इन 5 ब्यूटी प्रोडक्ट से दूर रखें अपनी त्वचा को

-

आपकी त्वचा बहुत नाजुक होती हैं तथा इसको साफ और चमकदार बनाने के लिए यह जरुरी नहीं है कि आप कई तरह के प्रोडक्ट का प्रयोग करे। आप चाहे तो बिना इन प्रोडक्ट का प्रयोग किए भी सुन्दर लग सकती है क्योकि कई बार मार्केट में मिलने वाले यह प्रोडक्ट आपकी त्वाचा को नुकसान पहुंचा देते है लेकिन क्या आप यह जानती है कि ऐसे कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट है जिनका प्रयोग हमें नहीं करना चाहिए। अगर नही तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

आपकी त्वचा बहुत नाजुकImage Source: h-cdn

1. फेशियल ऑयल
अगर आप हर चीज का प्रयोग एक संतुलन को बनाते हुए रखेंगे तो वो कभी भी आपके लिए नुकसानदायक नहीं होगी लेकिन किसी भी चीज का जरुरत से ज्याद प्रयोग नुकसानदायक ही होता है अगर आप अपने चेहरे पर जरुरत से ज्यादा तेल का प्रयोग करेंगी तो वो भी नुकसान ही करेगा क्योकि हमारी त्वचा में पहले से काफी तेल मौजूद होता है अगर आपकी त्वचा रुखी है तो आप एक नियमित मात्रा में ही तेल का प्रयोग कर के अपनी त्वचा के रुखेपन को कम कर सकती हैं।

Facial oilsImage Source: blogspot

2. क्रीमी क्लींजर
जिनकी त्वचा रुखी होती है वो अक्सर क्रीमी क्लींजर का प्रयोग करना पसंद करते हैं, क्रीमी क्लींजर से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड हो जाती है लेकिन अगर आप यह सोचती है कि क्रीमी क्लींजर से आप अपनी त्वचा को मॉश्चराइज कर सकती हैं तो ऐसा नही है क्रीमी क्लींजर का ज्यादा प्रयोग करने से आपकी त्वचा पर मौजूद पॉर्स बन्द हो जाते हैं।

Creamy cleansersImage Source: wordpress

3. पेट्रोलियम बेस प्रोडक्ट
अगर आपने कभी भी अपनी लोशन की बोतल को ध्यान से देखा हो या इसमे प्रयोग किए गई सामग्री को देखा हो तो आपने उसमे पाया होगा की उसमे पेट्रोलियम जेल का भी प्रयोग किया जाता है लेकिन अगर किसी प्रोडक्ट में अधिक मात्रा में पेट्रोलियम जेल का प्रयोग गया हो तो उससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता हैं। क्योंकि पेट्रोलियम जेल के ज्यादा प्रयोग से भी आपकी त्वचा के पॉर्स बन्द हो सकते हैं।

Petroleum-based productsImage Source: pingandting

4. केमिकल से भरे प्रॉडक्ट
कई प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जिनमें जरुरत से ज्यादा ही रसायनिक सामग्री का प्रयोग किया जाता है जो कि आपकी त्वचा के लिए हानिकारक होते है किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट में अलग-अलग रंग को मिलाने के लिए रसायनिक पदार्थो का ही प्रयोग किया जाता है और जब उन्हे आप अपने चेहरे पर लगाती है तो वो आपकी त्वचा को प्रभावित करते हुए उसे नुकसान पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं जब आप अपने चेहरे को धोए तो एक ऐसे प्रोडक्ट का प्रयोग करें जिसमें एसएलएस शामिल ना हो।

Chemical-filled productsImage Source: safecosmetics

5. फेशियल वाइप्स
फेशियल वाइप्स को मेथीलिसोथियाजोलिनॉन भी कहा जाता हैं जो की आपकी त्वचा पर एलर्जी का कारण बन सकता हैं। इसके बारे में अक्सर लोगो को यही लगता है कि ये आपकी त्वचा को बैक्टीरिया से मुक्त रखता है। लेकिन इसका ज्यादा प्रयोग करने से भी आपकी त्वचा में सूजन आ सकती है इतना ही नहीं कई बार तो यह खुजली का भी कारण बनता है तो आप जब भी अपने लिए फेशियल वाइप्स ले तो पहले उसके लेबल को अच्छे से जरुर देख ले तथा एक अच्छे ब्रांड के ही फेशियल वाइप्स का प्रयोग करें।

Young woman wiping off make-up, high section, close-upImage Source: co

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments