गर्मीयों के शुरु होते ही हर कोई गर्मीयों के दिनों में होने वाली परेशानियों को दुर करने की सोचने लगते हैं। लेकिन गर्मीयों में जितना ख्याल आप अपनी त्वचा का रखती हैं उतना ही अपने बालों का भी रखना चाहिए। क्योंकि इस मौसम में सबसे ज्यादा नुकसान हमारे बालों को होता हैं। हमारे बालों को धूप से कई नुकसान होते है जो हम समझ नही पाते हैं। आज हम आपको बालों से जुड़ी कुछ ऐसे ही नुकसानों के बारे में बताने जा रहें हैं। जिनकी मदद से आप यह जान सकेंगी की आपको कब अपने बालों की कटिंग करा लेनी चाहिए।
1. कंघी करते समय अगर आपके बाल हाथों में आने लगे
अगर आपके बाल भी जरुरत से ज्यादा टुटने लगे हैं तो समझ जाएं की आपके बालों की कटिंग का समय आ गया हैं। इस बात को तो आप भी मानती ही होगी की आपके बाल बहुत ही नाजुक होते हैं। तो ऐसे में अगर आप समय पर कटिंग करा लेती हैं तो उससे आपके बालों को जो भी नुकसान हुआ होगा वो कम हो जाएगा और उनका टुटना भी कम हो जाएगा।
Image Source:unique-haircuts
2. कौन से ब्रांड का शैम्पू और कंडीशनर आपके लिए सही रहेगा
अक्सर लोग यह सोचते हैं की वो बालों को होने वाले नुकसान को कंडीशनर व शैम्पू की मदद से कम कर सकते हैं। लेकिन यह जरुरी नही हैं की हर बार कंडीशनर व शैम्पू से आप अपने बालों के होने वाले नुकसान को कम कर सकें। ऐसे में आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी है की आप जो कंडीशनर व शैम्पू इस्तेमाल कर रहे हैं किस ब्रांड का हैं तथा अगर उससे आपके बालों को किसी तरह का नुकसान हो रहा है तो यह जरुरी है कि आप एक अन्तराल एक बाद उनकी कटिंग जरुर कर लें।
Image Source:cdn-images-1.medium
3. आप बिना स्ट्रेटनर के भी रह सकती हैं
आजकल हर लड़की को स्ट्रेटनर का प्रयोग करना पसंद होता हैं। लेकिन क्या आप यह जानती हैं की जरुरत से ज्यादा स्ट्रेटनर का प्रयोग करना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता हैं। इससे आपके बाल कमजोर हो जाते हैं और वो टुटने लगते हैं। इतना ही कई बार वो जरुरत से ज्यादा रुखे भी हो जाते हैं। ऐसे में यह जरुरी है की आप अपने बालों पर स्ट्रेटनर का कम ही प्रयोग करें।
Image Source:theitchlist
4. ब्यूटी ब्लॉग उपयोगी लगते हैं
अगर आप भी यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले ब्यूटी वीडियो की मदद से अपने बालों को स्वस्थ बनाए रखने का प्रयास करती हैं तो यह जरुरी नहीं है कि उसमें बताए जाने वाले उपाय आपके बालों के लिए भी सही हो। उसमें बताए जाने वाले उपाय आपके ही बालों के लिए हो,जिस तरह हमारी त्वचा अलग-अलग तरह की होती हैं उसी तरह हमारे बाल भी अलग-अलग तरह के होते हैं तो ऐसे में यह उपाय आपको फायदा पहुंचाने के स्थान पर नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
Image Source:nardianorman
5. आपको पार्टी करना पसंद नही हैं
इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है कि आपने किसी पार्टी में जाने के लिए किस तरह के कपड़े पहने हैं, अगर आप अच्छे कपड़े भी पहने ले लेकिन आपके बाल रुखे दिखाई दे तो आपकी पूरी खूबसूरती खराब हो सकती हैं। तो ऐसे में यह जरुरी है कि आप अपने बालों को रुखा होने से बचाने के लिए कटिंग का प्रयोग करें। इससे आपके बाल ज्यादा रुखे नहीं लगेंगे इतना ही नही वो ज्यादा नुकसान से भी बच जाएंगे।
Image Source:i.huffpost
6. सैलून में अधिक पैसा खर्च करती हैं
अक्सर लड़कियां अपने बालों की देखभाल के लिए गलत चीजों पर पैसे खर्च कर देती हैं। लेकिन उसके बाद भी उन्हें अपने बालों में ज्यादा फर्क नजर नहीं आता तो ऐसे में सैलून में जा कर ज्यादा पैसे खर्च करने के स्थान पर आप अपने बालों की कटिंग करा सकती हैं वो आपके लिए ज्यादा फयदेमंद होगा। बालों की कटिंग से आपके खराब बाल कट जाएंगे और आपके बालो को ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा।
Image Source:static1.1.sqspcdn
7. याद नहीं कब आपके बालों की तारीफ हुई थी
अगर अपको भी लगता हैं कि आपके बालो की काफी समय से किसी ने तारीफ नहीं की है तो हो सकता है कि वो अब उतने सुन्दर नहीं रहे हो जितने पहले हुआ करते थे। तो समझ जाएं कि यह एक इशारा है कि आपके बाल अब खराब हो चुके हैं तथा उन्हे कटिंग की आवश्यकता है। अगर आप एक बार कटिंग करा लेंगी तो आप देखेंगी की फिर से लोग आपके बालों की तारीफ करना प्रारम्भ कर देंगे और आपके बाल पहले से ज्यादा सुन्दर भी लगने लगेंगे।
Image Source:goinswriter
मुझे आशा है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सैलून के लिए सीधे जाने कि सोचने लगी होगी। इतना ही नहीं यह भी बालों कि कटिंग के बाद भी उनका थोड़ा ज्यादा ख्याल रखें क्योकि आपके बालों से ही आपकी खूबसूरती बनी होती हैं, तो ऐसे में रात को सोते समय व कही बाहर जाते समय अपने बालों की तरफ ज्यादा ध्यान दें और उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचा कर रखे।