गर्मियों का मौसम आते ही शरीर से जुड़ी कई तरह की परेशानियां होने लग जाती है। इन्हीं परेशानियों में से ही एक समस्या है बालों में से बदबू का आना। जी हां गर्मियों के मौसम में सिर्फ शरीर से ही नहीं बल्कि बालों की जड़ों में से भी बहुत गंदी बदबू आती है। लेकिन एक बार को हम शरीर से आने वाली दूर्गंध को परफ्यूम लगाकर खत्म कर सकते हैं, लेकिन बालों का क्या करें ? लेकिन इससे पहले हम यह जानते हैं कि बालों से बदबू आने का मुख्य कारण क्या है?
बालों से बदबू आने का कारण सिंड्रोम होता है, जिस कारण यह परेशानी पैदा होती है। ऑयली स्केल्प वाले लोगों को इस समस्या का अधिक सामना करना पड़ता है। यह समस्या महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी काफी होता है। इसके अलावा स्केल्प में सफाई ना होना, पसीना अधिक आना और प्रदूषण इसका मुख्य कारण है।
Image Source: ytimg
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपने बालो को रोज शैम्पू से वॉश करती हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही बालो में से बदबू आने लगती है, जो कि आपको परेशान करने के लिए काफी होता है। लेकिन हम आज आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचारों के बारे में बताएंगे जो कि आपको इस समस्या से निजात दिलवाने में लाभदायक होगी। जाने कौन से हैं वह घरेलू उपचार जो बालो की बदबू को दूर करने में मददगार होते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर हमारे बालो में चमक पैदा करता है। इसकी मदद से बाल साफ तो रहते ही हैं, इसके अलावा बालो में से बदबू भी कम आती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर को एक पानी कप में मिला लें। नहाने के कम से कम एक या दो मिनट पहले इसको बालों में लगाएं और इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें, इससे बदबू से छुटकारा मिल जाएगा।
Image Source: blogspot
प्यास का रस
प्याज में एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो कि हमारे बालो की बेहतर देखभाल करते हैं। इसके अलावा बालो की बदबू भी दूर हो जाती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए प्याज के कुछ बीजों को पीस कर, उनका जूस निकाल लें और फिर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगा लें और फिर शैम्पू कर लें।
Image Source: ytimg
नींबू का रस
नींबू का रस त्वचा और बाल दोनों के लिए फायदेमंद होता है। यह बालों में खुशबू और रूसी को दूर करता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक कप पानी में नींबू का रस निकाल लें और बालों में शैम्पू करने के बाद इस मिश्रण को बालों में लगा लें। थोड़ी देर बालों को छोड़कर साफ पानी से धो लें। अच्छे परिणाम के लिए इस उपचार को कम से कम एक सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें। लेकिन हम आपको एक बात बता दें कि लंबे समय तक नींबू के बालों में लगे रहने से बालों का रंग हल्का होने लग जाता है।
Image Source: businessinsider
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा बालों में से बदबू तो दूर करता ही है, इसके साथ ही यह स्केल्प में होने वाले ऑयल को भी कम कर देता है। इस उपचार का इस्तेमाल करने के लिए एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा और पानी मिला लें। इस पेस्ट को अपने गीले बालों में लगा लें और पांच मिनट बाद बालों को धो लें। अच्छे परिणाम के लिए इस उपचार को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।
Image Source: businessinsider
शहद और दालचीनी
शहद और दालचीनी दोनों में ही एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल होता है जो संक्रमण को दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए उबले हुए पानी में एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिला लें और कम से कम आधे घंटे के लिए इसे छोड़ दें। इसके बाद इसमें शहद मिला लें और 45 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से बालों को धो दें और फिर शैम्पू कर बालों को साफ कर दें।
Image Source: stayglad
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल बालों के लिए काफी लाभदायक होता है। इसके इस्तेमाल से बालों में होने वाली खुजली, बदबू खत्म हो जाती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए बालों में ऑलिव ऑयल से मसाज कर लें और फिर बालों में शैम्पू कर लें।