बदलते मौसम में न करें ये गलतियां

-

जैसा की आप सब सब जानते है मौसम धीरे धीरे बदल रहा है, सर्दिया जा चुकी और ऐसे में गर्मियों का प्रकोप भी धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है और इस बदलते हुए मौसम में कोई भी व्यक्ति आसानी से बीमार पड जाता है। इसलिए हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जो आपको नहीं करनी चाहिए साथ ही बता रहें हैं इन गलतियों से बचाव के उपायों के बारें में, तो आइये जानते हैं कुछ ऐसी गलतियों जिन्हे आपको इस मौसम में नहीं करना चाहिए।

1- धूप में निकलना –
अभी जिस प्रकार का मौसम चल रहा है उसको देखते हुए आपको धूप में नहीं निकलना अगर ज्याद जरुरी काम है तो सर पर कपड़ा बांधकर निकले साथ ही किसी अच्छे धूप वाले चश्मे का भी इस्तेमाल करें क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते है तो इससे आपको हेडेक या सनबर्न जैसी समस्या का सामना करना पड सकता है।

सावधानी – धूप में अधिक न निकले या फिर छाता लेकर ही घर से निकले, धूप से बचने के लिए रिक्शे का प्रयोग करें

धूप में निकलनाImage Source: raigarhtopnews

2- कम पानी पीना –
गर्मियों के मौसम में हमारे शरीर के पानी का अधिकतर हिस्सा पसीने के रूप में निकल जाता है और इस मौसम में आपके शरीर का पानी किसी भी अन्य मौसम से ज्यादा व्यय होता है इसलिए इस मौसम में अधिक से अधिक पानी पिये। साथ ही ऐसी चीजों का सेवन करें जो आपके शरीर को ठंड़ाहट दे जिससे आप फ्रेश रह सकें

सावधानी- अधिक पानी और रसदार फल खायें, साथ ही नींबू पानी और ठंडी चीजों का सेवन करें, अगर गर्मी ज्याद लगे तो स्नान करें ताकि शरीर को आराम मिले

कम पानी पीनाImage Source: gazabpost

3- मच्छरों से बचाव –
असल में इस मौसम में कभी बारिश तो कभी धूप की वजह से सबसे ज्यादा मच्छर बढ़ते हैं इसलिए आपको मच्छरों से बचाव के हर संभव उपाय करने चाहिए ताकि आपको किसी तरह की कोई बीमारी ना हो पाए

सावधानी – मच्छरों से बचाव के लिए सभी उपाय करें, मच्छरदानी का प्रयोग करें साथ ही मच्छर मारने वाले रसायन का प्रयोग करे

4- इंफेक्शन से बचें –
इस मौसम में सर्दी, जुकाम आदि कई रोग हो जाते हैं इसलिए इस प्रकार के लोगों के संपर्क में आने से बचें जिनको ऐसे रोग हो। साथ ही अपने हाथों को हमेशा साफ रखें और खाने से पहले हाथ जरुर धोएं

सावधानी – इंफेक्शन से फैलने वाले रोगों से ग्रसित व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें। घर को साफ सुथरा ऱखें

इंफेक्शन से बचेंImage Source: oralanswers

5- ठंडी चीजें ना खाये –
अभी गर्मियों की शुरुआत है इसलिए ठंडी चीजें अभी अधिकता से न खायें, ये आपको बीमार कर सकती है। ठंडी और गर्म चीजों को साथ ना खाएं ये नुकसान कर सकती है

सावधानी – ठंडी चीजों के सेवन से बचे, धूप से आकर ठंडे पानी का सेवन न करें साथ ही फ्रिज से निकालकर सीधे कुछ भी ठंडा खाने से बचे

ठंडी चीजें ना खायेImage Source: cerasis
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttps://hindi.blushin.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments