पियर्सिंग कराना या ना कराना सबकी अपनी निजी पसंद होती है। हालांकि कुछ लोगों के लिए ये एक परंपरा का हिस्सा होती है तो वहीं कुछ लोग इसे फैशन स्टेमेंट के रुप में देखते है। जबकि पियर्सिंग कराना मुश्किल नहीं है लेकिन इसकी देखभाल के लिए आपको धैर्य और समर्पण की जरुरत होती है तो एक बार जब आपने पियर्सिंग करा ली तो आपको रखरखाव करना जरुरी है ताकि दर्द जल्द से ठीक हो जाए और आप संक्रमण से कोसो दूर रहे। हमने इस आर्टिकल में कुछ स्टेप्स लिखे है जिसको फॉलो कर के आपकी पियर्सिंग का दर्द और उसमें हुआ संक्रमण जल्द ठीक हो जाएगा।
Image Source: pinimg
1- एंटीबैक्टेरियल सोप वॉश-
जिन्होंने हाल ही पियर्सिंग करवाई हो वो एंटीबैक्टेरियल साबुन लें और उसे पानी में घोल लें और उस पानी से उस हिस्से को साफ करें। कुछ लोग सुझाव देते हैं कि एल्कोहल से साफ कर लेना चाहिए लेकिन उससे आपकी त्वचा ड्राय हो जाती है। इसलिए ऑयल वाले एंटीबैक्टेरियल साबुन सबसे बेहतर रहते है। इससे आपकी पियर्सिंग किटाणुओं से दूर रहती है। दिन में दो बार पियरसिंग साफ करना पर्याप्त है।
Image Source: mindly
2- सी सॉल्ट स्प्रे-
सी सॉल्ट स्प्रे के जरिए भी आप अपने नोज पियर्सिंग की साफ सफाई रख सकते है। यहां हम उस सी सॉल्ट स्प्रे की बात नहीं कर रहे जिसे आप बालों में इस्तेमाल करती हैं, हम यहां घर के बनाए हुए स्प्रे की बात कर रहे है। सी सॉल्ट स्प्रे बनाने के लिए आपकों ¼ चम्मच सी सॉल्ट लेना है फिर उसमें 250 मिली लिटर पानी मिलाना है। ध्यान रखें की पानी छना हुआ हो, फिर उस घोल को एक स्प्रे बोतल में ड़ाल दें। फिर इस स्प्रे को दिन में दो बार इस्तेमाल करें इससे ज्यादा ना करें।
Image Source: mindly
3- परेशान करने वाली चीजों से बचें-
कुछ चीजें ऐसी हैं जो आपकी पियर्सिंग को जलन या परेशान कर सकती है। जैसे की आपके बाल, हेयरस्प्रे, परफ्यूम, हेडफोन्स और बहुत कुछ… इसके अलावा फोन पर बात करते वक्त सावधानी बरतें क्योंकि आप के फोन के किटाणु भी आपकी पियरसिंग पर आ सकते हैं।
4- आपकी इयरिंग-
एक स्वस्थ पियरसिंग के लिए आप किस तरह का इयरिंग पहनेंगे वो बहुत जरुरी है। पियर्सिंग के लिए आप सर्जिकल स्टेनलेस स्टील, निकल-फ्री गोल्ड, टाइटेनियम या प्लेटिनम ही पहनें। जिन मेट्लस में लीड़ हो उसको बिल्कुल भी ना पहनें, ऐसे मेटल घाव भरने की प्रक्रिया को बाधित करता है और आपकी पियरसिंग बिगाड़ देता है।
Image Source: squarespace
5- स्विमिंग और वर्कआउट के बाद जरुर साफ करें-
स्विमिंग और वर्कआउट करने के बाद आपको पसीना आता है जिसकी वजह से आपकी पियरसिंग को संक्रमण से खतरा रहता है। इसलिए हमेशा पियरसिंग वाले हिस्से को पसीना बाद जरुर साफ कर लें। क्योंकि स्विमिंग पूल वाले पानी में क्लोरीन मौजूद होता है जो आपकी घाव की प्रक्रिया को बाधित कर सकता है।
Image Source: squarespace
6- डॉक्टर से संपर्क करें-
अगर आपकी पियर्सिंग संक्रमित हो गई है या फिर उसमें सूजन आ गई है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके लक्षण बेहद गंभीर हो सकते है और ये लक्षण संक्रमण की ओर इशारा करता है। इसलिए अच्छा है कि आप समय से पहले इसे दिखा लें।
Image Source: zoom
7- पियरसिंग गन को कहे ना-
पियरसिंग गन भले ही एक नई खोज हो लेकिन इसका इस्तेमाल करना बेहद नुकसानदायक है। ये पारंपरिक तरीके की तुलना में बेहतर विकल्प है लेकिन ये आपके लिए खतरे से खाली नहीं है। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि गन से पियरसिंग कराने से आपको चोट जैसे निशान हो सकते है और इससे आपके कान की नरम हड्डी में भी छेद हो सकता है।
Image Source: slidesharecdn
8- ज्यादा सफाई करना-
कुछ भी ज्यादा करना हानिकारक होता है। इसी प्रकार पियरसिंग की सफाई करना अच्छी बात है लेकिन जरुरत से ज्याद सफाई करने से आपकी पियरसिंग में जलन हो सकती है और इससे उस जगह से प्राकृतिक तेल भी निकल सकता है।
Image Source: newhealthadvisor
9- इयरिंग को ज्यादा जोर से पहनना-
हाल ही में कराई हुई पियरसिंग में और जिसमें घाव की प्रक्रिया चल रही हो उसे सही होने के लिए हवा चाहिए होती है तो अगर आप उसमें टाइट इयरिंग पहनते हैं तो उसे ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है। इसके साथ ही उसका खून, पस, गंदगी वही की वहीं रहती है जो कि आपके लिए मुसीबत का कारण बना सकता है। इसलिए थोड़ी सी हवा के लिए जगह छोड़ना बेहद जरुरी है।
Image Source: pinimg
10- संक्रमित पियरसिंग से ज्वैलरी ना निकालें-
अगर आपकी पियरसिंग में संक्रमण हो गया है तो आप अपनी पहनी हुई ज्वैलरी को बिल्कुल ना निकालें। इस स्थिति में आपको धैर्य रखना होगा और उस हिस्से को साबुन, सी सॉल्ट स्प्रे से साफ रखना जारी रखना चाहिए। अगर फिर भी आपका दर्द और सूजन 4से 5 दिनों तक रहे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
Image Source: blogspot
टिप- इस तथ्य पर कई बार लोगों की बहस होती है कि घाव की प्रक्रिया के दौरान आपको अपनी ज्वैलरी को घुमाना चाहिए या नहीं तो आपको बता दें कि घुमाने से गंदगी और कीटाणु चारों तरफ फैल सकते है। जबकी ना घुमाने से गंदगी एक ही जगह टिकी रहेगी लेकिन मेरा व्यक्तिगत अनुभव कहता है कि हाल ही में हुई पियरसिंग को सही होने के लिए थोड़ा समय देना चाहिए फिर उसके बाद उसे हल्के हाथ से घुमाना चाहिए। वो भी तब जब आपने अपने पियर्सिंग वाले हिस्से पर सफाई कर ली हो।