी उनको पता होता है की इसके बाद उनको सोना ही होता है मतलब साफ़ है की वे पुरे फोकस के साथ वर्कआउट करते हैं इसलिए इसका असर भी उनके शरीर पर दिखाई देता है।

रात में वर्कआउट पर शोध से निकलेImage Source: onlymyhealth

इस शोध के अनुसार व्यक्ति की मांसपेशिया सुबह की अपेक्षा शाम को ज्यादा मजबूत होती हैं तथा शाम तक व्यक्ति के शरीर में हार्मोन का भी बदलाव हो जाता है इसलिए शाम को वर्कआउट करने वाले लोगों का शरीर जल्दी ही टोन-अप हो जाता है। असल में शाम को शरीर के टेस्टोस्ट्रोन में इजाफा हो जाता है जिससे शरीर में फुर्ती आ जाती है और व्यक्ति का शरीर जल्दी ही टोन-अप होने लगता है।

इस शोध के अनुसार व्यक्तिImage Source: youngisthan

यदि आपको नींद ना आने की शिकायत है तो आप रात को अच्छे से वर्कआउट करे इससे आपके शरीर का पसीना बाहर आएगा साथ ही आपका शरीर थकान का अनुभव करेगा, इस वजह से आपको रात को जल्दी और अच्छी नींद आयेगी। आज के समय के बहुत से लोग रात को वर्कआउट करते हैं और ऐसे लोग लगातार बढ़ते जा रहें हैं, इन सबको देखते हुए यह कहना सही है की अब रात को वर्कआउट करना एक चलन की तरह उभर रहा है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttps://hindi.blushin.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments