इन 15 फेसवॉश से पाएं दमकता निखार – Face Wash for All Skin Types

-

आजकल हर किसी की त्वचा अलग तरह की होती है, ऐसे में आप कोई भी फेसवॉश का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा के साथ खेल नहीं सकते। इसलिए जैसी आपकी त्वचा है उसी के हिसाब से फेसवॉश चुनें। लेकिन ऐसे में कौन सा फेसवॉश चुनें ? आपकी ये समस्या आज हम इस आर्टिकल के जरिए हल कर देंगे। जिनकी त्वचा ऑयली होती है उस त्वचा पर एक्ने, मुंहासें, ब्लैकहेड,व्हाइटहेड का खतरा मंडराता है। इसलिए आपको ऐसा फेसवॉश चुनना चाहिए जो आपकी ऑयली त्वचा की परेशानी को दूर कर दे। ऑयली त्वचा वाले फेसवॉश में फोम बनते है जो त्वचा की तेल, गंदगी और पसीने को दूर कर देता है। कॉम्बिनेशन त्वचा वालों के जैल वाले फेसवॉश बेस्ट रहते है। तो चलिए उन फेसवॉश के बारे में जानते है जो आपकी त्वचा के लिए बेहतर है।

image005-7Image Source :https://womenitems.com/

गार्नियर प्योर एक्टिव नीम एंड तुलसी फोमिंग फेल वॉश-

गार्नियर का ये फेसवॉश बहुत ही लोकप्रिय है। ये ऑयली और कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए बेहतर रहता है, इससे चेहरा धोने से आपकी त्वचा ड्राय और चिपचिपी नहीं होती है। ये युवाओं और जिन्हें चेहरे की समस्या रहती है उन के लिए वास्तव में अच्छा रहता है। ये फेसवॉश मात्र 60 रूपय का आता है और ऑयली त्वचा के लिए बेहतरीन होता है।

garnier-pure-active-face-washImage Source :https://thejeromydiaries.com/

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेसवॉश-

ये खास तौर पर ऑयली त्वचा के लिए होता है, इस फेसवॉश में नीम, टी ट्री ऑयल जैसी सामग्री मौजूद होती है जो कि त्वचा को ना फटने में मदद करता है। ये फेसवॉश की किमत सिर्फ 49 रुपय है, ये सोप से मुक्त है।

p7073269Image Source :https://thekinutheory.files.wordpress.com/

लेक्मे क्लीन अप क्लीअर पोर्स फेस वॉश-

ये फेसवॉश भी खास तौर से ऑयली त्वचा वालों के लिए बनाया गया है। जिसमें ग्रीन टी मौजूद है और इससे त्वचा की जलन भी दूर होती है। ग्रीन टी के साथ इसमें सैलीसाइलिक एसिड होता है जो तेल पर नियंत्रण रखता है। ये काफी समय तक चेहरे पर ऑयल आने से रोकता और इसकी किमत 99 रुपय है। इस कंपनी का फेस स्क्रब भी फायदेमंद है।

lakme-clean-up-poresImage Source :https://vanitynoapologies.com/

क्लीन एंड क्लिअर फोमिंग फेस वॉश-

ये युवाओं का सबसे पसंदीदा फेसवॉश है और ऑयली त्वचा के लिए बनाया गया है। ये फोमिंग फेसवॉश है जो पसीने, चिपचिपापन, गंदगी और तेल को जड़ से हटाता है। इसकी कीमत 99 है जो कि प्रोड्क्ट के मुकाबले पर्फेक्ट है। इसमें छोटा फेसवॉश भी आता है जिसे आप आसानी से बैग में कैरी कर सकते है।

Easy-way-to-get-Beautiful-Spotless-SkinImage Source :https://1.bp.blogspot.com/-N2kUUFlLvC8/VnExtDgickI/

नीविया एक्वा इफेक्ट प्यूरीफाइंग फेसवॉश-

इस फेसवॉश को भी तेली त्वचा के लिए बनाया गया है इसके कूलिंग प्रभाव है जो कि कॉम्बीनेशन और ऑयली त्वचा के लिए बेहतर रहता है। इस फेसवॉश को पुरुष भी आजमा सकते है। ये चेहरे का अतिरिक्त तेल हटा कर त्वचा को चमका देता है। इसकी कीमत भी 99 है, पुरुषों के लिए ये फेसवॉश सबसे बेस्ट रहता है।

Nivea-Aqua-Effect-Purifying-Face-Wash1-2ysthlbi23bcudczka1vk0Image Source :https://www.makeupandbeauty.in/

हिमालय प्यूरीफाइंग नीम फेसवॉश-

ये भी उन फेसवॉश में से एक जिसे ज्यादातर लोग पसंद करते है। इसमें नीम मौजूद है जो कि एंटीबैक्टेरियल होता है और एक्ने जैसी समस्या को दूर करता है। ये त्वचा पर ग्लो लाता है और पोर्स को साफ भी कर देता है। ये बेहद किफायती है, इसका छोटा ट्यूब मात्र 15 का आता है।

HimalayaHerbalsPurifyingNeemFaceWash150ml_1415866820Image Source :https://cdn.shopclues.net/

पॉन्ड प्योर व्हाइट डीप क्लीनजिंग फेशियल फोम फेसवॉश-

फोमिंग फेसवॉश ऑयली त्वचा और जिनकी त्वचा में से सीबम निकलता है उनके लिए बेस्ट रहते है।(सीबम भी एक तरह का तेल होता है जो तेली त्वचा में से निकलता है) ये तेल को हटाकर चेहरे पर तेल को आने से रोकता है। इसे कॉम्बिनेशन त्वचा वाले बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें वरना आपकी त्वचा रूखी हो सकती है। इसकी किमत 90 रुपय है, इसकी पैकिंग काले रंग में होती है, ठिक कॉर्बन फेसवॉश की तरह..

