आजकल हर कोई प्यार के रिश्ते में बंधना चाहता हैं और कुछ लोग जब इस रिश्ते में बंधते हैं तो कही कही ना कही कुछ बाते उन्हें परेशान करती हैं। अगर कोई लड़की कॉलेज गोइंग हो या जिसे पहले से कोई तजुर्बा नहीं होता हैं वो अक्सर मात खा जाते हैं। जैसे की आपने सुना होगा कि ‘प्यार अंधा होता हैं’, तो कुछ लोग तजुर्बे के बावजूद प्यार में धोखा खा जाते हैं। आजकल लोग रिलेशनशिप को लेकर जल्दबाजी करते हैं और फिर उन्हें लगता हैं कि उन्होंने गलत फैसला लिया है। फिर उसके बाद रोना-धोना और पछतावा.. तो क्यों ना पहले ही आप सतर्क हो जाएं और सोच समझकर फैसला ले। आप रिलेशनशिप में जब आते हैं तब शुरुआत में तो आपको बहुत अच्छा लगता है लेकिन बाद में आपको लगता है कि आप एक दूसरे के लिए बने ही नहीं हैं। ऐसे में आपके लिए लव और लस्ट में फर्क जानना बहुत जरुरी हैं। लस्ट से जुड़ा रिश्ता चिंगारी की तरह होता है, जो शुरुआत में तेज जलता हैं और फिर थोड़े ही समय में फुससस हो जाता है और दूसरी तरफ प्यार पर बना रिश्ता पवित्र रिश्ता होता है जो बिना अपने पार्टनर को छुए लंबा चलता है। तो चलिए अब सीधा जानते हैं कि लव और लस्ट में क्या अंतर हैं।
1- अगर आपका पार्टनर सिर्फ सेक्स बारे में बात करता हैं या फिर आपसे सिर्फ तभी रोमांस करता हैं जब उसे आपको बेड तक ले जाना होता है। इसका सीधे तौर पर मतलब हैं कि आपके रिश्ते में लव नहीं बल्की लस्ट हैं। जो लोग प्यार करते हैं वो सिर्फ आपके साथ समय बिताने का मौका खोजते हैं।
Image Source: themodernman
2- जो लोग लस्ट से भरे हुए होते हैं वो खुद को तैयार, फिट रखने और स्टाइलिश दिखाने में विश्वास करते हैं। वहीं प्यार में लोग आपकी सुंदरता को नहीं तोलते हैं बल्कि आपकी भीतरी खूबसूरती के दीवाने होते हैं। वो आपके नेचर और बातों से प्यार करते हैं। उन्हें आपके कपड़ों, मेकअप, लुक वगैराह से कोई मतलब नहीं होता हैं।
Image Source: themodernman
3- कई बार कुछ रिश्तों की शुरुआत दोस्ती से होकर रिलेशनशिप पर आती है। लेकिन आपको बता दें कि जो रिश्ते लस्ट पर अधारित होते हैं उसमें दोस्ती नाम की कोई जगह नहीं होती हैं।
4- अगर आपका रिश्ता लस्ट पर टिका हुआ है तो आपकी रिलेशनशिप सिर्फ बेड़ तक ही सीमित रहेगी। ऐसे में आप अपने पार्टनर की इच्छाओं और उनकी पसंद, नापसंद के बारे में जानने के लिए इच्छुक नहीं होते हैं। आप दोनों का समय सिर्फ सेक्स करने में ही बीतता हैं लेकिन जो लोग प्यार करते हैं वो लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे को जानने में बीताना पसंद करते हैं।
Image Source: shehealthy
5- जिन लोगों के रिश्तों में लस्ट होता है वो कितना भी समय सेक्स में बिता लें लेकिन वो एक-दूसरे के करीब कभी नहीं आते हैं। लेकिन जो लोग अपने पार्टनर को प्यार करते हैं उनके लिए इन्टिमेसी का मतलब सेक्स नहीं होता हैं। वो ये अपने पार्टनर को बिना छुए भी महसूस कर सकते हैं।
6- अगर आपकी रिलेशनशिप को काफी समय हो गया हैं लेकिन आप फिर भी अपने रिश्ते में प्यार महसूस नहीं कर पा रहे हैं.. तो आपको ये सच कड़वा लगेगा लेकिन आपको बता दें कि आपका रिश्ता सिर्फ लस्ट से भरा हुआ है और प्यार के मामले में खोखला हैं।
Image Source: netdna-cdn
7- आपके रिलेशनशिप में कोई फ्यूचर प्लैनिंग नहीं हैं हालांकि लोग अपने फ्यूचर को लेकर काफी सपने बुनते हैं। रिलेशनशिप में पड़े लोग अपनी जिंदगी में ऐसे बदलाव करना शुरु कर देते हैं ताकि दोनों को आगे चलकर फायदा हो। लेकिन बात करे लस्ट की तो आपको ये सुनकर दुखदायी होगा लेकिन ऐसे लोग सेक्स कर के चलते बनते हैं।
Image Source: puntofape
8- लस्ट से भरे रिश्ते में अक्सर ये होता हैं कुछ समय बाद दोनों को सेक्स बोरिंग लगने लगता हैं। फिर ऐसी स्थिति में आपका पार्टनर अपनी जरुरतों को पूरा करने के ले किसी और की तलाश में जुट जाता हैं। वही प्यार में पड़े लोग उस दौरान आनंद लेते हैं।