जब हम किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो अक्सर हम उसके साथ रहते समय काफी अच्छा महसूस करते है उस समय हमारे अन्दर एक अलग ही हिम्मत होती है और हमें अपनी जिंदगी बहुत ही खूबसूरत लगने लगती हैं। लेकिन हमारे जीवन में कई बार ऐसे मौके भी आ जाते हैं जब हम सोचने लगते है कि किसी के साथ रिलेशनशिप में होने से तो अच्छा था कि हम सिंगल ही होते। ये पल हमारे जीवन के ऐसे मुश्किल पल होते हैं जब हमारा भरोसा अपने पार्टनर से उठने लगता हैं। लेकिन अगर आप ऐसे समय में यह सोचने लगती हैं कि अब आपके रिश्तें में प्यार नहीं रहा है तो यह सही नहीं हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे है जिनके कारण अक्सर कई लड़कियों को लगता है कि अगर वो सिंगल ही होती तो अच्छा होता।
1. डेट पर जाने का मन ना होना
जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब हमें ऐसा लगता है आज अगर हम कही बाहर ना जाएं तो कितना अच्छा होता। क्योकि यह जरुरी नहीं है कि जब उनका मन डेट पर जाने का हो तो आपका भी मन हो। कई बार हम सोचते है कि हम घर पर ही रह कर आज अपने परिवार के साथ समय बिताए लेकिन ऐसे समय पर जब अपका बॉयफ्रेंड डेट पर जाने के लिए पूछता है तो ऐसे समय पर अक्सर लड़कियों को यही लगता है कि काश अकेले ही होते।
Image Source: 7deadlymag
2. अपने लिए समय ना मिलना
कई बार किसी रिश्ते में बंधने के बाद हमें ऐसा लगने लगता हैं हम अपने आपको समय नहीं दे पा रहे हैं क्योकि जो काम हम ये सोच कर रहने देते है कि बाद मे कर लेंगे उन कामों को करने का मौका ही नहीं मिल पाता हैं। इतना ही नहीं कई बार तो ऐसा भी हो जाता है कि हम अपनी पसंद को भी भूलने लगते हैं। लेकिन जब ऐसे समय में हम अपने बॉयफ्रेंड से यह एक्सपेक्ट कर रहे होते है कि वो हमें कुछ समय के लिए अकेला छोड़ देगा तो वो हमें अकेला ही नही छोड़ता तब ही कई लड़कियों को लगता है कि हम अकेले ही होते तो अच्छा था।
Image Source: womanway
3. हर बात पर टोका जाना
ये तो किसी को भी पसंद नही होता है कि कोई भी उन्हे किसी काम को करने से बार बार टोके। लेकिन जब हम किसी के साथ रिलेश्नशिप में होते है तो हमारे सामने कई बार ऐसे मौके आ जाते है जब हमें ऐसा लगने लगता है कि हमारा पार्टनर हमें हर बात के लिए टोक रहा हैं। जब हम अपने किसी दोस्त से बात करने लगते है तो वो हमे उससे बात करने के लिए रोकने लगता हैं। तो ऐसे में हमें लगने लगता है कि काश सिंगल होते।
Image Source: havingtime
4. अपनी पसंद से कपड़े ना पहन पाना
हर लड़की चाहती है कि वो जो कुछ भी पहने अपनी पसंद से ही पहने लेकिन जब कई उसे ऐसे करने से रोकने लगता है तो भी उसे लगता है की काश में अकेली ही होती तो कितना अच्छा होता हैं। क्योकि तब हमे ऐसा लगता है कि अकेले होते तो हम अपनी पसंद से कपड़े पहन सकते हैं और कोई हमें इस बात के लिए मना भी नहीं करता और ना यह कहता की ये कैसे कपड़े पहने हुए हैं।
Image Source: ytimg
5. दोस्तो के लिए समय ना निकाल पाना
दोस्त हर किसी के होते हैं लेकिन रिश्ते में बंधने के बाद हम अपने दोस्तो से दूर होने लगते है तभी हमे ऐसे ही लगता है कि हम अकेले ही सही थे क्योकि दोस्तो के साथ जो समय हम बिताते हैं वो समय हम अपने बॉयफ्रेंड के साथ नहीं बिता सकते हैं इतना ही नहीं कुछ बाते तो ऐसी भी होती है जो हम केवल अपने दोस्तो से ही कर सकते हैं।
Image Source: folioapartments
6. अपने पैसो को कैसे खर्च करें इसके फैसला ना ले पाना
कई रिश्तो में ऐसा भी होता हैं कि बॉयफ्रेंड हमे अपनी मर्ज़ी से पैसे ही खर्च नहीं करने देता हैं। जिसके कारण भी हमें ऐसा लगने लगता है क्योंकि हम ये सोचते है कि यह पैसे हमारे है और इनके साथ हमें क्या करन है क्या नहीं ये सब सोचने का हक हमेशा हमारा ही होना चाहिए ना की किसी और का जिसके कारण भी रिश्तों मे दूरियां आने लगती हैं और हम अकेला रहने की सोचने लगते हैं।