आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए जब भी कोई आंखों के लिए मेकअप प्रॉडेक्ट लेता है तो उसमें आइशैडो भी एक महत्वपूर्ण चीज होती हैं। आइशैडो एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप अपनी आंखों को एक स्मोकि लुक या फिर एक कलरफुल लुक दे सकती है लेकिन जब हम इन आइशैडो को बार-बार प्रयोग करते है तो वो टूटने लगती हैं। जिसके कारण ये बहुत ही जल्दी खराब हो जाते है लेकिन जब भी आइशैडो टूटने लगते है तो अक्सर कई लोग उन्हें इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं। मगर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बनते जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने खराब आइशैडो को सही कर सकते हैं।
आइशैडो को सही करने के लिए प्रयोग की जाने वाली सामग्रियां
- रब्बिंग अल्कोहल
- एक स्प्रे की बोतल
- एक 50 पैसे या 1 रुपया का सिक्का, अपने आइशैडो के आकार के अनुसार ही प्रयोग करें।
- एक टिशु या एक कपड़ा
आइशैडो को सही करने का तरीका
1. सबसे पहले अपने आइशैडो के टूटे हुए टुकड़ो को एक साथ रखें। अगर आपका आइशैडो बड़े-बड़े टुकडो में टूट गया है तो सबसे पहले उन सभी टुकडों को किसी पेंसिल या चिमटी की मदद से पीस कर उनका पाउडर बना लें। इसके बाद इस पीसे हुए पाउडर को एक साथ कर लें।
2. अब एक रब्बिंग एल्कोहल को एक स्प्रे बोतल में डाल दें। इसके बाद उसे अपने आइशैडो पर स्प्रे करे। स्प्रे करने से आपका आइशैडो गीला हो जाएगा लेकिन स्प्रे करते समय इस बात का ध्यान रखें की आप आइशैडो पर जरुरत से ज्यादा स्प्रे ना कर दें। केवल इतना ही स्प्रे करें जितना की आइशैडो का पाउडर अवशोषित कर सके।
3. इसके बाद अपने आइशैडो के आकार के सिक्के की मदद से अपने आइशैडो को कवर करें और उसे किसी कपड़े या फिर किसी टिशु पेपर की मदद से कवर कर लें।
4. अब इस सिक्के को दबाएं जिससे की आपका आइशैडो एक आकार ले लेगा। जिससे आपकी आइशैडो पाउडर के रुप में नही रहेगा।
5. आइशैडो को 30 सेकंड के लिए दबाए रखें। इसके बाद धीरे से सिक्के को हटा लें और फिर आइशैडो को सूखने के लिए रख दें वैसे आप चाहे तो उसे रेफ्रिजीरेटर में भी रख कर सूखा सकती हैं। जब आपका आइशैडो सूख जाए तो एक ब्रश की मदद से किनारों को अच्छी तरह से साफ कर लें।
6. बस अब आपका आइशैडो पहले की तरह बन जाएगा।