प्रेग्नेंसी टेस्ट के निगेटिव आने के 5 कारण – Reasons for Pregnancy Test to be Negative

-

मां बनना हर महिला के लिए दुनिया का सबसे सुखद अहसास है। जिस दौर से जीवन के किसी ना किसी मोड़ पर आकर हर महिला गुजरना चाहती है। उनके मन में भी एक वक्त पर ये ख्याल आने लगता है की अब उनको मां बन जाना चाहिए। जिसके चलते वह अपने पार्टनर के साथ मिलकर उसकी सहमति से इस और कदम बढ़ाती है। वहीं देखा गया है की इस कदम को बढ़ाने के बाद वह हर बार इसी सोच में रहती है की मैं अबकी बार गर्भवती हुई या नहीं। जिसको जानने के लिए महिलाएं प्रेग्नेंसी किट का सहारा लेती है। जिससे उनको अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलता है की वह इस बार मां बन पाएंगी या नहीं। लेकिन कई बार देखा गया है की किट के कई बार इस्तेमाल करने पर भी रिजल्ट नेगेटिव ही आते हैं। आज हम नेगेटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट के कारण के बारे में ही आज आपको बताएंगे।

Pretty Woman Looking A Pregnancy Test While Her Boyfriend SleepiImage Source: co

एक्सपर्ट्स के मुताबिक बता दें की महिलाओं को मासिक धर्म यानि की पीरियड्स के रूक जाने के बाद कम से कम कुछ दिन रूककर इस टेस्ट को करना चाहिए। जिससे एचसीजी के सही स्तर का पता लगाया जा सके कि आप गर्भवती हैं या नहीं। क्योंकि देख गया है की अगर महिलाएं जल्दबाजी में 10 दिन के अंदर ही टेस्ट कर लेती है तों रिजल्ट नेगेटिव ही प्राप्त होते हैं। इसलिए कम से कम दो सप्ताह या 10 दिन के बाद ही इस टेस्ट को करना चाहिए। जिससे आपको काफी बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। आज हम आपके लिए नेगेटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट के कारणों को लेकर ये आर्टिकल लेकर आए हैं। जिनमे आप इन रिजल्ट के नेगेटिव आने का सही कारण जान पाएगी। तो चलिए जानते हैं प्रेग्नेंसी टेस्ट के नेगेटिव रिजल्ट आने के कारण, जो इस प्रकार से हैं।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक बताImage Source: thebodyisnotanapology

यूरिन का पतला होना
अगर आपको पता ना हो तो जान लें की कई बार यूरिन के पतला होने के कारण भी प्रेग्नेंसी टेस्ट में रिजल्ट नेगेटिव आ जाते हैं। जिससे महिलाएं कन्फ्यूज हो जाती है की वह इस बार मां बन पाएंगी या नहीं। क्योंकि देखा गया है की यूरिन के पतला होने की वजह से टेस्ट के लिए जो त्तव आवश्क होते हैं। उसमें कमी आ जाती है। जिस वजह से सही रिजल्ट नहीं मिल पाते है। वहीं कई बार ज्यादा पानी पीने की वजह से भी यूरिन पतला हो जाता है। जिसके चलते टेस्ट नेगेटिव रिजल्ट दिखाता है।

Check-up. Medical report and urine test stripsImage Source: oohsncoos

सही समय पर टेस्ट ना करना
प्रेग्नेंसी का टेस्ट को करने का भी एक समय होता है। अगर उस वक्त में यह टेस्ट ना किए जाए तो इसका रिजल्ट नेगेटिव ही आता है। इसलिए अगर आप इस टेस्ट को करना चाहती और बेहतर परिणाम देखना चाहती है तो इस टेस्ट को हमेशा सुबह उठकर पहली बार बाथरूम में जाने पर करें। यह समय इस टेस्ट के लिए काफी सही रहता है। इस समय बता दें की बॉडी में मौजूद एचसीजी के सही स्‍तर का भी पता चल जाता है।

Unexpected resultImage Source: cloudinary

समय से पहले किट का इस्तेमाल करना
महिलाओं को ये बात पता होनी चाहिए की मासिक धर्म के कम से कम दस दिन के बाद आपको प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिय़े। क्योंकि बॉडी में अंडे के निषेचन के ठीक बाद ही टेस्ट करना बिल्कुल सही नहीं होता है। वहीं टेस्ट करने पर इसका कोई सही रिजल्ट भी नहीं मिलता है। जिसके चलते किट भी आपकी बेकार चली जाती है। क्योंकि मासिक धर्म के तुरंत बाद आप गर्भधारण का पता नहीं लगा सकते हैं। इसलिए बेहतर रिजल्ट पाने के लिए मासिक धर्म के बंद होने के कम से कम 10 दिन के बाद ही इस किट का स्तेमाल करें।

समय से पहले किट का इस्तेमालImage Source: cloudfront

प्रेग्नेंसी टेस्ट की किट का बेकार होना
प्रेग्नेंसी टेस्ट की किट को खरीदते वक्त हमेशा महिलाओं को उस किट की डेट को हमेशा चेक कर लेना चाहिए। इसकी डेट देखने के बाद ही इसे महिलाओं को खरीदना और तुरंत इस्तेमाल कर लेना चाहिए। क्योंकि जान लें की डॉक्टरों के मुताबिक प्रेग्नेंसी टेस्ट की किट खुलने के बाद सिर्फ 10 घंटे के लिए ही सही रह पाती है। उसके बाद यह बेकार है। जिसके बाद अगर आप टेस्ट करेंगे भी तो आपका इस खराब किट में टेस्ट करने पर रिजल्ट नेगेटिव ही आएगा।

प्रेग्नेंसी टेस्ट की किट का बेकार होनाImage Source: co

पहले अनुमान ना लगाए जाने वाले हार्मोन
हार्मोन्‍स का महिलाओं की लाइफ में काफी बड़ा स्‍थान होता है। देखा गया है की कई बार बॉडी में हार्मोन्स की मात्रा इतनी ज्यादा हो जाती है की इसके रिजल्ट सही नहीं निकल पाते हैं। जिसके चलते या तो टेस्ट में प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव आ जाता है। वहीं महिलाओं के बारे में तो सभी अच्छे से जानते हैं की वह कितनी वहमी होती है। अपने वहम के चलते कई महिलाएं संभोग किए बिना भी प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करती रहती है।

पहले अनुमान ना लगाए जानेImage Source: timigustafson

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments