मार्च का माह निकलते ही गर्मियों की शुरुआत हो जाती है और लोग किसी ऐसी जगह के बारे में सोचने लगते हैं जहां जाकर वो गर्मियों से निजात पा सके और साथ ही इंजॉय भी कर सके। हांलाकि गर्मियों से छुटकारा देने वाले बहुत से स्थान हैं पर आज हम आपको कुछ ऐसे स्थानों के बारे में बता रहें हैं जहां जाकर आप न सिर्फ गर्मियों से छुटकारा पा सकते है बल्कि उन स्थानों पर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों को इंजॉय भी कर सकते है।
1- औली, उत्तराखंड-
औली उत्तराखंड की एक शांत और सुन्दर जगह है, अप्रैल माह में यहां बहुत से सैलानी घूमने के लिए आते हैं, इस समय यहां का तापमान 7 से 17 डिग्री के बीच होता है। यहां चारो और बर्फ से ढके पहाड़ यहां की ख़ूबसूरती को दोगुना कर देते हैं। बहुत से लोग यहां ट्रैकिंग भी करते हैं। गर्मियों की छुट्टियों के लिए औली एक खूबसूरत और सेफ जगह है।
Image Source: dainikbhaskar
2- पंचमढ़ी, मध्यप्रदेश –
पंचमढ़ी, मध्यप्रदेश की एक खूबसूरत जगह है, यह सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के पास स्थित है। यहां पर आपको कई खूबसूरत बैम्बू फोरेस्ट, गुफाएं और जंगल देखने को मिलते हैं। यह यहां का एकमात्र ऐसा हिल स्टेशन है जो की चारों और से सतपुड़ा की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। य़ह ठंडी और शांत जगहों में से एक है यहां पर आप गर्मियों की छुट्टियों का आनंद अच्छे से ले सकते है
Image Source: dainikbhaskar
3- मॉन, नागालैंड-
यह एक अच्छा खूबसूरत और शांत स्थान है, यदि आप यहां आना चाहते हैं तो अप्रैल के पहले हफ्ते में आये क्योंकी उस समय यहां पर “एलेआन्ग फेस्टिवल कोन्याक नागा” नाम का त्यौहार सेलिब्रेट किया जाता है। असल में फसलों की बुआई के बाद इस नये साल का स्वागत इस त्यौहार को मना कर किया जाता है। इस त्योहार में आप ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनो ही कल्चल को इंजॉय कर सकते हैं। उस समय यहां पर ट्रेडिशनल डांस और म्यूजिक आदि कई प्रकार की चीजों को आप इंजॉय कर सकते हैं। इस दौरान यहां पर नागाओं की काफी भीड़ इकट्ठी होती है।
Image Source: dainikbhaskar
3- साराहान, हिमाचल प्रदेश-
यह हिमाचल प्रदेश में स्थित है, यह चारों और से पहाड़ियों से घिरा एक शांत और ठंडा स्थान है। यहां पर अप्रैल से ही लोगों का आना शुरू हो जाता है। यहां पर एक बर्ड पार्क है जो की पक्षियों की ब्रीडिंग के लिए मशहूर है, इस बर्ड पार्क में आकर आप बहुत सी प्रजातियों के अलग अलग पक्षी देख सकते है। यहां पर “पांडव केव” नाम की एक प्राकृतिक गुफा भी है, कहा जाता है की पांडव अपने अज्ञातवास में यहां रुके थे। यहां पर भीमकली नामक एक मंदिर भी है, साथ ही 51 शक्तिपीठों का वास इस मंदिर में है, इसी कारण यहां पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
Image Source: dainikbhaskar
4- कदमत आइलैंड, लक्षद्वीप-
कदमत आइलैंड की नेचुरल खूबसूरती देखने लायक है, यहां की ट्रिप आपके लिए हमेशा यादगार बनकर रह जायेगी। यह मात्र 3.12 स्क्वेयर किमी के क्षेत्र में फैला एक सुन्दर आइलैंड है। यहां पर आपको डाइविंग, स्नॉकर्लिंग और स्वीमिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती है। यह आइलैंड लक्षद्वीप के सबसे सुन्दर आइलैंड्स में शामिल है।
Image Source: dainikbhaskar
5- कन्याकुमारी, तमिलनाडु-
इसे लैंड ऑफ हिडन वंडर्स भी कहा जाता है। यहां पर ज्यादातर टूरिस्ट कन्याकुमारी मंदिर घूमने के लिए आते है। यहां पर गांधी मैमोरियल हॉल भी देखने के लिए बहुत सुन्दर जगह है। यहां पर तमिल के कवि तिरुवल्लूर की 133 मीटर ऊँची प्रतिमा भी है। अप्रैल माह से यहां पर घूमने के लिए बहुत से सैलानी आने लगते हैं।