हमारी त्वचा चाहे रूखी हो या फिर तैलीय इसमें निखार लाने के लिये हम हर तरह के संभव प्रयास करते है जिससे त्वचा में चमक आ सके इसके साथ त्वचा बिना किसी समस्या के खिलती नजर आये। अक्सर देखा जाता है कि त्वचा को लेकर हम काफी परेशान रहते है। किसी की तैलीय त्वचा होने से मुहांसों की समस्या विकराल रूप ले लेती है तो कही शुष्क त्वचा की नमी खो जाने से वो रूखी और बेजान नजर आती है। इस तरह की समस्या अब आम होती जा रही जिससे छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपचारों के बारे में हम आपको बता रहे है
Image Source: healthnbeauty
क्योकि घरेलू उपचार में प्रयोग किए जाने वाले पदार्थ प्राकृतिक होते है जिसमें कई पौष्टिक तत्व पाये जैते है जो त्वचा को स्वस्थ रखने के साथ बीमारियों से लड़ने की ताकत प्रदान करते है। इन घरेलू उपचारों से आप अपनी त्वचा की उचित देखभाल भी कर सकते है तो जानें इस विडियो के द्वारा किन घरेलू उपचारों का उपयोग कर आप अपनी त्वचा को निखार प्रदान कर सकती है।