सबकी त्वचा एक जैसी नहीं होती है कई की ऑयली त्वचा होती है तो कई की ड्राई त्वचा अमूमन देखा गया है कई लोगों को अपनी त्वचा पंसद नहीं आती है लेकिन कुछ की त्वचा बदलते मौसम, हवा, पानी, या किसी बीमारी की वजह से रूखी हो जाती है। देखा जाता है की कई लोग अपनी रूखी त्वचा में नमी और ग्लो बनाने के लिए क्या क्या नहीं करते। वहीं इसके लिए वह बाजारों से कई तरीके के महंगे उत्पादों का भी इस्तेमाल करते है लेकिन फिर भी इनका कोई ज्यादा असर उनकी त्वचा को निखरी नहीं बना पाता है। ऐसे में क्या आपकी त्वचा भी ड्राई है और अगर आप भी बाजारों के उत्पादकों का इस्तेमाल करके परेशान हो चुकी हैं तो अब आप हमारे इन टिप्स को अपनाइये। इन टिप्स में हम आज आपको घरेलू फेस पैक्स के बारे में बताएंगे। जिनकी मदद से आपकी ड्राई स्किन बनेगी एकदम निखरी निख । तो चलिए देर किस बात की जानते हैं इन फेस पैक मास्क के बारे में…
Image Source: pinoypresyo
ककड़ी का फेस मास्क
ककड़ी का फेस पैक रूखी त्वचा के लिए काफी अच्छा रहता है। इसके पैक को बनाने के लिए चेहरे और गर्दन के हिसाब से ककड़ी को सबसे पहले बारीक कद्दूकस कर लें या ग्राइंड कर लें। अब इसमें आप एक चम्मच चीनी को मिलाएं और इसे करीबन 10 मिनट के लिए फ्रीज में रख दें। इसके बाद इसे अपनी त्वचा पर करीबन 15 मिनट रखने के बाद हल्का मसलते हुए छुड़ा लें।
Image Source: popxo
केले का फेस मास्क
इस पैक को बनाने के लिए आपको पके हुए केले लेने है फिर पके हुए केले में एक छोटा चम्मच बादाम तेल या ऑलिव ऑयल मिलाना है। वहीं उतनी ही मात्रा में इसमे शहद को मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें और करीबन 15 मिनट तक लगाने के बाद इसे धो लें।
Image Source: thebesthealthyhabits
तरबूज का फेस मास्क
सूरज की तेज किरणों और धूप से आपकी स्किन को बचाने मे तरबूज का फेस पैक काफी अच्छा रहता है। इसको बनाने के लिए आपको दो चम्मच तरबूज का रस लेना है इतनी ही मात्रा में इसमें ककड़ी का रस मिलाना है। अब इसमें एक चम्मच मिल्क पाउडर को मिलाकर आप इसका पेस्ट तैयार करें और इसे करीबन 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपको पहली बार में फर्क महसूस होने लगेगा।
Image Source: honeyfanatic
बादाम और दूध का फेस मास्क
यह पैक रूखी त्वचा के लिए काफी सही रहता है। इसको बनाने के लिए आपको रात को सोने से पहले कम से कम 5 बादाम दूध में भिगोकर रखने हैं फिर इन्हे सुबह पीस लेना है। अब इसमें आप एक चमम्च दूध, थोड़ा सा शहद और थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। वहीं इसे करीबन 15 मिनट रखने के बाद धो लें।
Image Source: healthtoppriority
चंदन का फेस मास्क
खिली-खिली त्वचा पाने के लिए चंदन का फैस पैक काफी अच्छा है। इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर में आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें फिर इसको चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट लगाने के बाद धो लें। बता दें की यह आपकी स्किन को ठंडक देने के साथ नमी प्रदान करता है।
Image Source: beautyhealthtips
टमाटर का फेस मास्क
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच टमाटर के रस में एक चम्मच गाजर का रस मिलाएं। अब इसमें 2-3 बूंद नींबू के रस की मिला लें। अब इसको कॉटन की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे धो लें।
Image Source: stylesgap
ऑरेंज फेस मास्क
इसके फैस पैक को बनाने के लिए आप चाहें तो एक संतरे के स्लाइस को लेकर उसे खोल लें फिर हल्के हाथों से 10 मिनट तक इसे अपने चेहरे और गर्दन पर मलें इसके बाद आप इसे धो लें। अलावा आप एक चम्मच संतरे के रस में आधा चम्मच गुलाब जल और इतना ही शहद मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर भी इसे लगा सकती हैं। वहीं इस पैक को आप अपने हाथों और पैर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: blogspot
मक्खन का फेस मास्क
मक्खन का फेस पैक बनाने के लिए आपको इसमे आधा चम्मच गुलाबजल मिलाना है फिर इसे आप अच्छी तरह चेहरे और गर्दन पर लगाएं। वैसे आप चाहें तो इस मिश्रण को अपने हाथों और पैरों पर भी लगा सकती है 20 मिनट रखने के बाद इसे धोकर साफ कर लें। यह मिश्रण आपकी त्वचा को ग्लोइंग और मुलायम बनाता है।
Image Source: mypositivehealth
आम का फेस मास्क
इस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच पहले पके हुए आम का गूदा लें। इसके बाद इसमे आधा चम्मच चीनी और आधा चम्मच बादाम का तेल मिलाएं फिर इस पेस्ट को 15 मिनट अपने चेहरे पर लगाने के बाद धोकर साफ कर लें।
Image Source: fashioncentral
गाजर फेस मास्क
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको दो बड़ी चम्मच गाजर के जूस को लेना है फिर इसमे एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाना है, लगाने के 15 मिनट बाद आप इसे धो लें।