हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती हैं और इसी कारण उसे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन जिस समस्या के कारण हर लड़की परेशान रहती है वो है मुंहासे। यह एक ऐसी समस्या है जिसका जल्दी से इलाज नहीं हो पाता है। लेकिन क्या आप यह जानती है कि हमारी त्वचा पर मुंहासे होने का मुख्य कारण क्या हैं दरअसल हमारी त्वचा पर कुछ सूक्ष्म रोम छिद्र होते है जो मौजूद तेल ग्रंथियों के निकलने के कारण बंद हो जाते है जिसके कारण हमारी त्वचा पर मुंहासे होने लगते हैं। कोई भी यह नहीं चाहता है कि उसके चेहरे पर मुंहासे हो और इस समस्या से बचने के लिए अक्सर लड़किया कई तरह के तरीको का प्रयोग करती हैं लेकिन जब यह तरीके भी काम नहीं आते हैं तो मेकअप भी एक ऐसा रास्ता है जिसकी मदद से आप इन मुंहासों को छुपा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप इस मुंहासों को छुपा सकती हैं।
Image Source: com
1. साफ ब्रश का प्रयोग करें
मेकअप करते समय सबसे ज्यादा प्रयोग हम ब्रश का ही करते हैं तथा अगर आप किसी ब्रश को एक बार इस्तेमाल कर के बिना उसे साफ करें दोबारा प्रयोग करती हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता हैं। एक गंदे ब्रश में कई सारे गंदे बैक्टीरीया होते है जो आपकी त्वचा के संपर्क में आ कर उसे प्रभावित करते है जिसके कारण आपकी त्वचा पर मुंहासे होने लगते हैं तो अच्छा होगा की आप जब भी मेकअप करने के लिए ब्रश का प्रयोग करे तो सबसे पहले उसे अच्छी तरह से साफ जरुर कर लें।
Image Source: ravishly
2. प्रॉडक्ट की अच्छे से जांच कर लें
मेकअप के लिए आप जो भी प्रॉडक्ट इस्तेमाल करे एक बार उन्हें बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री की जांच जरुर कर लें। क्योकि कई मेकअप प्रॉडक्ट को बनाने में कुछ ऐसे रसायनिक पदार्थो का प्रयोग होता है जो की आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं जिसके कारण आपको मुहासों की समस्या का सामना करना पड़ता हैं। आप जब भी अपने लिए मेकअप प्रॉडक्ट खरीदे तो इस बात का ध्यान रखे की वो ऑयल फ्री ही हो इतना ही नहीं कभी भी कोकोनट बटर, लानोलिन ऑयल, ल्यूरिक एसिड आदि सामग्री युक्त प्रॉडक्ट ना खरीदें क्योकि इन से भी आपकी त्वचा पर मुंहासे हो सकते हैं।
Image Source: europapress
3. हल्के मेकअप का प्रयोग करें
आप जब भी मेकअप करें तो इस बात का ध्यान रखे की वो ज्यादा गहरा ना हों क्योकि ज्यादा गहरे मेकअप के कारण भी आपके चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं। गहरा मेकअप करने से हमारी त्वचा पर मौजूद पॉर्स बन्द हो जाते हैं जिसके कारण हमारे चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं। तो अच्छा होगी की आप हल्का ही मेकअप करें। साथ ही जितना हो सके कम मेकअप प्रॉडक्ट का ही प्रयोग करें। जरुरत से ज्यादा मेकअप हमेशा ही हानिकारक होता हैं।
Image Source: resveralife
4. मैट प्रॉडक्ट का प्रयोग करें
मैट प्रॉडक्ट ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं, जो आपकी त्वचा को मुंहासों से बचाने में मदद कर सकते हैं। मैट प्रॉडक्ट की मदद से आप अपने चेहरे के दाग-धब्बों को छुपा सकती हैं। जबकि हार्ड प्रॉडक्ट से चेहरे के दाग-धब्बे ज्यादा दिखने लगते हैं। तो अच्छा होगा की आप मैट प्रॉडक्ट को ही अपने मेकअप में शामिल करें। इतना ही नहीं जितना हो सके कंसीलर भी मैट के रुप में ही लें।
Image Source: gezondheidsnet
5. प्राइमर का प्रयोग करें
प्राइमर की मदद से भी आप मुंहासो को छुपा सकती हैं। लेकिन प्राइमर को खरीदते समय भी इस बात का ध्यान रखे की वो ऑयल फ्री हो। ऑयल फ्री प्राइमर की मदद से आप अपने चेहरे पर मेकअप को एक लंबे समय तक बनाए रख सकती है। प्राइमर की मदद से आप अपने चेहरे की रेडनेस और दाग-धब्बों को भी छुपा सकती हैं।
Image Source: wixstatic
6. सोते समय मेकअप जरुर हटा लें
मुहांसे होने का एक कारण चेहरे पर ज्यादा देर तक मेकअप का रहना भी होता है। इतना ही नहीं आप जब भी रात को सोने की तैयारी करे तो उससे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ जरुर कर लें ताकि आपके चेहरे से हर तरह की गंदगी साफ हो जाए। इतनी ही नहीं जितना हो सके पानी भी पीते रहे इससे भी आपके चेहरे पर किसी भी तरह के मुंहासे नही होगें।