क्या आपकी भी नोज रिंग मेकअप करते दौरान बीच में आती हैं? क्या आप हमेशा असमंजस में रहते हैं की नोज पियर्सिंग के आसपास कैसे मेकअप करें? तो अब आपकी चिंता दूर आज हमे आपको बताएंगे कि आप कैस नोज पियर्सिंग के आसपास मेकअप कर सकते हैं।
Image Source: wallpaperbeautiful
जिन लोगों की नोज पियर्सिंग होती हैं, उन लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता हैं। जिसकी वजह से आपको मेकअप करते वक्त दर्द भी होता हैं। तो आपको बता दें आप को ज्यादा कुछ नहीं करना बस आपको फाउंडेशन की जरुरत हैं।
Image Source: zeqh
इसके अलावा आपको एंगिल ब्रश की जरुरत हैं जो आईब्रो में भी इस्तेमाल होती हैं। इस ब्रश का ये भी फायदा हैं कि उससे आपके हाथ के किटाणु नोज पर नहीं आएंगे
Image Source: tatuaje-brasov
• पहले सारे टूल्स इकट्ठे कर लें फिर सिलीकॉन प्राइमर की मदद से नोज पियर्सिंग वाले हिस्से के आसपास लगा लें। प्राइमर सारे पोर्स भर देगा फिर इसके बाद आप फाउंडेशन लगा सकते हैं।
• दूसरा स्टेप हैं फाउंडेशन, अपने हाथ की दूसरी तरफ थोड़ा सा फाउंडेशन निकालें और एंगिल ब्रश को डुबो कर थोड़ा सा फाउंडेशन लें
Image Source: pinimg
• अब ध्यान से ब्रश वाले फाउंडेशन को नोज पियर्सिंग वाले हिस्से पर लगा लें। लेकिन ध्यान रहें कि उस ब्रश को अपनी त्वचा पर नहीं रगड़ें। फिर अपनी उंगलियों की मदद से उसे त्वचा पर ब्लैंड करें।
Image Source: pinimg
दूसरा तरीका
पहले तरीके में हमने नोज पियर्सिंग के मेकअप के लिए फाउंडेशन और एंगिल ब्रश का इस्तेमाल किया था। लेकिन तब आप कैसे मेकअप करेंगे जब आपके पास फाउंडेशन और ब्रश नहीं होगा। आपके लिए आसान बनाने के लिए हमने दूसरा तरीका भी बताने जा रहे हैं।
• फाउंडेशन के अलावा नोज पियर्सिंग के मेकअप के लिए आप कन्सिलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये तरीका काफी मददगार और आसान होता हैं।
Image Source: lifestyle9
• कन्सिलर लगाने के लिए आप क्यू-टिप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्यू-टिप्स मेकअप लगाने के लिए बेहद आसान होते हैं और ये बाजार में मौजूद भी होते हैं।
Image Source: wellnessbin
• अगर आप ब्लैंड करने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल नहीं करती तो आप ब्लैन्डिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्रश बेहतरीन तरीके चेहरे पर लगे फाउंडेश को ब्लैंड करता हैं।
इन बातों का रखे ध्यान..
अगर आपने हाल ही में नोज पियर्सिंग कराई हैं तो आपको मेकअप करते दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इससे आप संक्रगण जटिलताओं से बच सकते हैं।
• अगर आपने हाल ही में नोज पियर्सिंग कराई हैं तो मेकअप को ना लगाएं। त्वचा को कुछ समय के लिए ठीक करने की जरुरत होती हैं। अगर आप कोई मेकअप का प्रोडक्ट लगाएंगे तो आपको संक्रमण का खतरा हो सकता हैं।
Image Source: ytimg
• जितना हो सके अपनी नोज पियर्सिंग को साफ रखने की कोशिश करें, अपनी पियर्सिंग को दिन में दो बार नमक के पानी या गुनगुने पानी से साफ करें। क्यू-टिप की मदद से भी आप लगा सकते हैं। इसके अलावा आप जब भी मेकअप करें तो हमेशा साफ हाथों का ही इस्तेमाल करें।
Image Source: piercingtime
• जिस तरह आप अपने मेकअप के टूल्स साफ रखते हैं उसी तरह आप अपनी पियर्सिंग का भी उतना ही ख्याल रखें। सोने से पहले हमेशा मेकअप को हटाकर ही नींद लें वरना आप संक्रमण के शिकार हो सकते हैं।