नेल आर्ट के कुछ खास तरीके

-

हाथों की सुंदरता की बात करें या पैरों की यह तब ही दूसरों को आकर्षित कर सकती है जब आपके नाखून सुंदर हों। जिस प्रकार आप अपने चेहरे की सुंदरता के लिये गोरी, सुंदर, चमकदार त्वचा चाहती हैं उसी प्रकार हाथ-पैरों को सुंदर दिखाने में नाखूनों की वि‍शेष भूमि‍का होती है। हर इंसान को प्रकृति से खूबसूरत और आकर्षक नाखून नहीं मिलते। लेकिन ठीक से देखभाल करने पर इन्हें खूबसूरत, चमकदार और आकर्षक बनाया जा सकता है ।


nail art
यदि आप अपने हाथों की सुंदरता चाहती हैं तो सुंदर नाखून आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। हर लड़की हमेशा से यही चाहती है कि उसका हाथ जिस किसी के भी हाथ में जाए वह उसकी तारीफ किए बिना न रह सके। इसलिये आपने देखा भी होगा कि आजकल लडकियां जब किसी पार्टी के लिए तैयार होती हैं तो वह अपने नाखूनों की सजावट पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं। ड्रेस से मैच करती हुई नेल पॉलिश लगाना तथा नेल आर्ट से नाखूनों को नया लुक देना नहीं भूलती। पर यह जान लेना भी बहुत ही जरूरी है कि नाखून पर कोई भी सजावट तभी अच्छी लगती है जब नाखूनों में चमक हो और वह स्वस्थ्य हों।

नेल आर्ट एक ऐसा आर्ट है जिससे न सिर्फ हम अपने नाखूनों को कलर और शेप दे सकते हैं बल्कि अपने मनचाहे डिजाइन को भी नाखूनों पर सजा सकते हैं। लेकीन इसके लिए आप रंगो का चयन सोच समझ कर करें। वैसे khoobsurati.com पर आपको हर ब्रेंड का कोई भी प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएगा।

ब्लैक और पिंक
यह दोनों ही कलर महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं। आप अपने नाख़ून पर पिंक नेल पॉलिश लगा कर उसके ऊपर ब्लैक से शेड दें। यह शेड आपके सारे कलरफुल कपड़ों से मैच करेगा। साथ ही यह आपके स्टाइल को नया लुक देगा।

ब्लैक और वाइट
अपने दो नाखूनों पर ब्लैक नेल पेंट लगायें और बचे हुए में वाइट लगायें। ब्लैक और वाइट रंगों को क्लासिक माना जाता हैं। आप चाहें तो इस कलर को ऑफिस भी लगा के जा सकती हैं।

nail art7Image Source: https://i.ytimg.com

नेवी ब्लू और सिल्वर
आप अगर किसी पार्टी में जा रही हैं तो नेवी ब्लू और सिल्वर कलर बहुत खूबसूरत लगेंगे। मगर सिल्वर कलर का ज्यादा इस्तेमाल ना करें तो अच्छा रहेगा।

ऑरेंज और पिंक
ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि ऑरेंज और पिंक आम तौर पर गर्मियों के रंग होते है। ये रंग पॉजिटिव इमोशंस और खुशी को दिखाते हैं। इसलिए इन गर्मियों में आप ऑरेंज और पिंक रंगों का इस्तेमाल अपने नेल पेंट में कर सकती हैं। जो आप के मूड को भी लाइट रखेगा। इसके अलावा इस के साथ आप मैचिंग कपड़े भी पहन सकती हैं।

बरगैंडी और ग्रे
बरगैंडी और ग्रे नेल पेंट से आप अपने आस-पास के लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं। ये कलर आप डार्क कपड़ों के साथ मैच कर सकती हैं।

फिरोज़ी और येलो
आप अपने नाखूनों को फिरोज़ी और येलो नेल पेंट से कलर कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे की आप ज्यादा येलो या फिरोज़ी ना पहनें। इसके साथ कुछ हल्की-फुल्की ज्यूलरी पहने।

पर्पल और पिंक
अगर आप अपने नाखूनों पर पर्पल और पिंक नेल पेंट लगना चाहती हैं तो ध्यान से लगाएं क्योंकि यह दोनों कलर थोड़े बचकाने लग सकते हैं। इस लिए इन दोनों कलर का इस्तेमाल लाइट शेड में करें तो अच्छा रहेगा।

nail1Image Source: https://s3-ak.buzzfeed.com/
Naina
Nainahttps://hindi.blushin.com
"जिंदगी कितनी खुबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखे खोल ले वहीँ हम इसे देख सकते है ।"

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments