ज्यादातर महिलाएं अपनी त्वचा की उचित देखभाल के लिये फेशियल को ज्यादा महत्व देती है जो त्वचा के लिये काफी जरुरी है यदि आप भी नियमित रूप से फेशियल करने के लिये पार्लर जाती है तो फेशिय़ल कराने के दौरान आपको इस बात का ध्यान होना चाहिये कि आपकी त्वचा पर किस प्रकार के फेशियल सही असर कर सकता है जो आपकी बढ़ती उम्र के प्रभाव को भी कर कर सके। फेशियल के बारे में यदि जानते है तो फेशियल आपके त्वचा के काले दाग धब्बे को कम करने के साथ चेहरे की सफाई कर त्वची की झुर्रियां तो खत्म करता है फेशियल से त्वचा में नमी आती है जो गर्मियों के दौरान अक्सर शुष्क हो जाती है। साथ ही फेशियल आपके उम्र बढ़ने के संकेत को कम आपकी त्वचा का टाइट करता है जिससे आपके चेहरे पर चमक बनी रहती है और इन्ही लाभों को देखते हुये आप फेशियल के लिये अपनी पहला कदम बढ़ा सकती है। फेशियल कराते समय जितना जरूरी अपने स्किन टाइप का ध्यान रखना है, उतना ही जरूरी मौसम के मिजाज का ख्याल रखना भी है। इसलिए इस मौसम में बेहतर यही होता है कि हम कोई ऑयल कंट्रोल फेशियल ही करवाएं। तो चलिए फिर जानते हैं इस मौसम में आपकी
त्वचा के लिए कौन-कौन से फेशियल ठीक रहेंगे-
1.सामान्य फेशियल –
आपके चेहरे पर किया जाने वाला यह फेशियल अन्य फेशियल की तुलना में काफी सामान्य होता है जो हर किसी पार्लर में आसानी के साथ किया जा सकता है। क्योकि इसमें उपयोग किये जाने वाले उत्पाद भी काफी सस्ते होते है जिससे चेहरे की सफाई, स्क्रबिंग की जाती है और फैस पैक लगाकर फेशियल की प्रक्रिया को खत्म कर देते है इस प्रकार के फेशियल जिनकी त्वचा संवेदनशील होती है या फिर जिनमें कील मुंहासों की समस्या होती है उनके लिये सबसे अच्छा फेशियल माना जाता है।
Image Source :https://www.dreamsrazia.com/
2.विशेष फेशियल –
यह फेशियल सामान्य फेशियल से अलग होता है क्योकि इसमें उपयोग किये जाने वाले उत्पाद मंहगे होते है जो हर त्वचा के लिये उपयोगी रहते है इसमें उपयोग किये जाने वाले उत्पादों को संवेदनशील या मुंहासे वाली त्वचा के लिए बनाया गया है यह जलन पैदा नहीं करते ये संवेदनशील त्वचा के लिए खास बनाए गए है
Image Source :https://www.en.wellnesshotels-suedtirol.net/
3.मुँहासे फेशियल –
यदि आप चेहरे पर ज्यादा मुंहासें होने के कारण काफी परेशान हो रही है तो यह फेशियल काफी अच्छा उपचार करता है। इसमें चेहरे को भाप देने से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते है और त्वचा की गंदगी साफ हो जाती है जिससे त्वचा के मुंहासे कम करने में यह अहम भूमिका निभाता है।
Image Source :https://img.grouponcdn.com/
4.कोलेजन फेशियल –
इस फेशियल को करने से हमारी त्वचा में प्रोटीन्स की पूर्ति होती है जो त्वचा के लिये काफी अच्छा होता है। यह त्वचा के कील मुहासों को कम कर चेहरे में होने वाले रिंकल को भी दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसमें एक्सफोलिएशन,वार्म स्टीम,डापपोर क्लोजिंग और पैराफिन का मास्क लगाया जाता है जो त्वचा की अंदर से सफाई कर चेहरे को सुंदर निखार प्रदान करता है इससे त्वचा को नमी मिलती है और झुर्रिया भी दूर होती है जिससे त्वचा जवान दिखने के साथ साथ खिली खिली दिखती है।
Image Source :https://www.expatliving.sg/
5.बायोलिफ्ट फेशियल-
यह फेशियल त्वची की गहरी सफाई करने के साथ मसाज करता है। जिससे चेहरे के डार्क सर्कल कम होते है। यह त्वचा की टोनिंग कर इसमें कसाव लाता है जिससे चेहरे की झुर्रियां भी दूर होती है और हमारी बढ़ती उम्र को कम करने में यह फेशियल अहम भूमिका निभाता है।
Image Source :https://www.kentlikadin.com/
6. पैराफिन फेशियल-
इस तरह का फेशियल खासतौर पर दुल्हनों के लिए सबसे उपयुक्त होता है। इस फेशियल को करने का तरीका भी अलग है इस फेशियल को करने के बाद चेहरे को पट्टियों की मदद से इसे कवर कर दिया जाता है जिसके बाद इसके उपर पैराफिन वैक्स की चार परतों को लगाया जाता है। इस तरह ये पैराफिन वैक्स चेहरे के पोर्स को खोलने का काम करती है और चेहरे की मांसपेशियों को इससे काफी आराम भी मिलता है। बता दें की चेहरे पर लगाने के बाद करीब 15-20 मिनट बाद इसे हटा देना चाहिए। यह विशेष तौर पर चेहरे को हाइड्रेट करने, स्कीन टोन को सही रखने और पोर्स को खोलने के साथ-साथ झुर्रियों को भी कम करता है।
Image Source :https://www.beverlyhillsspaservices.com/
7. अल्फा एसिड फेशियल –
अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड फूलों और फलों के सार को मिलाकर बनाया गया एक अच्छा उत्पाद है जो चेहरे की झुर्रियो को कम कर त्वचा की बढ़ती उम्र की प्रक्रिया को रोकने में सहायक होता है। इसमें मौजूद बीएचए एक्ने की परेशानी को जड़ से खत्म करता हैं। यह चेहरे की त्वचा संबंधी बीमारी को दूर कर त्वचा को सुंदर निखार प्रदान करने में सहायक होता है यह कोलेजन की मात्रा को बढ़ने से रोकता है। इसके इसी गुणों के कारण लोग इस फेशियल की प्रक्रिया का उपयोग ज्यादा ही कर रहे है।
Image Source :https://gouldsalonspa.com/
8. एंटीऑक्सीडेंट फेशियल –
इस फेशियल के जरिए स्किन के अंदर मिनरल्स की कमियों को पूरा किया जाता है, इसमें पाये जाने वाले बीटा कैरोटीन, विटामिन ए और ई त्वचा को बाहरी संक्रमण से लड़ने के लिये मजबूती प्रदान करते है। इसके साथ ही यह चेहरे की गंदगी को साफ कर त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद करता है और त्वचा में नमी लाता है जिससे चेहरा निखर कर अलग सा नजर आने लगता है।