मासिक धर्म जिसे आम भाषा में पीरियड्स कहा जाता है। यह हर महीने महिलाओं में होने वाली एक ऐसा प्राकृतिक प्रकिया है जो करीबन 4-5 दिनों तक चलती है लेकिन इस दौरान देखा गया है की कई महिलाओं के लिये यह दिन काफी दर्द भरे होते हैं। इस दौरान महिलाओं में मूड स्विंग की भी शिकायत देखने को मिलती है। तो वहीं कई महिलाएं पेट में भयंकर दर्द की शिकायत करती दिखती है जिसके चलते कई बार उन्हें दवाइयों या फिर डॉक्टर का सहारा लेना पड़ता है।
महिलाओं को होने वाला ये दर्द इतने भयंकर होते है इसके चलते वह पेनकिलर की गोलियां खाती है जो की स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर डालने का काम करती है। ऐसे में हमारे मुताबिक महिलाओं को किसी घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे ही घरेलू नुस्खे लेकर आए है हरी प्याज और शहद का जिसकी मदद से आप पीरियड्स में होने वाले उन भयंकर दर्द से निजात पा सकती है तो चलिए देर किस बात की जानते हैं इसके सेवन की विधि…
Image Source: blogspot
मासिक धर्म के दर्द के लिए हरी प्याज
हरी प्याज को आपने खाने के साथ सलाद के रूप में तो कई बार खाया होगा। लेकिन क्या आपने सोचा है की आपके सैंडविच, चाट, सलाद के स्वाद को बढाने वाली यह हरी प्याज आपके उन मुश्किल के दिनों के लिए कितनी कारगार है। जी हां, यह पीरियड्स में होने वाले दर्द को दूर करने का काफी कारगार उपाय है। इसमें विटामिन-के भरपूर मात्रा में होता है जो पीरियड्स के समय होने वाली हैवी ब्लीडिंग और दर्द को नेचुरल तरीके से दूर करने में मदद करता है।
Image Source: goorganic
मासिक धर्म के दर्द के लिए हनी
शहद, जिसे गुणो का खजाना कहा जाता है। यह एक ऐसा गाढ़ा मीठा लिक्विड है। जो काफी स्ट्रॉग ऑक्सीकरण एजेंट के रूप में काम करता है। यह बता दें की आपके खून में ऑक्सीजन को जोड़कर, प्रभावी ढंग से इस दर्द को दूर करने का काम करता है। आप शहद का प्रयोग कर पीरियड्स के दौरान अंडे की मुक्ति से परेशान कर रहे, किसी भी तरह के दर्द को दूर करने के लिए कर सकते हैं। लेकिन हमेशा ध्यान रहें कि तेज दर्द होना काफी ज्यादा घातक हो सकता है। इसलिए इस दर्द का इलाज शुरूआती अवस्था में ही करना सही रहता है। यह आपके ब्लडप्रेशर को सिथर कर एक नेचुरल मरहम का काम करता है। यह मासिक धर्म में होने वाले दर्द को कम करने के प्रभावी उपचारों में से एक है।
Image Source: merryjane
हरी प्याज और शहद का जादू
शहद और हरा प्याज महीने के उन मुश्किलों दिनों के लिए इतना फायदेमंद साबित हो सकता है। शायद किसी ने सपने में भी सोचा होगा। आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं की इन दोनों को एक साथ लेने से आपको कितनी राहत मिलेगी । यह पीरियड्स के दर्द को तो कम करता ही है वहीं दूसरी और यह ब्लड के फ्लों को बढ़ाकर यूटरस की मसल्स को काफी आराम देने का काम करता है। वहीं अगर आप इससे अपने पीरियड्स का दर्द कम करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले हरी प्याज के आगे के सफेद हिस्से को कदूदकस करके इसका जूस निकाल लें फिर इस जूस में एक चम्मच शहद को मिक्स कर लें और इसको महीने के उन मुश्किल पांच दिनों में हल्के गुनगुने पानी से दिन में 4-5 बार लें। उम्मीद है की इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
Image Source: paleoforwomen
वैसे बहरहाल हम आपको बता देते हैं की ये सिर्फ मासिक धर्म के दर्द को कम करने के घरेलू नुस्खा है। वहीं अगर आपको इस नुस्खें से किसी तरह का आराम नहीं पड़ता है तो इसके लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।