Ponds-Pure-White-Deep-Cleansing-Facial-Foam-1Image Source :https://www.beautyxplore.com/

वीएलसीसी मेलिया फेसवॉश-

ये त्वचा को पोर्स के अंदर तक साफ करता है, इसके मेलिया कण सीबम को रोकने में मदद करते है। इस फेसवॉश की किमत 135 रुपय है।

VLCC-Melia-face-wash4Image Source :https://2.bp.blogspot.com/-

जोव्स टी ट्री फेसवॉश-

ये जोव्स टी ट्री फेसवॉश टी ट्री ऑयल के कणो से बनकर तैयार किया गया है। टी ट्री एंटीबैक्टेरियल होता है जो ऐक्ने और मुहांसों से राहत देता है। इसके अलावा ये चेहरे को पूरी तरह से साफ कर देता है। इस फेसवॉश का 120 मिलीलिटर का ट्यूब 130 रुपयों की आती है।

jovees-tea-tree-oil-control-face-washImage Source :https://www.dailybodycare.com/

हिमालया ऑयल क्लिअर लेमन फेसवॉश-

ये फेसवॉश नींबू के गुणों से युक्त है जो कि चेहरे को ऑयल मुक्त कर देता है। इसमें जेल होता है जिसके चलते ये कॉम्बिनेशन त्वचा और जिनकी त्वचा जल्दी लाल हो जाती है उनके लिए भी बेहतरीन रहता है। इस फेसवॉश का छोटा ट्यूब मात्र 70 का आता है।

himalaya-oil-clear-face-wash-lemon-150-ml-tubeImage Source :https://www.arunmart.com/

पॉन्ड्स पिंपल क्लियर मल्टीएक्शन फेसवॉश-

ये गाढ़ा सफेद रंग का होता है जो कि खासकर ऑयली त्वचा के लिए बनाया गया है। ये जल्द ही आपके चेहरे को साफ कर देता है और तेल से मुक्त कर देता है। इसे क्ले, सैलीसाइलिक एसिड से बनाया गया है। इसे इस्तेमाल करने से चेहरा साफ और चमकता हुआ दिखता है। कॉम्बिनेशन त्वचा वाले लोगों को इसे उपयोग करने से बचना चाहिए। इस फेसवॉश का दाम कुल 70 रुपय का है।

Ponds-Pimple-Clear-White-Multi-Action-Facial-wash-702x328Image Source :https://makeuperazone.weblogixinfotech.netdna-cdn.com/

लोटस हर्बल्स नीम एंड क्लोव प्यूरिफाइंग फेसवॉश-

ये जेल के रूप में होता है, इसमें नीम और लौंग मौजूद होते है जिसे दानों के लिए वरदान माना गया है। इस फेसवॉश की किमत 175 है, जो कि थोड़ी ज्यादा है।

Lotus-Herbals-Neemwash-Neem-Clove-SDL878114304-1-a9ab7Image Source :https://n4.sdlcdn.com/

एलो वेरा टरमरिक क्लैरिफाइंग फेसवॉश( सलफेट फ्री)-

ये एक बेहतरीन फेसवॉश है जिसमें सलफेट नहीं होता है, इसे पुरुष और महिलाएं दोनों के लिए बनाया गया है। इसके हल्दी और एलोवेरा कण ऑयली त्वचा को खत्म कर दानों को भी दूर कर देते है। इस फेसवॉश के 100 मिलीलिटर बोतल की किमत 160 है।

Aloe-Veda-Turmeric-Clarifying-Face-SDL488999689-1-e7774Image Source :https://n1.sdlcdn.com/

न्यूट्रोजिना डीप क्लीन फोमिंग फेसवॉश-

ये फेसवॉश गाढ़े क्रीम की तरह दिखता है और इसकी जरा सी मात्रा चेहरे को धोने के लिए पर्याप्त होती है। ये प्रोड्क्ट ऑयली ऐक्ने प्रोन त्वचा के लिए खासकर बनाया गया है। इसके छोटे ट्यूब के दाम सिर्फ 80 है।

neutrogenaImage Source :https://jeaninegabrielle.files.wordpress.com/

लोटस हर्बल टी ट्री एंड सिनामन एंटी ऐक्ने ऑयल कंट्रोल फेसवॉश-

ये ऐक्ने और तेली त्वचा पर नियंत्रण रखता और इसकी किमत सिर्फ 125 है। ये नॉर्मल, ऑयली, नाजुक और ऐक्ने जैसी त्वचा के लिए अच्छा रहता है। ये तेल और ऐक्ने जैसी परेशानी से मुक्त कर देता है। इसकी खास बात ये है कि ये नाजुक त्वचा पर भी कारगर है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments