देखा गया है की कई लोग डायबिटीज के शुरूआती लक्षणों पर ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण उनका रोग धीरे धीरे बढ़ने लगता है और ब्रेन, किडनी, हार्ट सहित पूरे शरीर पर अपना बुरा प्रभाव ड़ालता है। यदि समय रहते हम इसकी पहचान कर लेते हैं तो इसका इलाज हो जाता है इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं डायबिटीज के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारें में, तो जानें क्या है वो शुरुआती लक्षण….
1- थकान रहना –
यदि आपको हर समय थकान महसूस होती रहती है और सोकर उठने के बाद भी आपको नींद आती रहती है तो हो सकता है कि आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ हो या बढ़ रहा हो इसलिए अपने ब्लड शुगर पर ध्यान दें ताकि यह बाद में रोग न बनने पाये।
Image Source: blogspot
2- वजन घटना –
यदि आपका वजन अचानक तेजी से घट जाता है तो यह आप में शुगर रोग होने के लक्षण है, ऐसा होने पर आप अपने शुगर को चेक कराएं और अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
3- बार बार यूरिन आना –
असल में जब ज्यादा मात्रा में शुगर आपके शरीर में इकट्ठी हो जाती है तो वह आपके यूरिन के जरिये बाहर निकलने लगती है, इसलिए बार बार यूरिन आना भी शुगर होने का लक्षण है।
Image Source: onlyayurved
4- तेज भूख लगना –
यदि आपकी भूख अचानक बढ़ जाती है या खाना खाने के बाद भी बार बार भूख लगती है या फिर खाने के कुछ समय बाद जल्दी ही भूख लगने लगती हो तो यह आपके लिए शुगर रोग का सांकेतिक लक्षण हो सकता है। ऐसे में इसे इग्नोर न करें।
5- बार बार प्यास लगना –
असल में शुगर के रोगी के शरीर का पानी यूरिन के जरिये बाहर निकल जाता है इसलिए रोगी को बार बार प्यास लगती है, यह भी शुगर का एक लक्षण है जिसे आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए।
Image Source: patrika
6- आंखों का कमजोर होना –
शुगर का रोग आंखों पर बहुत बुरा प्रभाव ड़ालता है जिसके कारण आंखे कमजोर हो जाती है और धीरे धीरे कम दिखाई देना शुरू हो जाता है। अगर आप के साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो तुंरत अपने डॉ से दिखाएं
7- झुनझुनाहट या जलन होना –
यदि आपके शरीर के अंगों में झुनझुनाहट या जलन महसूस होती है तो यह शुगर बढ़ने के संकेत हो सकते है, ऐसे में अपना ब्लड शुगर जरूर टेस्ट कराएं।
8- घाव न भरना –
ब्लड शुगर बढ़ने पर घाव सही से और जल्दी नहीं भर पाते हैं अगर आप को कोई हल्की से चोट लगी है और उसे भरने में वक्त लग रहा है तो इस नजरअंदाज ना करें तुरंत अपने डॉ से मिले ।
Image Source: dainikbhaskar
9- बीमार रहना –
डायबिटीज के कारण शरीर कमजोर हो जाता है और बीमारियों से लड़ पाने में सक्षम नहीं रह जाता है इसलिए शुगर के रोगी को कोई न कोई बीमारी पकडे ही रहती है।
10- कम सुनाई देना –
डायबिटीज के कारण कान के अंदर की सेल्स कमजोर हो जाती है जिसके कारण रोगी को कम सुनाई पड़ता है। इसलिए इन छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखें
Image Source: onlymyhealth
11- फोड़े-फुंसी होना –
ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ जाने पर अक्सर शरीर में फोड़े-फुंसी निकल आते हैं, यह भी डायबिटीज का एक लक्षण होता है इसलिए इसको इग्नोर न करें।