सोते वक्त इन हेयरस्टाइल से नहीं उलझेंगे बाल

-

जाए कि सुबह-सुबह उठने के बाद उसके लिए सबसे मुश्किल काम क्या होता है तो जाहिर सी बात है उसका जवाब सबसे पहले यही होगा कि बालों को सुलझाना। यह सच भी है कि सुबह-सुबह अपने बालों को दुरुस्त करना एक मुश्किल काम होता है। खासकर तब जब आप सुबह देर से सोकर उठती हैं। कई बार आप खुद भी सोचती होंगी कि आपके बाल इतने लंबे क्यों हैं या फिर आप यह सोचती होंगी कि काश आप बालों के साथ कुछ कर पातीं। कई बार देखा गया है कि लड़कियों के लिए अस्त-व्यस्त बालों को सुलझाना कई बार बेहद ही मुश्किल हो जाता है। वहीं, कर्ली बालों को आमतौर पर सुलझाने में सबसे ज्यादा समय लगता है। कर्ली हेयर वाली महिलाएं भी कभी नहीं चाहेंगी कि उनके बाल आपस में उलझे हों। आज हम आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए कुछ ऐसे हेयरस्टाइल टिप्स लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल आप रात में सोने से पहले करेंगी तो सुबह तक आपके बाल आपस में नहीं उलझेंगे।

No Uljenge child to bed with these hairstylesImage Source: https://www.healthypanacea.com

लूज जूड़ा
अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल आपस में उलझे नहीं और सुबह- सुबह आप सिर्फ पांच मिनट में तैयार हो जाएं तो रात को सोते समय इस हेयरस्टाइल को अपना सकती है। सबसे पहले अपने बालों को हाथों में लें और इसे हाई पोनीटेल के रूप में बांध लें। अब पोनीटेल के सिरे को किसी लचीली चीज से जूड़े का शेप दें।

Loose-the-lockImage Source: https://pad3.whstatic.com/

चोटी बनाना
अपने बालों को उलझने से बचाने के लिए आप बालों की चोटी भी बना सकती हैं। यह हेयर केयर के साथ-साथ बालों को उलझने से बचाने में भी काफी कारगर होता है। इस हेयरस्टाइल को अपनाने के बाद जब आप सुबह उठेंगी तो आपके बालों में कोई उलझाव नहीं होगा।

To-topImage Source: https://welcomenri.com/

कर्ल ट्रिक
यह हेयरस्टाइल कर्ली बालों वाली लड़कियों के लिए काफी कारगर सिद्ध होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको बालों में टेक्स्चराइजिंग क्रीम लगाना पड़ेगा। क्रीम के जरिए आप बालों में नजर आने वाला पार्टिशन बना लें। अब दो इंच बाल लेकर उसे उंगली के सहारे एक से अधिक बार कर्ल करें और फिर बॉबी पिन की मदद से कर्ली बाल को फिक्स कर दें। ऐसा तब तक करें जब तक कि आपके सिर के सारे बाल पूरी तरह से फिक्स न हो जाएं। सुबह उठने के बाद सारे पिन को हटा लें। आपके बाल आपस में बिल्कुल भी नहीं उलझेंगे।

Curl-tricksImage Source: https://hindi.boldsky.com/

बालों को ढक कर सोएं
सोते समय आप अपने बालों के लिए स्कार्फ या नाइट कैप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल ढंके रहेंगे और बालों को उलझने से बचाने के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। बस इस बात का ध्यान रखें कि आप स्कार्फ को इस तरह बांधे ताकि यह खुले नहीं। इसके अलावा नाइट कैप का रबर भी समस्या पैदा करता है। इसलिए ऐसे नाइट कैप का इस्तेमाल करें जिसका रबर बहुत ज्यादा सख्त न हो।

Sleep-hair-coveredImage Source: https://hindi.boldsky.com/

हाई पोनी टेल या लूज टेल
यह सोने का सबसे आसान हेयरस्टाइल है। अपने बालों का हाई पोनीटेल या लूज टेल बना लें। इससे बालों के उलझने का संकट खत्म हो जाता है। हालांकि इसमे आपको रबर बैंड से होने वाले दर्द से जूझना पड़ सकता है।

High-pony-tail-or-loose-tailImage Source: https://www.hairworldmag.com/
Naina
Nainahttps://hindi.blushin.com
"जिंदगी कितनी खुबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखे खोल ले वहीँ हम इसे देख सकते है ।"

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments