गर्मियों में सूरज की गर्मी काफी तेजी से आग की तरह बढ़ जाती हैं। ऐसे में हम हर तरह से अपनी त्वचा को इन किरणों से बचाने की कोशिश में लगे रहते हैं। कभी सूती कपड़े, तो कभी सनग्लासिस, कभी सन्स्क्रीन तो कभी फ्ल्पि फ्लॉप की मदद से हम कुछ ना कुछ ट्रिक्स से अपनी त्वचा को सूर्य की अल्ट्रा वॉयलेट रेज से बचने की कोशिश करते हैं। फ्ल्पि फ्लॉप ट्रिक्स हमें गर्मियों के दौरान काफी मदद करती है और इन्हें पहनना काफी आसान होता है। लेकिन इसे नहाने, स्पा या फिर ब्लीचिंग के दौरान ही पहनना चाहिए। गर्मी के दिनों में इन्हें पहनने से इन्हें पहनने से बचना चाहिए।
1 टैन
सूरज की इस चिलचिलाती धूप में फ्लिप फ्लॉप पहने के विचार को परहेज करना चाहिए। अगर आप सूरज की गर्मी में इन्हें पहना जाए तो त्वचा जल जाती है। त्वचा में टैनिंग होने लग जाती है। इसके अलावा फ्लिप फ्लॉप चप्पल पहनने से हमारे पैरों में भी एलर्जी होना शुरू हो जाता है। तो अगर आप गर्मियों में भी अपनी त्वचा की सुंदरता को बरकरार रख सकती हैं।
Image Source :https://www.thelondonperfumecompany.com/
2 संक्रमण होना
फ्लिप फ्लॉप हर तरफ से खुली रहती हैं, जिस कारण हर तरफ से गंदगी और बैक्टीरिया पैरों से चिपक जाती है। कभी कभी यह इतना खतरनाक हो जाता है कि हमें डॉक्टर से परामर्श लेने की जरूरत पड़ जाती है। इसके अलावा फ्लिप फ्लॉप रबर से बनी रहती हैं, जिस कारण स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।
Image Source :https://greatlakesfootankle.com/
3 यह स्पीड को कम कर देती है
शोधकर्ताओं ने एक शोध में कहा कि फ्लिप फ्लॉप एक इंसान के चलने की गति यानि स्पीड को कम कर देती है, जिससे इंसान छोटे छोटे कदम लेकर चलता है। जिस कारण हमें विशेष कर भीड़भाड वाली जगहों पर चलने में काफी असहज होती है।
Image Source :https://media03.toms.com/
4 एडियों में दर्द
Image Source :https://blog.doctoroz.com/
फ्लिप फ्लॉप उन लोगों के लिए नहीं होती, जिनके एड़ियों में ज्यादातर दर्द रहता है और दूसरा उनके लिए जिनको रोजाना पहनते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अगर हम काफी लंबे समय के लिए एक ही चप्पल पहनकर रखते हैं तो इससे हमें काफी परेशानियों से जुझना पड़ता है। इसी के साथ फ्लिप फ्लॉप पहनने से हमारी एड़ियां भी फटने लग जाती है और एड़ियों में दर्द भी होने लगता है। हालांकि इतना दर्द जूतो को पहनने से कभी नहीं होता।
5 यह पोशचर को प्रभावित करता है
Image Source :https://upload.wikimedia.org/
आप चाहे इस बात को सही समझे या नहीं लेकिन यह सचमुच सही है। इन चप्पलों की मदद से आपका आसन पूरी तरह से बिगड जाता है। यह बायोमैकेनिक्स को बदलती है और आपके आसन को बिगाड़ देती हैं। इसके अलावा इन चप्पलों को वॉशरूम और समुद्री तटों पर ही पहने, इसके अलावा आप इनको किसी और जगह ना पहनें क्योंकि ऐसा करने से आपका पॉश्चर खराब हो जाता है।