हमारे देश में आलू की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है और आलू का खाने में भी सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है पर क्या आप जानते हैं की आलू आपके चहरे की झुर्रियां हटाने में भी मददगार होता है ? आज हम आपको बता रहें हैं की आलू किस प्रकार से आपके चहरे की झुर्रियां हटाने में मदद करता है। असल में आलू में विटामिन सी पाया जाता है जो कोलॉजिन का निर्माण करने में मदद करता है, इससे आपका चहेरा लचीला बनता है और उस पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। इसमें कॉपर और जिंक भी होता है जो की छोटी-छोटी झुर्रियों को दूर करता है और आपके चेहरे को स्मूथ बनता है।
Image Source: blogspot
आलू से बने कुछ खास पैक्स और फेस मास्क
1- झुर्रिया दूर करने के लिए –
इसको बनने के लिए आप दो चम्मच आलू की स्टार्च और और थोड़ा सा पानी लीजिए अब दोनो को मिला दीजिये और अपनी आंख और गालो को छोड़कर सारे चेहरे पर लगाये। 20 मिनट तक इसको लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की झुर्रियां ख़त्म होने लगती है।
Image Source: boldsky
2- आलू हैंड मास्क –
यदि आप अपने हाथों को गोरा और मुलायम बनाना चाहते हैं तो आप इसके लिए आलू का हैंड मास्क भी बना सकते हैं। इसके लिए आप एक आलू को धो कर घिस लें और इसमें 3 से 4 चम्मच गुनगुना दूध डालें तथा इतना ही पानी मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगाये और आधे घंटे बाद धो लें।
Image Source: boldsky
3- ऑइली स्किन के लिये लोशन –
यदि आपकी स्किन आयली है तो आप इसके लिए भी आलू का प्रयोग कर सकते है, इसके लिए आप 1/4 आलू के रस में 1/4 टमाटर का रस मिलाएं। इस मिश्रण को एक बोतल में भर कर रख लें और कॉटन पैड की मदद से इस मिश्रण को लेकर अपने चेहरे को साफ करें। इससे आपका चेहरा ऑयल मुक्त हो जाएगा।