किसी भी रिश्ते मे प्यार का होना बहुत जरुरी होता है लेकिन जब रिश्तों में प्यार को बनाए रखने की बात आती हैं तो अक्सर लोगो को समझ ही नहीं आता हैं कि वो किस तरह से अपने रिश्ते में प्यार को बनाए रखे जिसके कारण कई बार उनके रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं। लेकिन अगर आप अपने रिश्ते में आने वाली इन दूरियों को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी बस रात को सोने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। रात के समय अपने पार्टनर को अपना प्यार जताने का सबसे अच्छा समय माना जाता हैं तो अगर ऐसे समय में आप अपने पार्टनर को उस समय पर कुछ खास अनुभव कराएंगे तो आपके रिश्ते में कभी भी दूरियां नहीं आएंगी।
1. सोने से पहले अपने पार्टनर को दे गुडनाइट किस
आप जब भी सोने जाए तो उससे पहले अपने पार्टनर को एक गुडनाइट किस जरुर दे इससे आपके पार्टनर को आपके प्यारा का अनुभव होगा और वो आपकी भावनाओं को भी समझ सकेंगे। गुडनाइट किस एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने प्यार को दिखाने का आपके बीच में चाहे कितनी भी परेशानियां क्यों ना आ जाए लेकिन आपकी एक गुडनाइट किस उन सभी परेशानियों को कम करने में मदद कर सकती हैं।
Image Source: parejaamedida
2. एक-दूसरे को छूने के बहाने खोजे
एक-दूसरे को छूना एक अलग ही अहसास होता है जब आप सोने जाए और उस समय आपका पार्टनर आपको किसी ना किसी बहाने से छूने की कोशिश करे तो वो अहसास ही अलग होता है। इसके लिए आप चाहे तो अपने पार्टनर को बैक मसाज देते हुए उन्हें छू सकती हैं। इससे आप उनके और ज्यादा करीब आ जाएंगे इतना ही नहीं आपके रिश्ते में प्यार भी बना रहेगा।
Image Source: com
3. एक ही समय पर सोने जाएं
अगर आप अपने बेड पर एक साथ सोने जाएंगे तो भी आपके रिश्ते में प्यार बना रहेगा। कई बार ऐसे हो जाता है की आपका पार्टनर बाहर से थका हुआ आए या उसे आने में देर हो जाए तो ऐसे में अगर आप उसके आने से पहले ही सो जाएंगे तो उसे लगेगा की आपके दिल में अब पहले जैसा प्यार नहीं रहा है लेकिन अगर आप उसका इन्तजार करें और उसके बाद उसके साथ ही सोने जाएं तो आपके पार्टनर का प्यारा आपके लिए और ज्यादा बढ़ जाएगा।
Image Source: org
4. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपन बेडरुम से दूर रखें
बेडरुम में जब भी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है तो हमारा ध्यान उसी पर होता है जिसके कारण हम अपने पार्टनर के साथ वक्त नहीं बिता पाते हैं और हम उससे दूर होने लगते हैं तो अगर आप ये दूरिया नहीं चाहते है तो आप सोते समय किसी भी इलेक्ट्रॉनिक समान को प्रयोग ना करें तथा रात का यह प्यारा समय अपने पार्टनर को ही दें।
Image Source: picdn
5. बातें करें
बाते करने से हर रिश्ते के बीच की दूरियां कम हो जाती है तो अगर आप सोने से पहले अपने पार्टनर से अपने दिल की बात करेंगे तो इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत बन जाएगा। वैसे आप चाहे तो अपने पूरे दिन की घटनाओं के बारे में भी बात कर सकते है या फिर किसी रोमांटिक विषय पर भी बात कर सकते हैं। वैसे भी रोमांटिक बाते करने के लिए यह समय सबसे अच्छा होता हैं।
Image Source: trollheaven
6. इशारों से समझाएं अपने दिल की बात
आप जब भी बेडरुम में जाएं तो उससे पहले अपने पार्टनर के साथ इशारों में अपने दिल की बात करने की कोशिश करें। इससे आपका प्यार हर समय जवां बना रहेगा और बेडरुम में जाने पर आपका रोमांस और भी ज्यादा रोमांटिक हो जाएगा। इतना ही नहीं इससे आपके पार्टनर को भी यह लगेगा की आप उससे बहुत प्यार करते हैं तथा उससे कभी भी दूर नहीं रह सकते हैं।