आलू की सब्जी हो या फिर आलू से बनी कोई भी सामग्री हो लोगों को इससे बेहद प्यार होता है, हालांकि आलू हमारा वजन जरुर बढ़ाता है लेकिन इसका स्वाद लाजवाब होता है और लगभग हर घर में आलू का प्रयोग किया ही जाता है, अब तो लोग इसका प्रयोग अपना चेहरा चमकाने के लिए करने लगे है साथ ही आप आलू के जूस से अपना स्वास्थ भी ठीक कर सकते है साथ ही इससे बालों की खूबसूरती भी बढ़ती है लेकिन क्या आप जानती है आलू का इस्तेमाल आप घर के कई छोटे कामों को निपटाने के लिए भी कर सकती है….तो चलिए आपको बताते है कैसे करें आलू का प्रयोग
जंग छुड़ाने के लिए
हैरान ना हो अगर आप के किसी सामान में जंग लग गई हो तो आप आलू के टुकडे को उस जगह पर रगड़े ऐसा करने से जंग हट जाएगी, दरअसल आलू में ऑक्जेलिक एसिड का खास तत्व पाया जाता है जिससे ऐसा करना संभव हो सकता है इसलिए इसकी मदद से जंग बहुत जल्दी ही छूट जाते है इससे आप आसानी से जंग से छुटकारा पा सकती है
कांच के टुकड़े को समेटने में
अक्सर घर में बच्चों से या फिर महिलाओं से काम करते हुए शीशा टूट जाता है जिससे बड़ी परेशानी होती है क्योंकि उसके टुकड़े जब फर्श पर गिरकर इधर उधर बिखर जाते है तो इससे किसी को भी चोट लगने की आशंका रहती है ऐसे में अगर आप के साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो तुरंत झाडू लगाने से पहले आलू के टुकड़े को काटे और तुरंत उसे जमीन पर रगड़े ऐसा करने से कांच के टुकड़े फर्श से हटकर आलू पर चिपक जाएंगे और किसी को चोट लगने का डर भी नहीं रह जाएगा
Image Source: ytimg
चांदी और कांसे के बर्तनों को करें साफ
आलू में कई तरह के रसायनिक मौजूद होते है जिससे चांदी और कांसे के बर्तनों पर जमी मैल आसानी से हट जाती है आप चाहें तो आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उबाल लें, इसी पानी में चांदी को कुछ देर के लिए डालकर छोड़ दें. कुछ देर बार चांदी के बर्तन या गहने को बाहर निकालकर स्क्रब या किसी ब्रश से रगड़ दें बर्तन और गहने चमक उठेंगे.
Image Source: steaklovers
तो देखा आपने आलू हमारे कितने काम आ सकता है ऐसे में आलू का इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए ना करें बल्कि घर के छोटे मोटे कामों के लिए भी जरुर करें….और अपनी हर परेशानी को दूर करें