झाइयों से हमारे चेहरे की रौनक चली जाती है। साथ ही चेहरा बदरंग दिखाई देता है। चेहरे पर तनाव, प्रदूषण, ज्यादा धूप में रहना और विटामिन बी, सी, ई के साथ ही शरीर से पोषक तत्वों की कमी, साथ ही पाचन तंत्र और पेट की समस्याओं के कारण भी झाइयों की समस्या होना आम बात है। इससे बचने और इसे सही करने के लिए महिलाएं कई तरह की दवाईयों का सेवन करने लगती है लेकिन समय के साथ ही यह बढ़ती ही जाती है। आज हम आपको झाइयों को दूर करने के लिए कई घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहें है। जिन्हें इस्तेमाल करने से चेहरे की झाइयों की समस्या को दूर किया जा सकता है।
1 मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग झाइयों की समस्या को हटाने के लिए किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी के अंदर नींबू का रस मिला लीजिए। इसके बाद इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। दिन में दो बार इस तरह के पेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तरह के प्रयोग से आपकी त्वचा दोबारा से झाइयों से मुक्त हो जाएगी।
Image Source: beautyhealthtips
2 टमाटर का रस
एक पका हुआ टमाटर का रस ले लीजिए। इस टमाटर के रस में आपको तुलसी के कुछ पत्तों के रस को डालना होगा। इस मिश्रण को चेहरे की झाइयों वाले स्थान पर लगाना चाहिए। दिन में तीन से चार बार चेहरे पर इस मिश्रण को लगाने से आपको जल्द ही फर्क देखने को मिलेगा।
Image Source: modernfarmer
3 नींबू
नींबू में भी कई ऐसे तत्व पाए जाते है जो आपकी त्वचा को दमकती हुई बना देते है। नींबू का रस चेहरे के ब्राउन स्पॉट, झाई से छुटकारा दिलाने में बेहतर घरेलू औषधी का काम करता है। आप इसे लगाने के बाद 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे। उसके बाद चेहरा साफ पानी से धो ले। इससे चेहरे की काली पड़ रही त्वचा का रंग भी साफ होने लगता है।
Image Source: ndtvimg
4 प्याज का रस
प्याज का रस भी झाइयों की समस्या को दूर करने का बेहतर विकल्प है। प्याज के एक चम्मच रस में करीब दो चम्मच शहद को मिलाकर दाग घब्बों और झाइयों पर 15 मिनट तक लगा रहने दे फिर पानी से इसे धो कर चेहरा साफ कर लीजिए। इससे झाइयां जल्द ही ठीक होने लगेंगी।
Image Source: theatlantic
5 कच्ची हल्दी और क्रीम
झांइयों को दूर करने के लिए हल्दी का भी प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप पहले हल्दी को पीस लीजिए। इसके बाद पीसी हुई हल्दी में फ्रेश क्रीम को मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले। इस पेस्ट को थोड़े समय के लिए चेहरे पर लगाए आपको फर्क देखने को मिलेगा।
Image Source: pixorange
6 बादाम
बादाम का पेस्ट भी आपके चेहरे की रंगत को दोबारा लौटाने का काम करता है। बादाम के पेस्ट में संतरे के छिलके का पाउडर या नींबू का रस मिला लीजिए। इसके बाद इसमें कच्चा दूध मिला लीजिए। इससे आपके चेहरा झाइयों से मुक्त हो जाएगा।